WWE के अगले पीपीवी Clash of Champions 2020 के स्टेज तैयार हो चुका है। Clash of Champions 2020 को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। WWE का यह पीपीवी 27 सितंबर 2020 (भारत में 28 सितंबर) को लाइव आएगा।
हर पीपीवी की तरह कंपनी ने Clash of Champions 2020 के लिए एक से बढ़कर एक कई धमाकेदार मुकाबले बुक किए हैं जिनमें से रोमन रेंस बनाम जे उसो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच, ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप सबसे मुख्य है।
शो में अभी तक WWE ने कुल 9 मुकाबले बुक किए हैं लेकिन इस बात की संभावना है कि कंपनी इस शो के लिए और भी मुकाबले बुक कर सकती है। हाल ही में समरस्लैम और पेबैक के हिट होने के बाद कंपनी Clash of Champions पीपीवी को हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी, लेकिन कंपनी को यह ध्यान रखना होगा की शो में ऐसी चीज़ें बुक की जाए जिन्हें फैंस पसंद करें।
इसी कड़ी में हम उन 3 चीज़ों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो Clash of Champions 2020 के शो को धमाकेदार बना सकती हैं।
3. Clash of Champions 2020 में जे उसो पर बुरी तरह से हमला कर जीत हासिल करें रोमन रेंस
![यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/01c67-16007413461726-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/01c67-16007413461726-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/01c67-16007413461726-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/01c67-16007413461726-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/01c67-16007413461726-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/01c67-16007413461726-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/01c67-16007413461726-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/01c67-16007413461726-800.jpg 1920w)
Clash of Champions 2020 में रोमन रेंस अपने कजिन भाई जे उसो के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने उतरेंगे। रोमन रेंस ने पेबैक पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को हराकर दूसरी बार यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया।
रोमन रेंस वर्तमान में हील के रूप में हैं और Clash of Champions में जे उसो के खिलाफ उनकी एकतरफा जीत उनके हील कैरेक्टर को और मजबूत करेगी। कंपनी को चाहिए कि इस मैच में रोमन रेंस रिंग में जे उसो पर बुरी तरह से अटैक कर उनके खिलाफ जीत हासिल करें।
ये भी पढ़ें: 4 धमाकेदार मुकाबले जो WWE WrestleMania 37 के मेन इवेंट में हो सकते हैं
2. ब्रॉक लैसनर की चौंकाने वाली वापसी
![ब्रॉक लैसनर](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/8ae69-16007420783877-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/8ae69-16007420783877-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/8ae69-16007420783877-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/8ae69-16007420783877-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/8ae69-16007420783877-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/8ae69-16007420783877-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/8ae69-16007420783877-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/8ae69-16007420783877-800.jpg 1920w)
ब्रॉक लैसनर की गिनती WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में होती है। लेकिन WWE का यह सुपरस्टार पिछले काफी महीनों से रिंग एक्शन से दूर है। वर्तमान में उनके WWE के अलावा दूसरी कंपनी में भी जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस अभी तक नहीं हरा पाए
WWE इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि लैसनर उनके लिए कितने महत्वपूर्ण सुपरस्टार हैं। हाल ही में समरस्लैम में रोमन रेंस की चौंकाने वाली वापसी हुई थी, ऐसे में अगर WWE Clash of Champions 2020 में लैसनर की वापसी करवाता है तो फैंस के लिए इससे ज्यादा हैरानी की बात नहीं होगी।
1. रैंडी ऑर्टन की शर्मनाक हार न हो
![रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/ec801-16007425551528-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/ec801-16007425551528-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/ec801-16007425551528-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/ec801-16007425551528-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/ec801-16007425551528-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/ec801-16007425551528-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/ec801-16007425551528-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/09/ec801-16007425551528-800.jpg 1920w)
WWE Clash of Champions 2020 में फैंस को रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मुकाबले में मैकइंटायर एक बार फिर WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे।
ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा समय के 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की
इस मैच में मैकइंटायर की जीत की संभावना है लेकिन WWE को चाहिए कि वह रैंडी ऑर्टन को बुरी तरह से हार के लिए न बुक करे। रैंडी समरस्लैम और पेबैक पीपीवी में पहले ही बुरी तरह से हार का सामना कर चुके हैं और एक और शर्मनाक हार उनके लिए अच्छी बात साबित नहीं होगी।