5 बड़ी गलतियां जो WWE को रोड टू WrestleMania 37 के दौरान करने से बचना चाहिए 

द फीन्ड
द फीन्ड

WWE के अगले पीपीवी 2021 रॉयल रम्बल (Royal Rumble) के आयोजन में एक महीने से भी कम समय रह गया है और इस पीपीवी के समाप्त होने के साथ ही रोड टू रेसलमेनिया 37 (WreslteMania 37) की शुरुआत हो जाएगी। अब जबकि, रोड टू WrestleMania के दौरान WWE के दर्शकों में भारी इजाफा देखने को मिलती है लेकिन इसके साथ ही, इस दौरान कंपनी को अपने दर्शकों को खोने का डर भी बना हुआ रहता है।

ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों फिन बैलर को WWE NXT में डीमन किंग को वापस लाना चाहिए और 2 कारण क्यों वापस नही लाना चाहिए

WWE अपने अगले पीपीवी Royal Rumble के लिए ठीक-ठाक बिल्ड-अप कर चुकी है लेकिन उन्हें अभी भी काफी कुछ करना अभी बाकी है। सिर्फ Royal Rumble पीपीवी ही नहीं बल्कि कंपनी को रोड टू WreslteMania 37 के दौरान भी काफी सावधानी से काम करना होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को रोड टू WrestleMania 37 के दौरान करने से बचना चाहिए।

5- WWE का WrestleMania 37 में नए टैलेंट्स को मौका न देना

एंड्राडे 
एंड्राडे

WrestleMania सीजन के दौरान WWE के पास नए टैलेंट्स को स्थापित करने का मौका होता है और WWE को यह सुनहरा मौका किसी भी हाल में हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। इस बात में कोई शक नहीं है कि कुछ फैंस रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, द फीन्ड जैसे सुपरस्टार्स को टॉप कार्ड में देखना चाहते हैं लेकिन इस साल कंपनी को नए टैलेंट्स को मौका देना चाहिए। आपको याद दिला दें, ड्रू मैकइंटायर पिछले साल Royal Rumble जीतने के बाद WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।

ये भी पढ़ें: 5 संकेत जो बताते हैं कि WWE SmackDown में सीक्रेट अथॉरिटी फिगर मौजूद है

WrestleMania में जीत के बाद ही मैकइंटायर के करियर में नया मोड़ आया और वर्तमान समय में वह WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। यही कारण है कि WWE को इस साल एक और नए टैलेंट को लाइमलाइट में आने का मौका देना चाहिए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- WWE का हील सुपरस्टार को 2021 Royal Rumble मैच का विजेता बनाना

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

यह बात तो पक्की है WrestleMania सीजन के दौरान WWE देखने वाले दर्शकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने वाली है। हालांकि, अगर इस साल Royal Rumble मैच का विजेता कोई हील सुपरस्टार बनता है तो दर्शकों की संख्या घट भी सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी भी सुपरस्टार को Royal Rumble मैच का विजेता बनते हुए देखना फैंस के लिए काफी भावुक पल होता है और पिछले साल मैकइंटायर के यह मैच जीतने पर उनके साथ-साथ फैंस भी भावुक हो गए थे।

हालांकि, किसी हील सुपरस्टार के Royal Rumble मैच जीतने पर फैंस को उतनी ख़ुशी नहीं होती है इसलिए WWE को किसी हील सुपरस्टार को 2021 Royal Rumble मैच का विजेता बनाने से बचना चाहिए।

3- रोमन रेंस को WrestleMania 37 के मेन इवेंट में शामिल न करना

जे उसो, पॉल हेमन और रोमन रेंस
जे उसो, पॉल हेमन और रोमन रेंस

हील सुपरस्टार के रूप में वापसी के बाद से ही रोमन रेंस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और वह WrestleMania 37 के मेन इवेंट में जगह बनाना डिजर्व करते हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि शायद इस साल रोमन को मेन इवेंट का हिस्सा नहीं बनाया जायेगा।

WWE को यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को इस साल WrestleMania मेन इवेंट का हिस्सा जरुर बनाना चाहिए क्योंकि इस वक़्त कंपनी में उनसे बड़ा कोई दूसरा सुपरस्टार मौजूद नहीं है और फैंस भी उन्हें मेन इवेंट में देखना चाहते हैं।

2- WWE लैजेंड द अंडरटेकर की WrestleMania 37 में वापसी

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

WWE के दिग्गज सुपरस्टार द अंडरटेकर ने Survivor Series 2020 के दौरान अपने ऐतिहासिक करियर का अंत कर दिया था, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि WWE WrestleMania 37 में डैडमैन की एक बार फिर वापसी करा सकती है। फिनोम के बिना WrestleMania की कल्पना करना भी मुश्किल है लेकिन अब जबकि, वह रिटायर हो चुके हैं, इसलिए उनकी वापसी कराने के बजाए कंपनी को युवा स्टार्स को बिल्ड करने पर ध्यान देना चाहिए।

1- WreslteMania 37 में द फीन्ड को टाइटल पिक्चर का हिस्सा न बनाना

द फीन्ड
द फीन्ड

यह बात किसी से नहीं छुपी है कि फैंस WWE WrestleMania 37 में द फीन्ड को टाइटल पिक्चर में देखना चाहते हैं। हालांकि, इस वक़्त फीन्ड के टाइटल पिक्चर में एंट्री करने की संभावना दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही और वह TLC 2020 के बाद से ही टेलीविज़न पर दिखाई नहीं दिए हैं। द फीन्ड जैसे सुपरनैचुरल कैरेक्टर को WrestleMania 37 में टाइटल पिक्चर का हिस्सा न बनाना काफी बड़ी भूल होगी और यह देखना रोचक होगा कि WWE ने WrestleMania 37 में द फीन्ड के लिए क्या प्लान बना रखा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now