3 कारण क्यों फिन बैलर को WWE NXT में डीमन किंग को वापस लाना चाहिए और 2 कारण क्यों वापस नही लाना चाहिए 

फिन बैलर
फिन बैलर

WWE सुपरस्टार फिन बैलर (Finn Balor) ने NXT में पहले रन और मेन रोस्टर में डीमन किंग रूप में काफी बार दिखाई दिए थे। आपको बता दें, फिन अपने डीमन किंग रूप को तभी सामने लेकर आते थे जब उन्हें किसी फ्यूड को खत्म करना होता था या फिर जब वह किसी बड़े मैच में उतरने वाले होते थे। कुछ साल पहले वह ब्रे वायट (Bray Wyatt) के खिलाफ मैच में डीमन किंग के रूप में उतरने वाले थे, हालांकि, उनके तबीयत खराब हो जाने की वजह से यह चीज नही देखने को मिल पाई।

ये भी पढ़ें: 5 संकेत जो बताते हैं कि WWE SmackDown में सीक्रेट अथॉरिटी फिगर मौजूद है

इसके बाद जब ब्रे वायट ने द फीन्ड के रूप में डेब्यू करते हुए फिन बैलर के रूप में डेब्यू किया तो ऐसा लगा कि WWE में द फीन्ड vs डीमन किंग का मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि, द फीन्ड के खिलाफ मैच लड़ने के बाद NXT में चले गए। बैलर को NXT का हिस्सा बने काफी लंबा समय बीत चुका है लेकिन इस दौरान बैलर एक बार फिर डीमन किंग के किरदार में नही दिखे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि फिन बैलर को डीमन किंग कैरेक्टर को वापस लाना चाहिए और 2 कारण क्यों वापस नही लाना चाहिए।

3- वापसी होनी चाहिए: WWE फैंस का NXT देखने का मजा दुगना हो जाएगा

डीमन किंग
डीमन किंग

इस वक्त WWE NXT में शिया ली & बोआ और कैरियन क्रॉस & स्कार्लेट प्रीच के रूप में कुछ सुपरनैचुरल कैरेक्टर मौजूद हैं इसलिए फिन बैलर भी जल्द ही डीमन किंग कैरेक्टर को वापस लेकर आ सकते हैं। हालांकि, बैलर NXT में वापसी के बाद से ही एक गंभीर गिमिक दिखे हैं इसलिए संभावना है कि इस बार डीमन किंग भी नए अंदाज में वापसी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें उनके रिटायर होने तक पुश मिलता रहेगा

अगर फिन बैलर, डीमन किंग के रूप में वापसी करते हैं तो यह बात तो पक्की है कि दर्शकों का NXT देखने का मजा दुगना हो जाएगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

2- वापसी नही होनी चाहिए: इस स्पेशल गिमिक को बड़े मौकों पर इस्तेमाल करना चाहिए

फिन बैलर
फिन बैलर

WWE NXT चैंपियन फिन बैलर का डीमन किंग गिमिक ब्रे वायट के द फीन्ड गिमिक से काफी मेल खाता है। हालांकि, ब्रे वायट अकसर ही द फीन्ड के रूप में दिखाई देते हैं लेकिन बैलर को अपने डीमन किंग किरदार का सोच-समझकर इस्तेमाल करना चाहिए।

फिन बैलर का डीमन किंग गिमिक काफी स्पेशल गिमिक है और अगर वे इस गिमिक का इस्तेमाल साल भर में केवल एक या दो बार इस्तेमाल करेंगे तो फैंस के बैलर के सुपरनैचुरल कैरेक्टर में दिलचस्पी बनी रहेगी। वहीं, डीमन किंग किरदार का अकसर इस्तेमाल करने से इस कैरेक्टर का महत्व खत्म हो जाएगा।

2- वापसी होनी चाहिए: फिन बैलर को WWE में डीमन किंग के रूप में दिखे लंबा समय बीत चुका है

डीमन किंग
डीमन किंग

फिन बैलर आखिरी बार डीमन किंग के किरदार में WWE सुपर शोडाउन 2019 में दिखे थे जहां वह एंड्राडे को हराकर नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने थे। देखा जाए तो बैलर को डीमन किंग के किरदार में नजर आए लंबा समय बीत चुका है और फैंस भी बेसब्री से उनके डरावने रूप में आने का इंतजार कर रहे हैं।

अब जबकि, बैलर को डीमन किंग के रूप में दिखे लंबा वक्त बीत चुका है इसलिए कुछ समय के लिए बैलर को डीमन किंग कैरेक्टर में वापसी करनी चाहिए।

1- वापसी नही होनी चाहिए: WWE NXT में फिन बैलर के सीरियस गिमिक के साथ डीमन किंग कैरेक्टर फिट नही बैठेगा

फिन बैलर
फिन बैलर

फिन बैैैैलर WWE के मेन रोस्टर मेें बेबीफेस का किरदार निभा रहे थे, हालांकि, द फीन्ड के खिलाफ समरस्लैम में मैच हारने केे बाद बैैैलर मेें काफी बदलाव देखने को मिला और इसके बाद उन्होंने NXT में वापसी करते हुए एक गंभीर गिमिक अपना लिया।

बैलर अपने इस नए गिमिक में पहले से कई ज्यादा सक्षम हो गए हैं और अब वह अपने दम पर कुछ भी हासिल कर सकते हैं। यही कारण है कि बैैैैलर को डीमन किंग किरदार को वापस लेकर नही आना चाहिए।

1- वापसी होनी चाहिए: मैच की वैल्यू बढ़ जाएगी

फिन बैलर
फिन बैलर

WWE NXT में मौजूद ज्यादा सुपरस्टार्स से लड़ने के लिए फिन बैलर को डीमन किंग रूप लेने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन कैरियन क्रॉस को हराने में उन्हें ज्यादा मेहनत लगेगी। आपको बता दें, कैरियन क्रॉस, बैलर से साइज में काफी बड़े और उनसे काफी ताकतवर भी है।

इसलिए अगर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होता है तो फिन बैलर अपने डीमन किंग रूप को वापस लेकर आ सकते हैं और डीमन किंग की वापसी से इस मैच का महत्व बढ़ जाएगा।

Quick Links