WWE Elimination Chamber 2023 में Brock Lesnar ने ऑफ-स्क्रिप्ट जाकर मचाया बवाल, ऑफिशियल पर हमला करने की मिलेगी सजा?

..
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं ब्रॉक लैसनर
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को बड़ी हार मिली

Brock Lesnar: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच मैच देखने मिला। मैच के बाद लैसनर ने जबरदस्त बवाल मचाया था। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, बीस्ट शो में ऑफ-स्क्रिप्ट चले गए थे।

ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच बहुत ही जबरदस्त मैच देखने मिला। हालांकि, इस मैच का अंत डिसक्वालिफ़िकेशन के जरिए हुआ। दरअसल, जब लैश्ले के द्वारा लगाए गए हर्ट लॉक को ब्रॉक तोड़ने में नाकाम रहे थे, तब उन्होंने ऑल माइटी पर लो-ब्लो लगा दिया था, जिसके कारण रेफरी ने मैच DQ द्वारा खत्म कर दिया और लैश्ले को विनर घोषित किया।

मैच के इस परिणाम से बीस्ट बिल्कुल भी खुश नज़र नहीं आए और उन्होंने रेफरी पर F5 मूव लगाया। इसके बाद उन्होंने अनाउंसर्स टेबल पर बॉबी लैश्ले को भी F5 लगाया। लैसनर यहीं नहीं रुके और उन्होंने रेफरी को उसी टूटी हुई अनाउंसर टेबल पर एक और खतरनाक F5 लगाया था।

ब्रायन एल्वारेज़ ने ट्विटर पर बताया कि रिंगसाइड पर रेफरी पर लैसनर द्वारा लगाया गया दूसरा F5 प्लान नहीं किया गया था। पिछले महीने कुछ ऐसी ही घटना Royal Rumble 2023 में भी हुई थी, जब ब्रॉक को बॉबी लैश्ले ने मैच से बाहर कर दिया था। एलिमिनेट होने के बाद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन बहुत ही ज्यादा गुस्से में दिखे थे।

उन्होंने रिंगसाइड पर खड़े रेफरी पर हमला कर दिया और उन्हें बैरिकेड पर फेंक दिया था। इस एक्शन के कारण बैकस्टेज में कई बड़े ऑफिशियल्स लैसनर से नाराज हो गए थे। हालांकि, उनपर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई थी। इस बार भी शायद उन्हें बवाल मचाने और ऑफिशियल पर हमला करने की सजा नहीं मिलेगी।

WrestleMania 39 में Brock Lesnar के लिए WWE ने बनाया है बड़ा प्लान

Elimination Chamber 2023 के बाद यह माना जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले की दुश्मनी का अंत हो चुका है। हालांकि, जिस तरह मैच का अंत हुआ था, उससे भविष्य में एक और मैच बुक किया जा सकता है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, शो ऑफ शोज में ब्रॉक का मुकाबला गुंथर से हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now