WWE के 4 सुपरस्टार्स जिनके पास Crown Jewel में इतिहास रचने का मौका होगा

WWE Crown Jewel में कई सुपरस्टार्स इतिहास रच सकते हैं
WWE Crown Jewel में कई सुपरस्टार्स इतिहास रच सकते हैं

WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) पीपीवी एक बार फिर सऊदी अरब समेत दुनिया भर के फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। मैच कार्ड में रोमन रेंस (Roman Reigns), बैकी लिंच (Becky Lynch), RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) और बिग ई (Big e) अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड करने की कोशिश करेंगे।

इस बीच गोल्डबर्ग vs बॉबी लैश्ले नो होल्ड्स बार्ड मैच और सैथ रॉलिंस vs ऐज Hell in a Cell मैच भी फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र होगा। वहीं 'किंग ऑफ द रिंग' और 'क्वींस क्राउन' टूर्नामेंट के फाइनल मैच भी इस पीपीवी को यादगार बना रहे होंगे।

कार्ड में 10 मुकाबले शामिल हैं, जिनमें सुपरस्टार्स के पास कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करने का सुनहरा अवसर होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 4 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताएंगे, जो WWE Crown Jewel 2021 में इतिहास रच सकते हैं।

WWE Crown Jewel पीपीवी में ब्रॉक लैसनर की विनिंग स्ट्रीक जारी रह सकती है

WWE Crown Jewel पीपीवी की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। उससे कुछ हफ्ते पहले ही ल्यूकीमिया के कारण रोमन रेंस ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को त्याग दिया था। यानी अब WWE को एक नए यूनिवर्सल चैंपियन की जरूरत थी, इसलिए Crown Jewel के पहले संस्करण के लिए ब्रॉक लैसनर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच को बुक किया गया, जिसमें लैसनर जीत दर्ज कर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने।

वहीं Crown Jewel 2019 के समय लैसनर WWE चैंपियन हुआ करते थे। उस समय द बीस्ट की दुश्मनी रे मिस्टीरियो से चल रही थी, जिन्होंने सऊदी अरब में होने वाले इवेंट से पूर्व पूर्व UFC हैवीवेट वर्ल्ड चैंपियन केन वैलासकेज़ का अपने कज़िन के रूप में WWE डेब्यू करवाया।

लैसनर ने वैलासकेज़ को 2 मिनट से भी कम समय में हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया। इस बार वो रोमन रेंस को यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे, जिसमें जीत दर्ज कर वो ना केवल नए चैंपियन बन जाएंगे बल्कि Crown Jewel पीपीवी में अपनी विनिंग स्ट्रीक को भी जारी रख पाएंगे।

बिग ई पहली बार किसी पीपीवी में WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे

पिछले साल ड्राफ्ट के बाद बिग ई को सिंगल्स पुश देने के लिए द न्यू डे से अलग कर दिया गया था। 2021 वाकई में उनके लिए शानदार साबित हुआ है। इस दौरान वो WWE आईसी चैंपियन, Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट विनर और आगे चलकर ब्रीफ़केस को कैशइन कर नए WWE चैंपियन भी बने।

अब Crown Jewel 2021 पीपीवी में उन्हें ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव करना है। ये ऐसा पहला मौका भी होगा जब बिग ई किसी पीपीवी में WWE चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करने रिंग में उतरेंगे और उनके टाइटल डिफेंस के सफल रहने की संभावनाएं काफी अधिक हैं।

गोल्डबर्ग को लगातार 2 मैचों में हराने वाले सुपरस्टार बन सकते हैं बॉबी लैश्ले

गोल्डबर्ग ने साल 2016 में WWE में वापसी से पूर्व 2003-2004 के समय में विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में काम किया था। यहां उन्हें अधिकतर मुकाबलों में जीत मिलती आई है, इसलिए आज तक WWE में ऐसा कोई सुपरस्टार नहीं रहा जो गोल्डबर्ग को लगातार 2 मैचों में हरा पाया हो।

बॉबी लैश्ले के पास अब इस ऐतिहासिक उपलब्धि को अपने नाम करने का मौका है। इससे पहले लैश्ले ने SummerSlam 2021 में WWE हॉल ऑफ फेमर को मात दी थी और अब Crown Jewel पीपीवी में दोनों के बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच होने वाला है। जिसमें जीत दर्ज कर लैश्ले WWE इतिहास के अकेले ऐसे सुपरस्टार बन जाएंगे जिन्होंने गोल्डबर्ग को लगातार 2 मैचों में मात दी हो।

Crown Jewel में जीत के बाद रोमन रेंस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे

रोमन रेंस Payback 2020 पीपीवी में नए WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे और अभी तक चैंपियनशिप बेल्ट उन्हीं के पास है। वो चैंपियन रहते 400 दिनों के आंकड़े को पार कर चुके हैं और सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहने के मामले में एजे स्टाइल्स और जॉन सीना जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ चुके हैं।

अब उनका अगला टारगेट सीएम पंक का 434 दिनों तक चैंपियन बने रहने का रिकॉर्ड है। मगर इस रिकॉर्ड को ट्राइबल चीफ तभी तोड़ पाएंगे, जब वो Crown Jewel 2021 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करें। उससे अगले पीपीवी Survivor Series है, जिसमें चैंपियनशिप बेल्ट दांव पर नहीं लगी होती, इसलिए लैसनर के खिलाफ जीत से उनका सीएम पंक से आगे निकलना तय हो जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now