WWE Backlash France में फैंस के पसंदीदा चैंपियन की बड़ी जीत के बाद Triple H की आई खास प्रतिक्रिया, तारीफों के बांधे पुल

Ujjaval
WWE Backlash France 2024 में कोडी रोड्स की जीत पर ट्रिपल एच ने दी प्रतिक्रिया
WWE Backlash France 2024 में कोडी रोड्स की जीत पर ट्रिपल एच ने दी प्रतिक्रिया

Triple H: Backlash France 2024 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने एजे स्टाइल्स को हराया और अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। कोडी रोड्स का यह चैंपियन बनने के बाद पहला टाइटल डिफेंस रहा और उन्होंने प्रभावित किया। अब ट्रिपल एच (Triple H) ने रोड्स की तारीफों के पुल बांधे।

ट्रिपल एच ने थोड़े समय पहले कोडी रोड्स के साथ Backlash France 2024 के बाद की फोटो पोस्ट की। इसके कैप्शन में उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप जीतने के मुकाबले उसे अपने पास रखना मुश्किल होता है। उन्होंने रोड्स को अपने पहले टाइटल डिफेंस के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा,

"चैंपियनशिप जीतना एक चीज़ है और उसे अपने पास रखना एक अलग चीज़ है। कोडी रोड्स को Backlash France 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के पहले सफलतापूर्वक डिफेंस के लिए बधाई।"

आप नीचे ट्रिपल एच द्वारा कोडी रोड्स के लिए शेयर की गई पोस्ट देख सकते हैं:

WWE Backlash France 2024 में Cody Rhodes के अलावा किन-किन चैंपियन ने रिटेन किया टाइटल?

Backlash France 2024 में कोडी रोड्स ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया। इसके अलावा भी दो चैंपियन ने टाइटल रिटेन रखा। बेली ने टिफनी स्ट्रैटन और नेओमी का ट्रिपल थ्रेट मैच में सामना किया और उन्हें हराते हुए चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन रखा।

डेमियन प्रीस्ट और जे उसो के बीच WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। यह मुकाबला प्रीस्ट के लिए अच्छा रहा और उन्होंने जे उसो को हराकर अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन रखा। कोडी, डेमियन और बेली चैंपियन बने रहे लेकिन काबुकी वॉरियर्स की किस्मत अच्छी नहीं रही।

काबुकी वॉरियर्स का सामना जेड कार्गिल और बियांका ब्लेयर से WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में देखने को मिला। इस मुकाबले में जेड और ब्लेयर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने अंत में बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपनी चैंपियनशिप जीती। इसी के साथ जेड अपने WWE रन के दौरान पहली बार चैंपियन बनी हैं। बियांका ब्लेयर ने अपने WWE रन में विमेंस टाइटल जीता था लेकिन वो पहली बार टैग टीम चैंपियन बनी हैं। देखना होगा कि इन स्टार्स का टाइटल रन कितना लंबा चलता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now