रोमन रेंस ने द रॉक के साथ WrestleMania 37 में मैच को लेकर दिया बड़ा बयान

Enter caption

हिरम गार्सिया के यूट्बूय चैनल पर हाल ही में द रॉक ने रोमन रेंस के साथ रेसलमेनिया में मैच को लेकर बड़ी बात कही थी। रोमन रेंस और द रॉ के मैच की बात पिछले दो साल से चल रही है। खासतौर पर रेसलमेनिया 37 में इन दिग्गजों के बीच मैच होने की पूरी उम्मीद है। रोमन रेंस भी कई बार इस बारे में बयान दे चुके हैं। हाल ही में रोमन रेंस के साथ मैच को लेकर द रॉक ने कहा था,

समझ के साथ देखा जाए तो रोमन रेंस के साथ मैच सही है। बॉक्स ऑफिस ड्रा के टर्म पर शानदार। मुझे ये भी पता है कि ये बातें कहां तक जाएंगी। हम लोग क्या सोचते हैं ये बताता हूं। रेसलमेनिया में रोमन रेंस तुम्हें हरा देगा। लेकिन आप लोग कुछ कहें उससे पहले मैं ये कहना चाहता हूं कि रोमन रेंस के साथ रिंग शेयर करना सम्मान की बात होगी। साथ ही साथ इससे बड़ी बात WWE में जाने की होगी। इसके अलावा रिंग में उनके हाथ ऊपर करना भी मेरे लिए सम्मानजनक बात होगी।

ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपने डेब्यू के दिनों की तुलना में आज पहचान पाना मुश्किल है

रोमन रेंस ने दिया जवाब

अब रोमन रेंस ने रेसलमेनिया 37 में मैच को लेकर द रॉक का जवाब दिया है। BT स्पोर्ट्स ने एक ट्वीट रिलीज किया जिसमें द रॉक और रोमन रेंस के मैच को टीज किया गया।

रोमन रेंस ने ट्वीट का जवाब दिया।

रोमन रेंस ने ट्वीट पर शानदार जवाब दिया और अपनी फैमिली को टॉप पर पहुंचाने की बात कही है। रोमन रेंस इस समय यूनिवर्सल चैंपियन है। क्लैश ऑफ चैंपियंस में उनका मुकाबला जे उसो के साथ होने वाला है। क्लैश ऑफ चैंपियंस से पहले स्मैकडाउन का एक एपिसोड बचा हुआ है। रोमन रेंस ने अपना नया करियर हील के साथ शुरू किया है। पॉल हेमन अब उनके साथ है। जीत के बाद पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अब रोमन रेंस डिफेंड करेंगेे।

रोमन रेंस और द रॉक का ड्रीम मैच हर कोई सुपरस्टार देखना चाहता है। अगले साल रेसलमेनिया में इस मैच के उम्मीद जताई जा रही है। इस मैच से WWE को भी बहुत फायदा होने वाला है। फैंस भी इस मैच को देखना चाहते हैं। अब देखना होगा कि इस मैच को किस तरह आगे जाकर WWE बिल्ड करता है।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें क्लैश ऑफ चैंपियंस में हार से सबसे अधिक नुकसान झेलना पड़ेगा

Quick Links

App download animated image Get the free App now