ब्रॉक लैसनर से महंगे सुपरस्टार की अगले हफ्ते WWE में होगी एंट्री, सबसे ज्यादा मिलेगा पैसा?

Ankit
ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

WWE अक्सर कई सारे सुपरस्टार्स को साइन करता रहता है, कोई सुपरस्टार काफी में महंगा होता है तो किसी सुपरस्टार को साइन करने में WWE को ज्यादा पैसे खर्च में नहीं पड़ता। अब WWE ने एक बड़े दिग्गज को अपने साथ जोड़ लिया है NFL टाइट एंड के रॉब ग्रोंकोवस्कि ने कंपनी के साथ एक बड़ी डील साइन की है।

ये भी पढ़ें-WrestleMania से पहले WWE ने गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के लिए अनोखे सैगमेंट का ऐलान किया

रेसलिंग के बड़े जानकार डेव मैल्टजर ने बताया है कि ग्रोंकोवस्कि अब एक रेसलर के तौर पर काम करेंगे। साथ ही ये भी बताया गया है कि वो एक फुल टाइमर नहीं बल्कि कुछ दिनों पर काम किया करेंगे , जैसे ब्रॉक लैसनर करते हैं।

3 बार के सुपर बोल चैंपियन के लिए बताया जा रहा है कि वो 20 मार्च वाली (भारत में 2 1मार्च ) वाली स्मैकडाउन में डेब्यू करेंगे। हालांकि रेसलमेनिया 36 के लिए अभी WWE के पास रॉब के लिए कोई बड़ा प्लान नहीं है। माना ये भी जा रहा है कि रेसलमेनिया पर कोरोना वायरस से संकट आ सकता है और शायद रद्द भी हो सकता है। इसका उदाहरण इस हफ्ते की स्मैकडाउन में देखा जा सकता है क्योंकि ब्लू ब्रांड का ये शो बिना फैंस के परफॉर्मेंस सेंटर में हुआ था।

बता दें कि ग्रोंकोवस्कि को कभी भी फुल टाइम रेसलर नहीं बनना था लेकिन वो हमेशा से एक रेसलिंग मैच चाहते थे। 30 साल के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी के पास वो सबकुछ हैं जिससे वो एक अच्छे WWE सुपरस्टार बन सकते हैं।

लैसनर और ग्रोंकोवस्कि में एक बात सामान्य है कि दोनों की फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं। बता दें कि ग्रोंकोवस्कि ने रेसलमेनिया 33 में शिरकत की थी और अब वो रेसलमेनिया 36 में भी दस्तक देंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now