ब्रॉक लैसनर के दुश्मन केन वैलासकेज के दूसरे WWE मैच में हुआ चौंकाने वाला बदलाव

Ankit
ब्रॉक लैसनर और केन व
ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज

ब्रॉक लैसनर के पुराने दुश्मन केन वैलासकेज ने फॉक्स पर स्मैकडाउन के पहले एपिसोड के दौरान एंट्री मारी। कुछ दिनों बाद उनका पहरा मैच लैसनर के खिलाफ क्राउन ज्वेल में बुक किया गया। उम्मीद के मुताबिक ये मैच अच्छा नहीं रहा और UFC में धाक जमा चुके केन वैसालकेज को हार का सामना करना पड़ा। अब उनका दूसरा WWE भी खतरे में दिख रहा है।

ये भी पढ़ें-WWE TLC से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े जिसकी जानकारी आपको जरुर होनी चाहिए

जिसके बाद WWE ने एलान किया था वो रे मिस्टीरियो के साथ टीम बनाकर मैक्सिको के लाइव इवेंट में लड़ने वाले थे लेकिन प्लान धीरे-धीरे बदलते रहे। अंत में हालत यहां तक आ ग कि केन को हम्बर्टो कारिलो के साथ टीम में शामिल किया और ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के साथ बुक कर दिया गया।

अब केजसाइड सीट्स के मुताबिक केन वैलासकेज को मैक्सिको के इवेंट के लिए किसी भी प्रकार से एडवर्टाइज नहीं किया जा रहा है। जिससे लग रहा है कि उनका मैच रद्द हो गया है।

केन वैलासकेज का प्रचार मैक्सिको के हाउस शो के लिए नहीं किया जा रहा है। जिससे कयास लगाया जा रहा है कि उनका मैच शायद अब नहीं होगा।

खैर, अब देखना होगा कि अगर ये बात सच होती तो WWE में केन वैलासकेज को दूसरा मुकाबला कब मिलता है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now