WWE में Roman Reigns की वापसी को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, जानिए कब ट्राइबल चीफ SmackDown में आकर मचाएंगे बवाल

..
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस

Roman Reigns: मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी हमेशा ही चर्चा का विषय रहती है। वो आखिरी बार 22 दिसंबर को हुए स्मैकडाउन (SmackDown) का हिस्सा बने थे। ब्लू ब्रांड का आगामी शो स्पेशल न्यू ईयर रेवोल्यूसन (New Year's Revolution) एपिसोड होगा। उसके पहले ही ट्राइबल चीफ के अगले अपीयरेंस को स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन ने कंफर्म कर दिया है।

रोमन रेंस ने 15 दिसंबर को हुए SmackDown में लगभग डेढ़ महीने बाद वापसी की थी। उन्होंने सोलो सिकोआ को 'The Tribal Prince' के रूप में चुना था। अब उनके बाद सोलो ही अगले ट्राइबल चीफ होंगे। इसके बाद 22 दिसंबर को हुए SmackDown में सोलो सिकोआ और एजे स्टाइल्स का मुकाबला हुआ था। मैच के दौरान रोमन ने एजे स्टाइल्स पर हमला किया था।

youtube-cover

WWE.com के अनुसार, 'ट्राइबल चीफ' रोमन रेंस SmackDown के आगामी New Year's Revolution एपिसोड में दिखाई देंगे। शो के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स, एलए नाइट और रैंडी ऑर्टन के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला होगा। मैच के विनर को Royal Rumble 2024 में रोमन रेंस के खिलाफ उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को चैलेंज करने का मौका मिलेगा। यह संभव है कि रोमन और उनके नए दुश्मन के बीच कुछ बड़ा बवाल देखने मिले, या रोमन ट्रिपल थ्रेट मैच में ही दखल देकर Royal Rumble 2024 में फैटल फोर वे मैच की संभावना को बनाएं।

रोमन रेंस ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन के रूप में 1200 दिन के आंकड़े को पार किया था। उन्होंने Payback 2020 प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके बाद WrestleMania 38 में उन्होंने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती और दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप्स को यूनिफाइड करके अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए।

WWE Raw में दिग्गज ने वापसी के बाद Roman Reigns के खिलाफ स्टोरीलाइन के संकेत दिए

WWE Raw के स्पेशल Day 1 एपिसोड में सभी फैंस उस समय चौंक गए जब पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द रॉक ने एंट्री की थी। उन्होंने आने के बाद जिंदर महल और उनके साथियों की हालत खराब कर दी थी। इसके बाद उन्होंने हेड ऑफ द टेबल शब्द का उपयोग किया था। तब से रोमन रेंस और द रॉक के बीच स्टोरीलाइन की संभावना बढ़ गई है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो Elimination Chamber 2024 में यह ड्रीम मैच देखने मिल सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now