"WrestleMania में रोमन रेंस और ऐज का मुकाबला होना चाहिए और ये सभी के लिए बेस्ट मोमेंट होगा"

Enter caption

अगले साल रेसलमेनिया 37 को लेकर अभी से बातें शुरू हो गई है। रोमन रेंस हिट लिस्ट में इस बार रहेंगे। रोमन रेंस का हील कैरेक्टर सभी को पसंद आ रहा है। हाल ही में WWE दिग्गज बुकर टी ने रेसलमेनिया में रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी को लेकर बात की। ये बात उन्होंने अपने हॉल ऑफ फेम पॉडकास्ट में की।

ये भी पढ़ें: WWE की पूर्व चैंपियन बैकी लिंच के घर आने वाली है जल्द ढेर सारी खुशियां, फोटो की शेयर

रोमन रेंस को लेकर बड़ी बात

बुकर टी ने रोमन रेंस ने प्रतिद्वंदी को लेकर यहां बड़ा बयान दिया। इस WWE दिग्गज ने कहा कि ऐज और रोमन रेंस का मुकाबला रेसलमेनिया में होना चाहिए। बुकर टी ने कहा,

आप जानते हैंं क्या लोग इसे खरीदेंगे? मेरा मतलब आप जानते हैं। ऐज का अगर रैंडी ऑर्टन के साथ मुकाबला होता है है उस प्वाइंट पर अगर रैंडी ऑर्टन उन्हें हरा देते हेैं तो सभी को पता है कि ऐज का करियर वहां से खत्म हो सकता है। शायद साल के लिए वो फिर रेस्ट ले सकते हैंं। हमें ये भी नहीं पता कि फिर वो कितने लंबे समय के लिए जाएंगे। मेरे ख्याल से वापसी फिर संभव नहीं हो पाएगी। शायद उनका काम रिंग में हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। ये बात कोई नहीं जानता है। लेकिन चीजें बदल सकती है अगर वो रोमन रेंस के साथ वो नजर आए। ये एक मोमेंट होगा क्योंकि दो एरा के सुपरस्टार्स आपस में टकराएंगे और फैंस इसे बहुत पसंद करेंगे। ऐज के एरा के लोगों के लिए ये मोमेंट होगा और रोमन रेंस के एरा के लोगों के लिए भी होगा। ये एक ऐसा मैच है जो रेसलमेनिया में होना चाहिए।

रोमन रेंस ने समरस्लैम में वापसी की थी। तब से पूरे WWE यूनिवर्स की नजरें उनके ऊपर हैं। उनकी हील कैरेक्टर खास हो रहा है। पॉल हेमन भी उनके साथ है। जे उसो के साथ रोमन रेंस ने जिस तरह से काम किया है वो काफी शानदार है। पुराने दिग्गज भी अब रोमन रेंस के साथ मैच लड़ना चाहते हैं। और इस लिस्ट में कई दिग्गज शामिल हो गए है। खासतौर पर रेसलमेनिया जैसे सबसे बड़े इवेंट में ये काम सबसे खास होगा। बुकर टी चाहते हैं कि रेसलमेनिया में रोमन रेंस और ऐज के बीच मुकाबला होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: WWE में रोमन रेंस के टाइटल पर मंडराया खतरा, 5 फुट 8 इंच के रेसलर ने किया चैंपियन बनने का दावा

Quick Links

App download animated image Get the free App now