5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें जुलाई में क्राउड की वापसी के बाद पुश मिलना बंद हो सकता है 

MVP और बॉबी लैश्ले
MVP और बॉबी लैश्ले

WWE 16 जुलाई से Raw, SmackDown और पीपीवी के लाइव टूर की शुरूआत कर देगी। आपको बता दें, स्मैकडाउन (SmackDown) के जिस एपिसोड के जरिए क्राउड की वापसी होने जा रही है, इस शो का आयोजन हॉउस्टन में किया जाएगा। यह काफी रोचक चीज है क्योंकि मार्च 2020 से लेकर जून 2021 तक के समय को WWE इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान दिया जाएगा। इस दौरान कुछ ऐसी चीजें देखने को मिली है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।

ये भी पढ़ें: 4 चीजें जो इस हफ्ते WWE SmackDown में द उसोज vs स्ट्रीट प्रॉफिट्स के मैच के दौरान देखने को मिल सकती है

इस दौरान रोमन रेंस का हील टर्न लेना शायद सबसे बड़ा पल था। रोमन रेंस के अलावा भी कुछ और भी सुपरस्टार्स थे जिन्हें इस दौरान उनके करियर का सबसे बड़ा पुश दिया गया था। कुछ सुपरस्टार्स को लाइव ऑडियंस की अनुपस्थिति से काफी फायदा हुआ था, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि लाइव ऑडियंस की वापसी की वजह से कुछ सुपरस्टार्स के हालात पहले जैसे हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें क्राउड की वापसी के बाद पुश मिलना बंद हो सकता है।

5- WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज

अपोलो क्रूज
अपोलो क्रूज

WWE में पिछले 13-14 महीने अपोलो क्रूज के करियर के लिए काफी बेहतरीन साबित हुए हैं। जब पॉल हेमन ने Raw की जिम्मेदारी संभाली थी तो क्रूज को पुश मिलना शुरू हुआ था। इसके बाद जब कोरोना महामारी फैलने की वजह से जब अधिकतर सुपरस्टार्स ब्रेक पर थे तो क्रूज को अपने कैरेक्टर और प्रोमो स्किल्स पर काम करने का मौका मिल गया।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें बुरी तरह हराने पर रोमन रेंस को फैंस से काफी नफरत मिलेगी

आपको बता दें, पिछले साल क्रूज को हर्ट बिजनेस के साथ फ्यूड करने का मौका मिला था और वह यूएस चैंपियन बनने में भी कामयाब रहे थे। इसके बाद SmackDown का हिस्सा बनने के बाद क्रूज ने हील टर्न ले लिया था और WrestleMania 37 में वह बिग ई को हराकर नए आईसी चैंपियन बने थे। ऐसा लग रहा है कि क्राउड की वापसी के बाद क्रूज उन कुछ दुर्भाग्यशाली सुपरस्टार्स में से एक हो सकते हैं जिन्हें WWE पुश देना बंद कर सकती है।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

4- WWE सुपरस्टार सिजेरो

सिजेरो
सिजेरो

सिजेरो उन कुछ WWE सुपरस्टार्स में शामिल हैं जिन्हें साल 2021 में काफी पुश दिया गया है। इस साल सिजेरो, डेनियल ब्रायन को कई मौकों पर हराने और WrestleMania 37 में सैथ रॉलिंस को मात देने के साथ-साथ WrestleMania BackLash के मेन इवेंट में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे।

इस वक्त सिजेरो का WWE करियर बिल्कुल सही रास्ते पर है लेकिन इस दौरान सिजेरो के कैरेक्टर में ज्यादा विकास देखने को नहीं मिला है। यही कारण है कि लाइव ऑडियंस की वापसी के बाद उनसे सिजेरो को ज्यादा सपोर्ट नहीं मिल सकता है। इस वजह से WWE सिजेरो का पुश रोकने का फैसला कर सकती है।

3- WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन टमीना

टमीना
टमीना

टमीना की WWE फैंस ने काफी आलोचना की थी लेकिन इसके बावजूद भी बिना टाइटल जीते टमीना पिछले 11 साल से WWE का हिस्सा हैं। हालांकि, हाल ही में 43 साल की उम्र में टमीना, नटालिया के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रही थी।

ऐसा लग रहा है कि WWE शायद ही टमीना को लंबे समय तक पुश देगी। संभव है कि क्राउड की वापसी के बाद WWE टमीना का पुश रोकने का फैसला कर सकती है और इस वजह से टमीना को आने वाले समय में अपना विमेंस टैग टीम टाइटल गंवाना पड़ सकता है।

2- WWE विमेंस स्टार असुका

असुका
असुका

WWE में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के बाद असुका को तीसरी सबसे महत्वपूर्ण विमेंस स्टार माना जाता है। इसलिए बैकी लिंच की अनुपस्थिति में असुका को साल 2020 में Raw विमेंस चैंपियन के रूप में रेड ब्रांड के विमेंस डिवीजन को लीड करने का मौका मिला था।

देखा जाए तो असुका Royal Rumble और Money in the bank मैच जीतने से लेकर कंपनी में लगभग सारी चीजें हासिल कर चुकी हैं। हालांकि, दूसरे विमेंस स्टार्स की तुलना में वह उतनी ज्यादा लोकप्रिय नहीं हैं इसलिए क्राउड की वापसी के बाद असुका को पुश मिलना बंद हो सकता है।

1- WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले

वर्तमान WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के लिए साल 2020 काफी शानदार रहा था और उनकी इस सफलता में MVP और हर्ट बिजनेस का बड़ा हाथ रहा है। इसके बाद मार्च 2021 में Raw के एक एपिसोड के दौरान WWE चैंपियन बनने के बाद से ही लैश्ले ने WrestleMania 37 और WrestleMania BackLash में इस टाइटल को रिटेन किया था।

लैश्ले इस वक्त अपने WWE करियर के शिखर पर हैं और कई लोगों का मानना है कि SummerSlam 2021 में लैश्ले, ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ते हुए नजर आएंगे। अगर लैश्ले का लैसनर से मुकाबला होता है तो इस बात की संभावना ज्यादा है कि लैसनर, लैश्ले को हराकर नए WWE चैंपियन बन जाएंगे। संभव है कि इस हार के बाद लैश्ले को मेन इवेंट स्टार के रूप में पुश मिलना बंद हो सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now