WrestleMania 37 के रिंग में ब्रॉक लैसनर की नहीं होगी वापसी, मौजूदा अपडेट से फैंस को लगा तगड़ा झटका?

ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar)
ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar)

प्रोफेशनल रेसलिंग में ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) का बहुत बड़ा नाम हैं। रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 में उनकी वापसी होगी ये सबसे बड़ा सवाल फैंस के लिए अभी भी बना हुआ है। मौजूदा अपडेट के हिसाब से फैंस को झटका लग सकता है क्योंकि ब्रॉक लैसनर के इस पीपीवी में नजर आने के चांस काफी कम हैं। ब्रॉक लैसनर को WWE टीवी पर नजर ना आए हुए अब करीब एक साल होने वाला है।

यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का चौंकाने वाला बयान, कहा विंस मैकमैहन को दिग्गज सुपरस्टार को WWE से निकाल देना चाहिए था

WrestleMania 37 में ब्रॉक लैसनर की वापसी हुई मुश्किल

CSS की रिपोर्ट के मुताबिक WrestleMania 37 में ब्रॉक लैसनर की वापसी नहीं होने वाली है। WWE ने इस बात का पहले ही ऐलान कर दिया था कि WrestleMania 37 में फैंस की भी वापसी होगी और इसके बाद लगा था कि ब्रॉक लैसनर भी नजर आएंगे लेकिन अब काफी मुश्किल हो गया है। WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर का हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती थी और तब से लैसनर की वापसी पर संशय बरकरार है।

यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपना फिनिशिंग मूव बदलने के बाद काफी ज्यादा सफलता मिली

पिछले साल WWE के प्लान के मुताबिक WrestleMania 37 में ट्रिपल थ्रेट मैच ड्रू मैकइंटायर, कीथ ली और ब्रॉक लैसनर के बीच तय किया गया था। तब से लेकर अभी तक बहुत बदलाव देखने को मिले हैं क्योंकि कुछ हफ्ते पहले बॉबी लैश्ले WWE चैंपियन बन गए थे। बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के ड्रीम मैच के बारे में हमेशा से कहा जाता आ रहा है और उनके चैंपियन बनने के बाद लगा था कि लैसनर की वापसी होगी। WWE ने ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले का मैच WrestleMania 37 के लिए ऑफिशियल अब कर दिया है।

ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसी

फैंस ब्रॉक लैसनर को रिंग में देखना चाहते हैं और सबसे बड़ी बात कि WrestleMania 37 में अगर वो नहीं होंगे तो कई फैंस नाराज हो जाएंगे। WWE Raw का हाल व्यूअरशिप को लेकर जिस तरह का पिछले साल से चल रहा है उससे ब्रॉक लैसनर की वापसी भी होनी चाहिए थी। ब्रॉक लैसनर अगर Raw में आते तो फिर व्यूअरशिप में अपने आप उछाल आ जाता।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now