साल 2016 में WWE ने एक बेल्ट का आगाज किया, जिसको यूनिवर्सल चैंपियनशिप का नाम दिया गया। इसको सबसे पहले फिन बैलर ने समरस्लैम 2016 के दौरान जीता था लेकिन अगली रॉ में उन्होंने अपने टाइटल को चोट के कारण वापस कर दिया था।
WWE में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अभी तक सिर्फ 7 सुपरस्टार्स ही जीत पाए हैं, जबकि 3 रेसलर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने एक से अधिक बार इस खिताब को अपने नाम किया है। चलिए जान लेते हैं किस किस ने एक से ज्यादा बार जीता ये टाइटल और कहां?
ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर से इस खिताब को 3 बार जीता है। सबसे पहले 2 अप्रैल, 2017 की रेसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग के खिलाफ टाइटल जीता था। जिसके बाद उन्होंने दूसरी बार 2 नवंबर, 2018 को हुई क्राउन ज्वेल में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर जीत दर्ज की थी। तीसरी बार 14 जुलाई 2019 की एक्सट्रीम रूल्स में सैथ रॉलिंस को हराकर जीता था।
गोल्डबर्ग
पहली गोल्डबर्ग ने 5 मार्च 2017 की फास्टलेन में केविन ओवेंस को लगभग 30 सेकेंड्स में हराकर खिताब जीता था। 27 फरवरी 2020 की क्राउन ज्वेल में फीन्ड को हराकर चैंपियन बने।
सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस ने सबसे पहली पार 7 अप्रैल 2019 को हुई रेसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। उसके बाद 11 अगस्त 2019 को हुई समरस्लैम में फिर से रॉलिंस ने लैसनर को हराया था। रॉलिंस अभी तक एक मात्र ऐसे रेसलर हैं जिन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लैसनर को बार हराया है।
इन तीन सुपरस्टार्स के अलावा रोमन रेंस, केविन ओवेंस, फिन बैलर और द फीन्ड से इस खिताब को अपने पास रखा है। जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ फिन बैलर और रोमन रेंस ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हारे नहीं है। फिन ने चोट के कारण टाइटल छोड़ा था जबकि रोमन रेंस ने ल्यूकीमिया बीमारी के कारण टाइटल कंपनी को वापस दिया था। सबसे ज्यादा बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉक लैसनर ने अपने वापस रखा है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।