वर्तमान WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) शायद इस वक्त स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के सबसे बड़े स्टार हैं। पिछले साल पॉल हेमन के साथ आने का फैसला करते हुए रोमन रेंस ने हील टर्न लेते हुए खुद को ट्राइबल चीफ के रूप में स्थापित कर लिया था। इसके बाद से ही रोमन रेंस के स्टोरीलाइंस का रोमांच काफी बढ़ चुका है। रोमन रेंस का कोई भी फ्यूड समाप्त होने के बाद फैंस की निगाहें इस बात पर होती है कि उनका अगला प्रतिदंद्वी कौन होने वाला है।ये भी पढ़ें: दुनिया के 5 टॉप एथलीट्स जिन्हें WWE साइन करना चाहती हैअगर रोमन आने वाले समय में कुछ स्क्वॉश मैच लड़ते हैं तो उनके हील कैरेक्टर को फैंस से काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। स्क्वॉश मैच एक ऐसा मैच होता है जिसमें कोई सुपरस्टार अपने प्रतिदंद्वी को आसानी से हरा देता है। उदाहरण के लिए, हाल ही के समय में ब्रॉक लैसनर ने कोफी किंग्सटन और रिकोशे जैसे स्टार्स को स्कवॉश मैच में हराया था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें बुरी तरह हराने पर रोमन रेंस को फैंस से काफी नफरत मिलेगी।5- WWE सुपरस्टार जिमी उसो"I am the face of this company, a responsibility you could never handle."- Roman Reigns to Jimmy Uso#SmackDown pic.twitter.com/osOYEurGE6— ᴘᴜɴᴋᴇʀ #FreePalestine (@PunkerSZN) May 15, 2021SmackDown में जिमी उसो के वापसी के साथ ही फैमिली ड्रामा की एक बार फिर शुरूआत हो चुकी है। जे उसो इस वक्त रोमन रेंस के साथ हैं लेकिन जिमी उसो ने रोमन की टीम ज्वाइन करने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही जिमी का यह भी मानना है कि WWE में सफलता हासिल करने के लिए जे उसो को ट्राइबल चीफ की जरूरत नहीं है।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: रोमन रेंस के बेबीफेस टर्न को लेकर बड़ी खबर, बड़े स्टार की जल्द हो सकती है Raw में वापसीहालांकि, रोमन पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जिमी उनके साथ आ जाएं और इस वजह से आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिल सकता है। पिछले साल जे उसो को अपने टीम में लाने के लिए रोमन रेंस ने उन्हें स्कवॉश मैच में हराया था। ठीक इसी प्रकार, रोमन, जिमी उसो के खिलाफ भी मैच लड़कर उन्हें बुरी तरह हराकर अपने साथ आने को मजबूर कर सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!