"मुझे यह पसंद आया"- WWE SmackDown में दिग्गज को धमकी देने के बाद The Rock ने सोशल मीडिया पर दिया दिलचस्प मैसेज

..
WWE में द रॉक ने हाल ही में लिया था हील टर्न
WWE SmackDown में The Rock ने दिया था दिलचस्प प्रोमो

The Rock: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले हफ्ते के एपिसोड में द रॉक (The Rock) का बेहतरीन हील प्रोमो देखने को मिला था और उन्होंने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को धमकी भी दी। इसके बाद हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को दिलचस्प मैसज दिया है।

SmackDown में रोमन रेंस और द ब्लडलाइन ने आकर कई चीज़ों के बारे में बात की थी। इसके बाद इस सैगमेंट का सबसे चौंकाने वाला मोमेंट तब आया जब ट्राइबल चीफ ने द रॉक के रूप में नए ब्लडलाइन मेंबर का ऐलान किया। इसके बाद फैंस को लगभग दो दशक बाद हील ग्रेट वन की एंट्री देखने मिली थी।

द रॉक और रोमन रेंस ने मिलकर फैंस का बहुत मज़ाक उड़ाया था। द रॉक ने जिस तरह से कोडी रोड्स और WWE यूनिवर्स पर निशाना साधा था, वह दो दशक पुराने रॉक की याद दिला रहा था। शो के बाद 51 साल के दिग्गज ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने प्रोमो का वीडियो शेयर किया था, जिसका उन्होंने दिलचस्प कैप्शन भी दिया है।

"यह रोमांचक, अविश्वसनीय, असमान्य, दिलचस्प बॉन्डिंग थी। मुझे यह बहुत ज्यादा पसंद आया था।"

रोड टू WrestleMania XL में द रॉक की वापसी ने शो ऑफ द शोज़ के मेन इवेंट सीन को दिलचस्प बना दिया है। WWE WrestleMania के किकऑफ प्रेस इवेंट में द रॉक ने कोडी को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद अमेरिकन नाईटमेयर ने भी द रॉक से बदला लेने की धमकी दी थी।

WWE Elimination Chamber 2024 में दिखाई देंगे पूर्व चैंपियन The Rock?

इस हफ्ते के अंत में WWE ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है। यह माना जा रहा है कि द रॉक शो को सफल बनाने के लिए चौंकाने वाली एंट्री कर सकते हैं। यह संभव है कि शो में आकर ग्रेट वन WrestleMania XL के लिए अपने प्लान का खुलासा कर सकते हैं।

आपको बता दें कि इसी इवेंट का हिस्सा सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स बनने वाले हैं। यह दोनों ग्रेसन वॉलर के स्पेशल शो का हिस्सा बनने वाले हैं। पूर्व WWE चैंपियन इस सैगमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now