WrestleMania 36 के लिए लगभग बहुत बड़ा प्लान सामने आया

Ankit
रेसलमेनिया 36
रेसलमेनिया 36

रॉयल रंबल का अंत हो गया है और रोड टू रेसलमेनिया का आगाज हो गया है। आने वाले महीने काफी अहम होंगे क्योंकि ग्रैंड स्टेज के लिए स्टोरीलाइन अच्छी तैयार करनी पड़ेगी। अब रेसलमेनिया 36 को लेकर कुछ बड़े प्लान सामने आ चुके हैं।

रेसलिंग जानकार डेव मैल्टजर ने बताया कि WWE रेसलमेनिया के लिए शायना बैलजर और रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच का मैच बुक करने का सोच रहा है। बताया ये भी जा रहा है कि पहले शायना बैलजर 30 विमेंस रॉयल रंबल जीतने वाली थी लेकिन अंत में उसको बदला गया और शार्लेट ने जीत दर्ज की। अभी तक शार्लेट ने अपने रेसलमेनिया 36 प्लान के बारे में नहीं बताया है। हालांकि शार्लेट बनाम स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली के बीच मैच कुछ पक्का नहीं है।

ये भी पढ़ें-WrestleMania 36 के लिए ब्रॉक लैसनर के मैच का हुआ ऐलान

WWE की तरफ से अभी शायना बैलजर और बैकी लिंच के मैच की कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। सर्वाइवर सीरीज में जो कहानी अधूरी रह गई थी, उसको WWE जरुर ग्रैंड स्टेज पर पूरा करना पसंद करेगा।

इसके अलावा कंपनी रेसलेनिया 36 के लिए रोमन रेंस बनाम WWE यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड (ब्रे वायट) का महा मुकाबला बुक कर सकती है। रोमन रेंस को भी रॉयल रंबल का विजेता माना जा रहा था लेकिन इस प्लान को भी बदला गया। अभी तक रेसलमेनिया के लिए WWE की तरफ से कुछ सामने नहीं आया है।

रेसलमेनिया 36 के लिए सिर्फ WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर का मैच बुक हुआ है। वहीं दिग्गज ऐज और रैंडी ऑर्टन का मुकाबला भी लगभग तय माना जा रहा है। रेसलमेनिया 5 अप्रैल 2020 (भारत में 6 अप्रैल) को होने वाली है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now