सैथ रॉलिंस को WWE द्वारा दिए गए ऑफर को लेकर बड़ा खुलासा

Enter caption

WWE फैंस जो देखना चाहते थे वो अब होगा। सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी के बीच दुश्मनी पैदा हो गई है। अब इनके बीच फ्यूड देखने को मिलेगी। सैथ रॉलिंस और मर्फी ने साथ में बहुत अच्छा काम किया। सैथ रॉलिंस का शिष्य बनकर मर्फी ने अब काम किया। लेकिन यहां से अब अच्छा मोमेंटम दोनों को मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: Clash of Champions में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में जुड़ी नई शर्त, फैंस को मिलेगा सरप्राइज

सैथ रॉलिंस के लिए नया प्लान

टॉम कोल्यूह और कोरी गंज ने सैथ रॉलिंस और मर्फी की स्टोरीलाइन पर बात की। दोनों ने Dropkick DiSKussions पॉडकास्ट पर इस बारे में बड़ी जानकारी दी। टॉम ने इस बात का खुलासा किया कि सैथ रॉलिंस और मर्फी काफी अच्छे दोस्त है और जब दोनों को साथ काम करने के बारे में पता चला तो काफी उत्साहित रहे। टॉम ने ये खुलासा किया कि सैथ रॉलिंस को जब समरस्लैम में मैच के लिए ऑफर किया गया था तो इस लिस्ट में मर्फी का नाम भी शामिल था। इस लिस्ट में समोआ जो और डॉमिनिक भी शामिल थे। लेकिन अंत में डॉमिनिक के साथ उनका मुकाबला हुआ था।

टॉम कोल्यूह की इस रिपोर्ट मे ये भी कहा गया है कि सैथ रॉलिंस का फोकस इस समय नए सुपरस्टार्स को बिल्ड करने का है। सैथ रॉलिंस खुद चाहते हैं कि वो नए सुपरस्टार्स की मदद करें और उन्हें आगे बढ़ाएं। सभी को पता है कि अब सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी की जोड़ी ने रॉ में काफी अच्छा काम किया है। मर्फी ने हमेशा सैथ रॉलिंस का साथ दिया। रे मिस्टीरियो फैमिली के साथ फ्यूड में हमेशा बडी मर्फी साथ रहे। लेकिन अब सैथ रॉलिंस ने बडी मर्फी के ऊपर टर्न ले लिया है।

youtube-cover

पिछले कुछ हफ्तों से रॉ में सैथ रॉलिंस काफी गुस्सा बडी मर्फी के ऊपर हो रहे थे। क्योंकि बार-बार कुछ ना कुछ गलती बडी मर्फी कर रहे थे। इस बार डॉमिनिक के साथ स्टील केज मैच उनका हुआ था। बडी मर्फी ने यहां भी गलती की और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा था। और अब ये बात तय है गई है कि दोनों की फ्यूड की शुरूआत होगी। शायद क्लैश ऑफ चैंपियंस में सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस को लेकर WWE दिग्गज ने जाहिर की निराशा, 6 फुट 2 इंच का सुपरस्टार की होगी सर्जरी, सैथ रॉलिंस ने किया हैरान

Quick Links

App download animated image Get the free App now