WWE Raw में नजर आएगा SmackDown का सबसे खतरनाक सुपरस्टार, धमाकेदार मैच का भी हुआ ऐलान

Enter caption

WWE रॉ और स्मैकडाउन में इस समय ब्रांड टू ब्रांड इनविटेशन काफी शानदार चल रहा है। इस हफ्ते केविन ओवेंस ने WWE स्मैकडाउन में आकर केविन ओवेंस शो होस्ट किया। एलेक्सा ब्लिस इसमें गेस्ट थी। केविन ओवेंस ने इसके बाद एलेक्सा ब्लिस से उनके हालिया कैरेक्टर को लेकर कई सवाल पूछे। इसके बाद पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड ने एंट्री कर केविन ओवेंस पर हमला किया।

ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?

WWE रॉ में होगा धमाल

WWE ने अगले हफ्ते स्मैकडाउन के लिए बड़े मैच का ऐलान किया है। केविन ओवेंस और द फीन्ड का मुकाबला होगा। लेकिन एक और सैगमेंट का ऐलान अब कर दिया है। इन दोनों के बीच अगले हफ्ते रॉ में भी सैगमेंट होगा।

ब्रे वायट का अगले हफ्ते रॉ में स्पेशल एंट्री होगी। केविन ओवेंस के शो में वो गेस्ट बनकर आएंगे। अब यहां पर ब्रे वायट कई बातें कह सकते हैं। एलेक्सा ब्लिस के उनके साथ आने को लेकर भी बात होगी। साथ ही साथ केविन ओवेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर भी बात होगी।

WWE ड्राफ्ट भी अगले हफ्ते शुरू हो जाएगा। ब्रे वायट और केविन ओवेंस के मैच से कुछ ना कुछ खास यहां पर निकल सकता है। शायद केविन ओवेंस भी इसके बाद स्मैकडाउन का हिस्सा हो सकते हैं। केविन ओवेंस के शो के अलावा एक और बड़े मैच का ऐलान रॉ के लिए किया गया है। ये मैच काफी शानदार होने वाला है। सिक्स मैन टैग टीम मैच देखने को अगले हफ्ते रॉ में मिलेगा। ड्रू मैकइंटायर और स्ट्रीट प्रॉफिट्स का मुकाबला रैंडी ऑर्टन, जिगलर और रॉबर्ट रूड के साथ होगा।

WWE ने अगले हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन के लिए अभी से तैयारी कर दी है। स्मैकडाउन में कई बड़े मैच और कुछ अच्छे सैगमेंट देखने को मिलेंगे। वहीं रॉ में भी सभी की नजरें द फीन्ड के ऊपर होंगी। काफी समय बाद वो रॉ में नजर आएंगे। फीन्ड आएंगे तो कुछ ना कुछ धमाल तो होगा ही। शायद इसमें एलेक्सा ब्लिस भी एंट्री कर सकती हैं। केविन ओवेंस को एक बार फिर मार खानी पड़ सकती हैं। फैंस अब इन दोनों शोज का इंतजार कर रहे हैं। हैल इन ए सैल को लेकर भी बिल्डअप देखने को इन दोनों शोज में मिलेगा।

ये भी पढ़ें: 5 वर्तमान WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में रोमन रेंस के दोस्त हैं

Quick Links

App download animated image Get the free App now