5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने करियर में सफलता का श्रेय जॉन सीना को दिया 

जॉन सीना
जॉन सीना

WWE सुपरस्टार इस प्रो रेसलिंग बिजनेस के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है और इस समय यह कंपनी में पार्ट-टाइमर के रूप में काम कर रहे हैं। विंस मैकमैहन की कंपनी के इतिहास में अभी तक हल्क होगन, द रॉक और स्टोन कोल्ड जैसे कई दिग्गज सुपरस्टार्स हुए है। इन दिग्गज सुपरस्टार्स में जॉन सीना का नाम भी शामिल है और इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में कई बेहतरीन मैचों में काम किया।

इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने रेसलिंग करियर में सफलता का श्रेय जॉन सीना को दिया।

5- एंजो अमोरे

एंजो अमोरे
एंजो अमोरे

एंजो अमोरे ने NXT ब्रांड में बहुत ही अच्छा काम किया था और इस वजह से जल्द ही इन्हें मेन रोस्टर में बुला लिया गया। एंजो की रिंग और प्रोमो स्किल दोनों ही शानदार थी। 2018 की शुरुआत में इन्हें कंपनी ने कुछ कारणों की वजह से रिलीज कर दिया था। 2019 में एंजो ने अपने एक इंटरव्यू में जॉन सीना के बारे में बात की और बताया कि एक बार जॉन सीना भी NXT ब्रांड के शो का हिस्सा थे और जॉन सीना को उनका काम बहुत पसंद भी आया था। इसके लिए जॉन सीना ने खुद उनकी तारीफ की थी।

ये भी पढ़ें:- 6 सबसे शानदार जोड़ियां जो कभी भी WWE टेलीविजन पर साथ नजर नहीं आई

4- पूर्व WWE सुपरस्टार रुसेव

सीना बनाम रुसेव
सीना बनाम रुसेव

कोरोना वायरस महामारी की वजह से कंपनी ने अपने बजट को कम करने के लिए बहुत से रेसलर्स को रिलीज किया है और इन रेसलर्स की लिस्ट में रुसेव का नाम भी शामिल है। कंपनी से निकाले जाने के बाद रुसेव अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं और इन वीडियो में वह अपने रेसलिंग करियर के कुछ पसंदीदा पलों से के बारे में बात कर रहे हैं। रुसेव ने एक वीडियो में जॉन सीना के बारे में भी बात की और बताया कि जब वह जॉन सीना के साथ फ्यूड में शामिल थे तब उन्होंने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें: WWE में कभी काम नहीं करेंगे ये 6 सुपरस्टार्स

3- रैंडी ऑर्टन

जॉन सीना बनाम रैंडी ऑर्टन
जॉन सीना बनाम रैंडी ऑर्टन

WWE सुपरस्टार जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन दोनों ही वर्तमान समय में प्रो रेसलिंग फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय है। रैंडी ऑर्टन ने अपने एक इंटरव्यू में जॉन सीना के बारे में बात की थी और बताया कि उन्होंने जॉन सीना से बहुत कुछ सीखा है। इन दोनों ही रेसलर्स ने साल 2002 में डेब्यू किया था।

youtube-cover

2- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

2019 सैथ रॉलिंस के लिए बहुत ही शानदार साल था। इन्होंने पिछले साल यूनिवर्सल टाइटल के लिए हुए मैच में ब्रॉक लैसनर को हराया और साथ ही इन्होंने रॉयल रंबल मैच भी जीता था। द आर्किटेक्ट ने अपने एक इंटरव्यू में जॉन सीना के बारे में बात की थी और बताया कि जॉन सीना से उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। जॉन सीना ने उन्हें बताया कि मेन इवेंट रेसलर कैसे बनते हैं और सीना ने ही उन्हें हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने की अहमियत बताई।

1- रोमन रेंस

रोमन रेंस
रोमन रेंस

WWE स्टार रोमन रेंस इस समय प्रो रेसलिंग बिजनेस के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक है। रोमन ने एक इंटरव्यू में जॉन सीना के बारे में बात की थी और बताया कि जॉन सीना ने उन्हें एक बार कहा था कि बस अपने काम को पूरी मेहनत के साथ करते जाओ क्योंकि क्रीम हमेशा ऊपर की ओर बढ़ती है।

youtube-cover

Quick Links

App download animated image Get the free App now