WWE के अगले पीपीवी Clash of Champions 2020 के स्टेज तैयार हो चुका है। Clash of Champions 2020 को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। WWE का यह पीपीवी 27 सितंबर 2020 (भारत में 28 सितंबर) को लाइव आएगा।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?हर पीपीवी की तरह कंपनी ने Clash of Champions 2020 के लिए एक से बढ़कर एक कई धमाकेदार मुकाबले बुक किए हैं जिनमें से रोमन रेंस बनाम जे उसो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच, ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप सबसे मुख्य है। View this post on Instagram @itsmebayley will put the #SmackDown Women's Title on the line against @nikkicrosswwe at #WWEClash! A post shared by WWE (@wwe) on Sep 11, 2020 at 8:30pm PDTशो में अभी तक WWE ने कुल 9 मुकाबले बुक किए हैं लेकिन इस बात की संभावना है कि कंपनी इस शो के लिए और भी मुकाबले बुक कर सकती है। हाल ही में समरस्लैम और पेबैक के हिट होने के बाद कंपनी Clash of Champions पीपीवी को हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी, लेकिन कंपनी को यह ध्यान रखना होगा की शो में ऐसी चीज़ें बुक की जाए जिन्हें फैंस पसंद करें।इसी कड़ी में हम उन 3 चीज़ों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो Clash of Champions 2020 के शो को धमाकेदार बना सकती हैं। View this post on Instagram If @dmcintyrewwe is cleared to compete, he'll defend the #WWETitle against @randyorton at #WWEClash of Champions! A post shared by WWE (@wwe) on Aug 31, 2020 at 9:10pm PDT3. Clash of Champions 2020 में जे उसो पर बुरी तरह से हमला कर जीत हासिल करें रोमन रेंसयूनिवर्सल चैंपियनशिप मैचClash of Champions 2020 में रोमन रेंस अपने कजिन भाई जे उसो के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने उतरेंगे। रोमन रेंस ने पेबैक पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को हराकर दूसरी बार यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया।रोमन रेंस वर्तमान में हील के रूप में हैं और Clash of Champions में जे उसो के खिलाफ उनकी एकतरफा जीत उनके हील कैरेक्टर को और मजबूत करेगी। कंपनी को चाहिए कि इस मैच में रोमन रेंस रिंग में जे उसो पर बुरी तरह से अटैक कर उनके खिलाफ जीत हासिल करें।ये भी पढ़ें: 4 धमाकेदार मुकाबले जो WWE WrestleMania 37 के मेन इवेंट में हो सकते हैं