3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ने फायर किया और जल्द ही साइन कर लिया

WWE के दिग्गज और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एडी गुरेरो
WWE के दिग्गज और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एडी गुरेरो

WWE रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी है। WWE के पास काफी बड़ा रोस्टर है और इस वजह से उनके लिए हर एक स्टार पर ध्यान दे पाना काफी मुश्किल होता है। कंपनी में अक्सर सुपरस्टार्स जोश में आकर गलत चीज़ें कर देते हैं जिसकी वजह से उन्हें फायर कर दिया जाता है।

इसके बाद उस सुपरस्टार का WWE करियर खत्म हो जाता है। खैर, WWE में कई सारे सुपरस्टार्स फायर हुए हैं और बाद में सालों बाद उन्होंने वापसी भी की। सुपरस्टार की वापसी होने से WWE को भी बड़ा फायदा होता है। WWE में ऐसा कई बार हुआ है जब कंपनी ने सुपरस्टार्स को फायर किया और बाद में उन्होंने वापसी की।

ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ मैच में जॉन सीना को जबरदस्त बू मिली

इस दौरान कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें WWE ने कंपनी से जरूर निकाला लेकिन कुछ ही समय में उन सुपरस्टार्स को फिर अपने साथ जोड़ लिया। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें WWE ने फायर किया और जल्द ही फिर साइन कर लिया।

3 - WWE दिग्गज एडी गुरेरो

एडी गुरेरो को 2001 में WWE से निकाल दिया था क्योंकि उन्हें पुलिस द्वारा दौरान गिरफ्तार किया गया था। WWE अपनी छवि खराब नहीं करना चाहता था और इस वजह से उन्होंने ये बड़ा निर्णय लिया।

एडी ने कुछ महीनों बाद अप्रैल 2002 में RVD पर हमला करके शानदार वापसी की। इसके बाद उनका करियर बढ़िया तरह से आगे बढ़ा क्योंकि फिर वो ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीतने में भी सफल रहे। आज भी हर एक फैन इस शानदार सुपरस्टार को याद करता है।

ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी को लेकर अपडेट, रैंडी ऑर्टन को लेकर बड़ी खबर

2- WWE के पूर्व कमेंटेटर जिम रॉस

जिम रॉस को बेल्स प्लाज़ी हो गया था और इस वजह से उन्हें 1994 में WWE से बाहर कर दिया था। इस वजह से विंस मैकमैहन ने उनकी जगह कमेंट्री टीम का हिस्सा बनने का निर्णय लिया। वो काफी अच्छा काम कर रहे थे लेकिन स्टेरॉइड्स के विवाद की वजह से उन्हें कमेंट्री टीम छोड़नी पड़ी। इसके तुरंत बाद जिम रॉस को फिर साइन किया गया और उन्होंने रॉ पर कमेंटेटर के रूप में वापसी की।

1- WWE दिग्गज मैट हार्डी

मैट हार्डी को WWE ने अप्रैल 2005 में फायर कर दिया था क्योंकि वो काम नहीं कर रहे थे। इसके बाद मैट हार्डी ने इसका काफी विरोध किया और उन्हें फैंस का बड़ा समर्थन मिला।

इस वजह से मैट हार्डी को कुछ महीनों बाद WWE द्वारा फिर साइन किया गया और वो लव ट्राइएंगल स्टोरीलाइन का हिस्सा बने जिसे ऐज ने जीता। मैट हार्डी का WWE से आना-जाना लगा रहा है।

ये भी पढ़ें:- WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के बारे में 3 बैकस्टेज बातें जो शायद आप नहीं जानते होंगे

Quick Links

App download animated image Get the free App now