WWE में 5 ऐसे मौके जब ब्रॉक लैसनर ने कुछ सेकेंड्स में जीता मैच

Ankit
ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर के नाम को किसी पहचान की जरुरत नहीं है। ब्रॉक लैसनर ने अपनी ताकत से काफी सारे रेसलर्स को ढेर किया है। ब्रॉक लैसनर वो रेसलर हैं जिन्होंने अडंरटेकर की रेसलमेनिया की स्ट्रीक तोड़ी थी। ब्रॉक लैसनर के पास भले ही एक फिनिशिंग मूव हो लेकिन वो सभी पर हावी है।

ये भी पढ़ें-WWE में 1 से ज्यादा बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को किन किन सुपरस्टार्स ने जीता है?

ब्रॉक लैसनर ने WWE को काफी सारे यादगार मुकाबले दिए हैं, एक बार तो लैसनर ने बिग शो को टॉप रोप से सुपरलेक्स दिया था जिसके कारण रिंग ही टूट गई थी। लैसनर ने WWE में कुछ छोटे मैच भी लड़े हैं जो उन्होंने कुछ सेकेंड्स में जीते हैं। चलिए नजर डाल लेते हैं लैसनर के छोटे मुकाबलों पर-

रिकोशे- 90 सेकेंड्स

youtube-cover

सुपर शोडाउन 2020 में ब्रॉक लैसनर ने रिकोशे को 90 सेकेंड्स में ढेर कर अपनी ताकत का नमूमा पेश किया। रिकोशे इस मैच में कुछ भी नहीं कर पाए थे। लैसनर ने मैच के दौरान तीन सुपलेक्स और एक F5 लगाया था। इस मैच से पहले काफी फैंस का मानना था कि रिकोशे लैसनर के आगे कुछ नहीं कर पाएंगे और वैसा ही साबित हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

पॉल लंडन- 60 सेकेंड्स

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

पॉल लंडन WWE के पूर्व सुपरस्टार हैं जिन्होंने ब्रायन कैनड्रीक के साथ टीम बनाकर 3 बार टैग टीम चैंपियनशिप को जीता है। हालांकि पॉल लंडन का करियर ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। डेब्यू के बाद ही उन्हें ब्रॉक लैसनर के सामने भेज दिया गया था। इस मैच में लैसनर ने पॉल की बहुत बुरी हालत की थी। लैसनर ने तगड़ा पवारबॉम्ब और एफ5 लगाकर 60 सेकेंड्स में जीत दर्ज की थी।

शैनन मूरे -45 सेकेंड्स

youtube-cover

ये मुकाबला साल 2003 में हुआ था जिसको आसानी से लैसनर ने 45 सेकेंड्स में जीत लिया था। स्मैकडाउन के एपिसोड में मैट हार्डी से लैसनर का मैच होने वाला था लेकिन वो चोटिल थे। इसी कारण से उन्होंने शैनन मूरे को रिंग में लैसनर के सामने भेज दिया।

बता दें कि उस दौरान मैट हार्डी के साथ शेनन मूरे आया करते थे क्योंकि दोनों हार्डी बॉयज को अलग कर दिया गया था। स्मैकडाउन में हुए इस मैच में पहले ब्रॉक ने बेली टू बेली मारकर शैनन को रिंग के बाहर फेंका उसके बाद F5 लगाकर जीत दर्ज की। मैच के बाद मैट हार्डी को भी लैसनर ने F5 दिया था।

सैथ रॉलिंस- 17 सेकेंड्स

एक्सट्रीन रूल्स
एक्सट्रीन रूल्स

एक्सट्रीम रूल्स 2019 में सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच ने बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस के खिलाफ जीत दर्ज की थी। जिसके बाद ब्रॉक लैसनर रिंग में आए और मनी इन द बैंक को कैश इन किया था। लैसनर ने रॉलिंस को एक एफ5 मारा था और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था। लैसनर के लिए ये एक तरह का बदला था क्योंकि रेसलमेलिया 31 में रॉलिंस ने कैश इन करके लैसनर और रोमन रेंस को हराया था।

कोफी किंगस्टन- 7 सेकेंड्स

youtube-cover

4 अक्टूबर 2019 को स्मैकडाउन ने फॉक्स नेटवर्क पर डेब्यू किया था। इस शो के लिए उस वक्त के चैंपियन कोफी किंग्सटन का मैच ब्रॉक लैसनर के खिलाफ बुक किया था। मैच में जैसे ही बेल बजी तभी लैसनर ने किंग्सटन को एक एफ 5 मारा और 4 सेकेंड्स में चैंपियनशिप अपने नाम की। काफी सारे फैंस को कोफी की ये हार अटपटी लगी थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now