"SummerSlam 2005 में जॉन सीना के साथ हुए मैच के बाद मेरा दिमाग खराब हो गया था"

Enter caption

प्रो रेसलिंग की दुनिया में क्रिस जैरिको को करीब तीस साल हो गए है। अभी भी वो AEW का हिस्सा है। WWE में भी क्रिस जैरिको का बहुत बड़ा नाम रहा है। WWE में कई बार चैंपियन वो रहे हैं। WWE दिग्गजों की लिस्ट में वो आते हैं। एक तरह से WWE के मेगास्टार रहे हैं। अब जॉन सीना के साथ हुए मैच को लेकर इस बार क्रिस जैरिको ने बड़ी बात कही है।

ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा बड़े चैंपियन की जबड़े की हुई सर्जरी, जल्द छोड़ना पड़ सकता है टाइटल?

प्रो रेसलिंग में क्रिस जैरिको ने कई अलग-अलग कैरेक्टर में काम किया। इस वजह से फैंस का दिल उन्होंने जीता। साल 2020 में आज भी प्रो रेसलिंग में अपनी जगह बनाए हुए है। लेेकिन करीब 15 साल पहले एक समय ऐसा आया था जब वो अपने करियर को खत्म करने वाले थे।Chris van Vliet के साथ हाल ही में क्रिस जैरिको का इंटरव्यू हुआ। क्रिस जैरिको ने कहा कि समरस्लैम 2005 में जॉन सीना के साथ मैच के बाद वो पूरी तरह निराश हो गए थे और उनकी दिमाग पूरी तरह खराब हो गया था।

जॉन सीना के साथ मैच को लेकर बड़ी बात

साल 2005 समरस्लैम में क्रिस जैरिको और जॉन सीना के बीच शानदार मैच हुआ था। इसके बाद क्रिस जैरिको ने अपना करियर खत्म करने की सोच ली थी। क्रिस जैरिको ने कहा,

समरस्लैम 2005 में जॉन सीना के साथ मैच था। यहां मेरा काम खत्म नहीं हुआ था। लेकिन मेरा दिमाग खराब हो गया था और पूरी तरह निराश हो गया था। मैंने जाने की सोच ली थी। कॉन्ट्रैक्ट बढ़ सकता था लेकिन मैं इस बारे में बात ही नहीं करना चाहता था। मुझे लगा था कि कॉन्ट्रैक्ट फिगर दिखा कर फिर मुझे नीचे की तरफ धकेला जाएगा। उस समय मेरा करियर भी ऐसा ही चल रहा था। मैं जानता था कि इस वक्त को मुझे कैसे सुधारना है। मैंने दो साल के लिए ये बिजनेस छोड़ दिया था। जब मैंने साल 2007 में वापसी की थी तब मेरा माइंडसेट बिल्कुल बदल चुका था क्योंकि मैंने इस बीच में बहुत ट्रेनिंग की थी।

समरस्लैम के बाद फिर से रॉ में यू आर फायर्ड मैच जॉन सीना के साथ क्रिस जैरिको का मैच हुआ था। क्रिस जैरिको की फिर यहां हार हो गई थी। इसके बाद वो चले गए थे और फिर साल 2007 में उन्होने वापसी की थी। इसके बाद से क्रिस जैरिको ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और WWE में जबरदस्त सफलता हासिल की।

ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई

Quick Links

App download animated image Get the free App now