रेसलिंग से जुड़ी 6 अफवाह जो सच होनी चाहिए और 6 जो सच साबित नहीं होनी चाहिए

द बीस्ट
द बीस्ट

WWE इस समय दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग कंपनी है और वह अपने सभी ब्रांड के टीवी शो को अच्छा बनाने के लिए बहुत मेहनत कर रही ताकि प्रो रेसलिंग फैंस को अच्छी स्टोरीलाइन दी जा सके। पिछले सप्ताह के रॉ, स्मैकडाउन और NXT ब्रांड तीनों ही शो की क्रिएटिव टीम बहुत अच्छा काम किया।

कंपनी की नजर अब इस साल होने वाले रेसलमेनिया 36 पर हैं और इस पीपीवी के लिए WWE ने स्टोरीलाइन तैयार करना शुरू कर दिया है ताकि फैंस इस इवेंट में होने वाली सभी मैच की स्टोरीलाइन से अच्छे से जुड़़ पाएं। इस समय रेसलिंग को लेकर बहुत सी अफवाह निकलकर सामने आ रही है लेकिन इन अफवाह में कुछ सही साबित होती है तो कुछ नहीं। हाल ही यह अफवाह निकलकर सामने आ रही थी कि दिग्गज सुपरस्टार ऐज WWE में अपनी वापसी कर सकते हैं और उन्होंने रॉयल रंबल में वापसी कर सभी फैंस को चौंका दिया लेकिन पूर्व दिग्गज सुपरस्टार स्टिंग की वापसी की खबर अभी तक अफवाह ही है।

यह भी पढ़े: WWE Super ShowDown में रोमन रेंस vs किंग कॉर्बिन के बीच स्टील केज मैच कराने के 3 बड़े कारण

इस आर्टिकल में हम उन 6 अफवाह के बारें में बात करेंगे जो सच होनी चाहिए और WWE से जुड़ी वह अफवाह जो सच साबित नहीं चाहिए।

# 6 अफवाह सच हो: ट्रिपल एच इस नए सुपरस्टार के काम से खुश है

ट्रिपल एच
ट्रिपल एच

नए रेसलिंग सुपरस्टार के काम को देखकर उनमें से सबसे अच्छे रेसलर्स को कंपनी में लाना ट्रिपल एच का काम है ताकि WWE को अच्छे रेसलर्स मिल सके। ट्रिपल एच वर्तमान में NXT ब्रांड के काम को देख रहे हैं और ब्रांड इस बहुत अच्छा काम कर रहा है।

टॉकस्पोर्ट एलेक्स मैककार्थी के अनुसार इस समय ट्रिपल एच यूके NXT ब्रांड के सुपरस्टार इल्जा ड्रैगुनोव पर अपनी नजर रखे हुए है और वह उनके रिंग में काम से बहुत ज्यादा खुश है। रिया रिप्ले भी पहले इस ब्रांड का हिस्सा थी और उन्होंने इस ब्रांड में बहुत अच्छा काम किया था। अगर यह अफवाह सही साबित होती है तो बहुत अच्छा होगा क्योंकि इस सुपरस्टार के अंदर अपनी रिंग स्किल और प्रोमो कट करने की तकनीक बहुत अच्छी है।

#6 अफवाह सच न हो: विंस और बीस्ट को इस सुपरस्टार से परेशानी है

विंस और द बीस्ट
विंस और द बीस्ट

ब्रॉक लैसनर एक बार फिर रॉयल रंबल के बाद सुर्खियों में थे क्योंकि इस पीपीवी के बाद यह खबर निकलकर सामने आई थी कि इस पीपीवी के बैकस्टेज में उनके और NXT स्टार मैट रिडल के बीच कुछ तकरार हुई थी।लैसनर ने साफ तौर पर मैट रिडल से यह कह दिया था कि, ''तुम्हें मेरा नाम और मुझे टैग करना बंद करना होगा क्योंकि मैं और तुम दोनों एक साथ कभी काम नहीं करने वाले हैं।''

इस तकरार के बाद यह अफवाह निकलकर सामने आई थी कि विंस मैकमैहन NXT सुपरस्टार मैट रिडल से नाराज है क्योंकि वह बार- बार दिग्गज रेसलर्स द बीस्ट और गोल्डबर्ग को मैच के लिए चैलेंज कर रहे जबकि यह कंपनी ने इस बारे में अभी तक कुछ नहीं सोचा है। विंस को लगता है कि मैट रिडल ये सब कर अन्य रेसलर्स की बेइज्जती कर रहे हैं और कंपनी की भी बेइज्जती कर रहे हैं। यह अफवाह सच साबित नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह NXT रेसलर रेसलिंग में बहुत अच्छा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#5 अफवाह सच हो: बॉबी लैश्ले बनाम द बीस्ट का मैच

बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले ने अपने द्वारा दिए इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया है कि वह WWE में वापस इसलिए आए है ताकि वह ब्रॉक लैसनर के खिलाफ एक ड्रीम मैच लड़ सके लेकिन उनकी वापसी से लेकर अब तक लगभग पूरे दो साल हो गए है और अभी भी ऐसा नहीं हुआ है।

youtube-cover

हाल ही Tom Colohue ने अपने शो के नए एपिसोड में इस बारे में बात कि और उन्होंने कहा कि यह मैच हो सकता है क्योंकि इन दोनों ही रेसलर्स के कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने में अभी समय बाकि है। अगर यह अफवाह सही साबित होती है तो फैंस को एक जबरदस्त मैच और एक अच्छी स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी।

#5 अफवाह सच न हो: रुसेव के लिए WWE के पास कोई प्लान नहीं है

रुसेव
रुसेव

रुसेव कुछ समय से टीवी पर दिखाई नहीं दे रहे है जबकि लिव मॉर्गन और लाना के बीच पिछले दो सप्ताह में दो मैच हुए। इन दोनों ही मैचों के दौरान रुसेव और बॉबी लैश्ले मौजूद नहीं थे। रुसेव अब टीवी पर किस स्टोरीलाइन में दिखेंगे के बारे में रेसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टज़र से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कंपनी के पास उनके लिए अबी कोई प्लान नहीं है और यह अफवाह सही साबित नहीं होनी चाहिए क्योंकि इस वजह कंपनी इस बड़े सुपरस्टार का सही से इस्तेमाल नहीं कर पाएगी और फैंस को अच्छे मैच देखने को नहीं मिलेंगे।

#4 अफवाह सच हो: एंजल गार्ज़ा,एंड्राडे की जगह ले

एंजल गार्ज़ा
एंजल गार्ज़ा

हाल ही में यह खबर निकलकर सामने आई थी जिसके अनुसार कंपनी के वर्तमान यूएस चैंपियन एंड्राडे को वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण 30 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। कंपनी द्वारा यह निर्णय लेने के बाद रॉ के पिछले एपिसोड में जैलिना वेगा, एंजल गार्ज़ा के साथ नजर आई थी और उनका मैच हम्बर्टो कारिलो एवं रे मिस्टीरियो के साथ हुआ था।

अफवाह के अनुसार जब तक यूएस चैंपियन एंड्राडे WWE से सस्पेंड है उनकी जगह एंजल गार्ज़ा लेंगे और अगर यह अफवाह सही साबित होनी चाहिए क्योंकि इस वजह से इस नए सुपरस्टार को अच्छा मौका मिल पाएगा।

#4 अफवाह सच न हो: टॉमैसो सिएम्पा को चोट लगी हुई है

टॉमैसो सिएम्पा
टॉमैसो सिएम्पा

टॉमैसो सिएम्पा को पिछले कुछ साल से लगातार इंजरी का सामना करना पड़ रहा है और जब भी उनका करियर सही दिशा में जाने लगता है तो उन्हें किसी न किसी प्रकार की चोट लग जाती है। अफवाह के अनुसार NXT के नए एपिसोड के मैच के अंदर टॉमैसो सिएम्पा को फिर से चोट लग गई है और अफवाह सच साबित नहीं होनी चाहिए क्योंकि इस वजह से उन्हें फिर से अपने करियर को सही दिशा में लाने के लिए काफी समय लग जाएगा।

#3 अफवाह सच हो: शॉन माइकल्स नए सुपरस्टार को मौका देना चाहते हैं

शॉन माइकल्स
शॉन माइकल्स

कंपनी के NXT ब्रांड में में पिछले कुछ सालों से शॉन माइकल्स अपने दोस्त ट्रिपल एच के साथ मिलकर बैकस्टेज के सभी काम देख रहे हैं और शुरुआत में उन्हें अपने काम को लेकर थोड़ी दुविधा थी लेकिन जल्द ही वह बैकस्टेज के सभी काम देखने के आदि हो गए।

शॉन माइकल्स के साथ काम करना किसी भी रेसलर के लिए बहुत सम्मान की बात है और अफवाह के अनुसार इस समय इस सुपरस्टार को नए NXT क्रूजरवेट चैंपियन जॉर्डन डेवलिन काम बहुत पसंद आ रहा है। इस वजह से वह जॉर्डन डेवलिन को आगे बढ़ाना चाहते हैं।

#3 अफवाह सच न हो: रे मिस्टीरियो कुछ समय टीवी पर दिखाई न दें

रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो

हाल ही में यह अफवाह निकलकर सामने आई है कि रे मिस्टीरियो रॉ के इस सप्ताह के एपिसोड के बाद कुछ समय टीवी पर दिखाई नहीं देंगे और यह अफवाह सच साबित नहीं होनी चाहिए क्योंकि इस वजह से मिस्टीरियो वर्तमान में मिला फैंस का सपोर्ट खो देंगे। रेसलमेनिया 36 में बहुत कम महीने बचे हुए है और अब अगर वह WWE से कुछ समय के लिए दूर चले जायेंगे तो उनकी वापसी के बाद अच्छी स्टोरीलाइन तैयार करना मुश्किल होगा।

#2 अफवाह सच हो: अन्य रेसलर का मानना है कि एंड्राडे निर्दोष है

एंड्राडे
एंड्राडे

हाल ही में कुछ दिन पहले वर्तमान यूएस चैंपियन एंड्राडे को वेलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने के कारण 30 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है और इस बात से फैंस बहुत हैरान है लेकिन अभी तक कंपनी ने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि उन्होंने ऐसा किस वजह किया।

बहुत से रेसलर्स एंड्राडे का सपोर्ट कर रहे हैं और उनका मानना है कि वर्तमान यूएस चैंपियन निर्दोष है। अगर यह अफवाह सच साबित होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने इस मुकाम को पाने के लिए बहुत मेहनत की है और वह रिंग में उनका काम भी बहुत अच्छा है।

#2 अफवाह सच न हो: द रिवाइवल का कॉन्ट्रैक्ट को लेकर

द रिवाइवल
द रिवाइवल

द रिवाइवल इस समय दुनिया की सबसे अच्छी टैग टीम में से एक है लेकिन उनके मेन रोस्टर के डेब्यू के बाद से कंपनी ने उनका सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया और जल्द ही उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है। इस टैग टीम को लेकर यह अफवाह निकलकर सामने आ रही है कि वह जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद अन्य कंपनी में जा सकती है ताकि अन्य कंपनी में बड़ा पुश मिल सके।

यह अफवाह सच साबित नहीं होनी चाहिए और जल्द ही WWE को उन्हें अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल करना चाहिए ताकि फैंस को टैग टीम डिवीजन में कुछ रोमांचक मैच देखने को मिले।

#1 अफवाह सच हो: ड्रू मैकइंटायर को बड़ा मौका रेसलमेनिया में

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

रॉयल रंबल 2020 पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर ने रॉयल रंबल मेंस मैच को जीतकर सभी फैंस को चौंका दिया था और कंपनी के इस फैसले सभी रेसलिंग फैंस खुश थे। खबरों के अनुसार पहले विंस रोमन रेंस को यह मैच जीताना चाहते थे लेकिन अंतिम समय में यह फैसला बदल दिया गया।

अफवाह यह है कि रेसलमेनिया 36 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर बनाम ड्रू मैकइंटायर का मैच होगा और यह ड्रू मैकइंटायर के करियर के लिए बहुत अच्छा होगा क्योंकि उन्होंने यहां तक आने के लिए बहुत मेहनत की है।

#1 अफवाह सच न हो: 6 बड़े रेसलर वर्तमान में इंजरी से जूझ रहे हैं

पॉल हेमन
पॉल हेमन

किसी भी रेसलर के लिए उनका बिना चोट लगे कोई मैच लड़ना बहुत जरूरी होता क्योंकि छोटी से गलती से उनका पूरा करियर खत्म हो सकता है। पिछले सप्ताह WWE द्वारा आयोजित हुए रॉ के एपिसोड में 3 बड़े रेसलर्स को चोट लग गई। रॉ की इन रेसलर्स में रे मिस्टीरियो, समोआ जो और रिडिक मॉस है।

अन्य तीन रेसलर जो इंजरी से जूझ रहे उनमें मार्सेल बार्टेल, अलेक्जेंडर वोल्फ और रोडरिक स्ट्रॉन्ग का नाम शामिल है। यह अफवाह सच साबित नहीं होनी चाहिए क्योंकि इस वजह से कंपनी द्वारा तैयार की गई स्टोरीलाइन को नुकसान होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now