WWE द्वारा Roman Reigns vs Brock Lesnar मैच का ऐलान करने के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, ट्विटर पर निकाली अपनी भड़ास

WWE के फैसले से फैंस नहीं हैं खुश, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को लेकर क्या रहा रिएक्शन?
WWE के फैसले से फैंस नहीं हैं खुश, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को लेकर क्या रहा रिएक्शन?

WWE ने हाल ही में ऐलान किया कि इस साल समरस्लैम (SummerSlam 2022) में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर (Roman Reigns vs Brock Lesnar) के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा। यह कोई आम सिंगल्स मैच नहीं होगा, बल्कि दोनों सुपरस्टार्स का सामना लास्ट मैन स्टैंडिंग मुकाबले में होगा।

ब्रॉक लैसनर ने इस हफ्ते ही वापसी की थी और आते ही उन्होंने रोमन रेंस और द उसोज को निशाना बनाते हुए उन्हें F5 का शिकार बनाया। इसके बाद ही WWE ने रोमन रेंस और लैसनर के बीच SummerSlam 2022 के लिए मैच का ऐलान किया। हालांकि फैंस इस मैच के ऐलान से खुश नहीं हैं और उनका गुस्सा ट्विटर पर फूट रहा है।

WWE द्वारा रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर मैच के ऐलान के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:

(मैं इस मैच के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हूं और ऐसा मुकाबला मैंने आजतक नहीं देखा है। यह कितना अनडप्रेडिक्टबेल है।)

(ब्रॉक लैसनर की वापसी और मैच का ऐलान आपका इस बात से ध्यान ना भटका दे कि रिडल ने SmackDown में रोमन रेंस के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। द ऑरिजनल ब्रो एक दिन WWE या यूनिवर्सल चैंपियन जरूर बनेंगे।)

(ब्रॉक लैसनर ने ऐसा क्या किया है कि उन्हें यह मैच मिल रहा है। वो वापसी के बाद 5 में से 3 मैच हार चुके हैं और दो इसमें रोमन रेंस के खिलाफ थे। अगर आपको रोमन रेंस को रिप्लेस करना है, तो हमें स्टाइल्स, लैश्ले दीजिए। भगवान के लिए हमें यह मैच नहीं देखना है। इसमें लैश्ले या फिर एजे स्टाइल्स को एड करिए। मैं इसे दोबारा नहीं देखना चाहता हूं।"

(रोमन रेंस जब भी कहते हैं कि कोई नहीं बचा है। ब्रॉक लैसनर एंट्री कर लेते हैं।)

(मुझे खुशी है कि ब्रॉक लैसनर वापस आ गए हैं, लेकिन अब रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के काफी मैच हो चुके हैं। उनका मेनिया मैच जबरदस्त था।)

(यह ब्लडलाइन स्टोरी और रोमन रेंस VS ब्रॉक लैसनर काफी बोरिंग हो चुकी है। आपके पास रोस्टर में कई सुपरस्टार्स हैं जो काम कर रहे हैं, लेकिन WWE का ध्यान कुछ के ऊपर ही है। आप अच्छे सुपरस्टार्स को निकाल देते हैं।)

(मैं ट्रोल नहीं हूं, लेकिन यह जानना चाहता हूं कि आखिर यह मैच किसको चाहिए? और कौन यह देखना चाहता है?)

(इस मैच में बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर को शामिल कीजिए।)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now