"उन्हें स्ट्रॉन्ग तरीके से पुश क्यों नहीं किया जा रहा?"- WWE में Roman Reigns के मौजूदा दुश्मन की बुकिंग पर दिग्गज ने उठाए सवाल 

..
रैंडी ऑर्टन बनेंगे वर्ल्ड चैंपियन?
रैंडी ऑर्टन बनेंगे वर्ल्ड चैंपियन?

Roman Reigns: WWE में पिछले तीन साल से भी ज्यादा समय से रोमन रेंस (Roman Reigns) कंपनी के सबसे बड़े फेस बने हैं। कई स्टार्स ने उन्हें हराने की नाकाम कोशिश की। रेसलिंग दिग्गज डच मेंटल (Dutch Mantell) का मानना है कि अब ट्राइबल चीफ की जगह लेने के लिए रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।

रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 1200 दिन से भी ज्यादा का समय हो चुका है। इस ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन के दौरान उन्होंने कुछ दिग्गजों समेत कई टॉप स्टार्स को मात दी है। वहीं, 43 साल के रैंडी ऑर्टन ने पिछले साल हुए WWE Survivor Series WarGames में लगभग डेढ़ साल बाद वापसी की थी। ऑर्टन ने आने के बाद तुरंत ही रोमन रेंस पर निशाना साधा और SmackDown ब्रांड में शामिल हो गए थे।

SmackDown के हालिया एपिसोड के मेन इवेंट में रोमन रेंस की वर्ल्ड चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए रैंडी ऑर्टन, एलए नाइट और एजे स्टाइल्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था। रोमन और उनके ग्रुप द ब्लडलाइन के दखल के कारण मैच का नतीजा नहीं निकला था। SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने ऐलान किया कि ट्राइबल चीफ Royal Rumble 2024 में फैटल 4वे मैच में अपने टाइटल को डिफेंड करेंगे।

SmackTalk पर बात करते हुए डच मेंटल (जेब कोल्टर) ने कहा रैंडी ऑर्टन की बुकिंग को देखकर हैरान हो गए हैं। उनका मानना है कि रैंडी हेड ऑफ द टेबल से भिड़ने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा,

"आपको बताऊं तो मैं हैरान हूं कि वो (WWE) उन्हें मजबूती से पुश नहीं कर रहे हैं। मेरे हिसाब से वो ऑर्टन को बहुत तगड़ा दिखा सकते थे। मैं आज ऑर्टन को देख रहा था। वो जैसे दिखते हैं, वो अपनी खास लुक से बेहद प्रभावित करते हैं। वो ऐसे लगते है कि यदि आप उनसे सड़क पर मिलें, तो आप पीछे हट जाएंगे। वो उन्हें ज्यादा मजबूती से पुश कर सकते थे क्योंकि वो रोमन की जगह लेने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प हैं।"

youtube-cover

WWE Live Event में हाल ही में Randy Orton ने लड़ा मैच

रैंडी ऑर्टन ने जरूर पिछले साल नवंबर में वापसी की थी, लेकिन इस बीच वो ज्यादा एक्शन में दिखाई नहीं दिए हैं। द वाइपर ने हाल ही स्पोकेन में हुए लाइव इवेंट में एक्शन में दिखाई दिए, जहां उनका मुकाबला डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ हुआ था। इस मैच में पूर्व WWE चैंपियन ने जीत दर्ज की थी।

आपको बता दें कि काफी लंबे समय बाद रैंडी ऑर्टन लाइव इवेंट में सिंगल्स मैच में दिखाई दिए। अब उनकी नज़र Royal Rumble पर होगी, जहां वो अपने बड़े दुश्मन रोमन रेंस का सामना फैटल 4वे मैच में करने वाले हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now