WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है और ये साल के उन इवेंट्स में से एक है जहां कंपनी का हर एक टाइटल दांव पर लगा होगा। आगामी पीपीवी के लिए अभी तक कुल 9 मुकाबलों की पुष्टि की जा चुकी है, जिनमें ड्रू मैकइंटायर से लेकर रोमन रेंस और बेली और असुका जैसी बड़ी सुपरस्टार्स को भी अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड करना है।
कुछ WWE सुपरस्टार्स को क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 से पहले शानदार मोमेंटम प्राप्त है इसलिए एक हार उन्हें काफी नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ WWE सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें क्लैश ऑफ चैंपियंस में हार से सबसे अधिक नुकसान पहुंच सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 शानदार चीजें जो WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 पीपीवी में हो सकती हैं
WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स-शायना बैज़लर
नाया जैक्स और शायना बैज़लर ने WWE पेबैक में बेली और साशा बैंक्स को हराकर विमेंस टैग टीम टाइटल अपने नाम किया था। शुरुआत में ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे बैज़लर और जैक्स एक-दूसरे की पार्टनर कम और दुश्मन ज्यादा हैं।
अभी भी रॉ के सैगमेंट्स में इनके बीच बहस देखी जा सकती हैै। ये तो तय है कि आने वाले महीनों में इनके बीच सिंगल्स फ्यूड की शुरुआत होने वाली है लेकिन अभी उसके लिए सही समय नहीं आया हैै।
ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो क्लैश ऑफ चैंपियंस को धमाकेदार बना सकती हैं
उन्हें क्लैश ऑफ चैंपियंस में द रायट स्क्वाड के खिलाफ अपने टाइटल का बचाव करना है। WWE को इस मैच को किसी बड़े इवेंट के लिए बचाकर रखना चाहिए, जिसके लिए फिलहाल नाया और बैज़लर का चैंपियन बने रहना जरूरी है। क्योंकि इसी टाइटल के सहारे भविष्य में इनकी दुश्मनी को नया रूप दिया जा सकेगा।
वैसे भी फिलहाल द रायट स्क्वाड से ज्यादा जैक्स और बैज़लर को चैंपियनशिप बेल्ट्स की जरूरत है, क्योंकि दोनों हील सुपरस्टार्स को अपनी प्रतिद्वंदी टीम से अच्छा मोमेंटम प्राप्त है।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े हील टर्न और 2 बेबीफेस टर्न जो क्लैश ऑफ चैंपियंस में देखने को मिल सकते हैं