रोमन रेंस के जाने के बाद 4 बड़ी चीजें जो WWE को जरूर करनी चाहिए

As the Big Dog has made his heartbreaking exit, WWE now has to make some quick changes to make their product stay relevant

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस घातक बीमारी ल्यूकीमिया (एक तरह का ब्लड कैंसर) के चलते कंपनी से कुछ समय के लिए बाहर चले गए हैं। उनके कंपनी से जाने का जितना दुख फैंस को है उससे कहीं ज्यादा लॉकर रूप में बाकी सुपरस्टार्स को है। निश्चित रूप से रोमन रेंस कंपनी के बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनके जाने से कंपनी पर जरूर असर पड़ेगा।

एक फैन के नाते हम उम्मीद करते हैं कि रोमन रेंस जल्द ही रिंग में वापसी करें। रोमन रेंस के जाने के बाद मंडे नाइट रॉ में कई सारी चीजें बदल गई हैं। क्राउज ज्वैल इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में जगह खाली हो गई है।

इसके अलावा रोस्टर पर उनके ना रहने से रॉ के दूसरे सुपरस्टार्स पर जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी। WWE को रोमन रेंस के जाने के बाद कई ऐसी चीजें करने की जरूरत जिससे फैंस को रोमन रेंस की कमी ना खले साथ ही आने वाले रॉ के एपिसोड भी शानदार रहें।

इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 4 चीजों की जिन्हें WWE को रोमन रेंस के जाने के बाद जरूर करनी चाहिए।

#नया यूनिवर्सल चैंपियन

Due to Roman's announcement, WWE now needs to find a new Champ who can match the likes of Roman Reigns

WWE के सऊदी में होने वाले इवेंट क्राउन ज्वैल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मुकाबला होना था लेकिन रोमन रेंस के कंपनी से जाने के बाद अब इस मुकाबले में केवल ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर ही बचे हैं। WWE को चाहिए कि वह एक नए सुपरस्टार को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनाए जोकि रोमन रेंस की कमी को पूरा सके।

हमारे ख्याल से यहां पर ब्रॉन स्ट्रोमैन से बेहतर कोई दूसरा सुपरस्टार इस टाइटल का हकदार नहीं है। ब्रॉक लैसनर के भविष्य में UFC में जाने की खबरों के बीच WWE को नए चैंपियन की तलाश होगी। ऐसे में स्ट्रोमैन इसके प्रबल दावेदार हैं।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज और ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

#रोमन रेंस बनाम ड्रू मैकइंटायर/ द रॉक की फिउड को रोक कर रखना

Witnessing both Roman vs McIntyre and Roman vs The Rock would be a feast for any true WWE fan

ड्रू मैकइंटायर ने जब से WWE में दोबारा वापसी की है उसके बाद से वह काफी शानदार नज़र आ रहे हैं। जिस तरह से उन्हें लगातार पुश मिल रहा है उससे जल्द ही WWE में टॉप सुपरस्टार बन जाएंगे। हालांकि ड्रू मैकइंटायर को जल्द ही बिग पुश मिलने की अफवाहे चल रही थी।

रिपोर्ट्स के मुताबकि यह कहा जा रहा है था जल्द ही ड्रू मैकइंटायर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस से मुकाबला कर सकते हैं। इसके अलावा WWE में द रॉ की वापसी और रोमन रेंस के साथ रैसलमेनिया 35 में उनके मुकाबले की अफवाहे सामने आ रही हैं।

हालांकि इस बीच रोमन रेंस के WWE से बाहर जाने के बाद इन मुकाबले के जल्द होने की संभावना खत्म हो गई है। हमारे ख्याल से WWE को इन दोनों मुकाबलों को आगे के लिए रोक कर रखना चाहिए ताकि रोमन रेंस की वापसी के समय ये मुकाबले हो सके।

#यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला कराया जाए

McIntyre and Dolph Ziggler have already lost their Raw Tag Team Championships to Dean Ambrose and Seth Rollins

वर्तमान में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर कंपनी के टॉप गाय के रूप में नज़र आ रहे हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में काफी शानदार हैं। इसके अलावा माइक कौशल में दोनों सुपरस्टार्स किसी से पीछे नहीं हैं। इस हफ्ते की रॉ में ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर ने टैग टीम चैंपियनशिप गंवा दी है जिसके बाद ड्रू मैकइंटायर के ज़िगलर से अगर होने की संभावना बढ़ गई है।

वहीं दूसरी ओर क्राउन ज्वैल इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन के यूनिवर्सल चैंपियन बनने की संभावना दिख रही है। हमारे ख्याल से अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन यूनिवर्सल टाइटल जीतते हैं तो वह ड्रू मैकइंटायर के साथ फिउड के लिए नज़र आ सकते हैं। वैसे भी इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में WWE ने स्ट्रोमैन और मैकइंटायर के बीच फिउड के बीज बो दिए हैं।

हमारे ख्याल से WWE को चाहिए वह ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ड्रू मैकइंटायर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला बुक करें ताकि इससे मैकइंटायर को टॉप पर आने का मौका मिल सके।

#एक नया स्टार बनाने की जरूरत

Be seeing the situation WWE is currently in, it's better for them to start searching for a new star

इसमें कोई शक नहीं है कि रोमन रेंस कंपनी के सबसे सुपरस्टार हैं। रोमन रेंस पिछले चार रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं। रैसलमेनिया के मेन इवेंट का लगातार 4 बार हिस्सा बनने के बाद वह कंपनी के टॉप सुपरस्टार बन गए थे। लेकिन उनकी बीमारी के कारण अब WWE के इस समय एक बड़े स्टार की जरूरत है।

कंपनी में इस समय डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस, ड्रू मैकइंटायर, ब्रॉन स्ट्रोमैन, एजे स्टाइल्स, फिन बैलर और डेनियल ब्रायन जैसे सुपरस्टार्स मौजूद है जिन्हें WWE रोमन रेंस की जगह लंबे समय तक रख सकता है।

WWE को चाहिए कि वह नए स्टार को आगे लाए जिससे फैंस को रोमन रेंस की कमी न खले। हमारे ख्याल से WWE इसपर जरूर विचार करेगा। वहीं एक फैन होने के नाते हम उम्मीद करते हैं कि रोमन रेंस जल्द ही वापसी करेंगे।

लेखक: केविन कूपर, अनुवादक: अंकित कुमार

WWE की ब्रेकिंग न्यूज और ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

App download animated image Get the free App now