WWE न्यूज़: पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ी खबर फैंस के सामने रखी

Enter caption

ब्रॉक लैसनर WWE के सबसे खतरनाक रैसलर है। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर पिछले कुछ समय से WWE में पार्ट-टाइमर रैसलर के रूप में काम कर रहे हैं। विंस हमेशा लैसनर के साथ छोटी-छोटी डील साइन करते हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर से जुड़़ी एक बड़ी खबर दी। उन्होंने TVInsider.com को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि द बीस्ट 2018 के मुकाबले इस साल ज्यादा मैच लड़ेंगे। वह WWE की टीवी टेपिंग्स पर भी पहले से ज्यादा दिखाई देने वाले हैं।

UFC में ब्रॉक लैसनर और डेनियल कॉर्मियर के बीच हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला था, लेकिन UFC ने ESPN के साथ डील साइन कर ली। जिससे ब्रॉक लैसनर को पता चला कि उन्हें अब मैच लड़ने के लिए ज्यादा पैसे नहीं मिलेंगे। इस कारण से वह फिर से WWE के साथ जुड़ गए।

ये भी पढ़ें:- पूर्व चैंपियन ने विंस मैकमैहन और WWE का मजाक उड़ाया

TVInsider.com को दिए गए इंटरव्यू में पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर के कॉन्ट्रैक्ट के बारे में छोटी सी जानकारी दी। उन्होंने कहा, "सारे लोगों ने मई के महीने में ब्रॉक लैसनर को पिछली बार से ज्यादा देखा है, हालांकि यह लोगों का अधिकार भी है। ब्रॉक लैसनर आने वाले समय में खुलासा करेंगे कि वह किस टाइटल पर ज्यादा ध्यान देने वाले हैं। मेरे अनुसार आप ब्रॉक को 2018 के मुकाबले 2019 में ज्यादा देखेंगे। कितनी बार यह तो नहीं बता सकता।"

अगर हेमन द्वारा कही गई बात सही है, तो वह रैसलमेनिया 36 तक बड़े आराम से कंपनी में काम कर सकते हैं। शायद उन्हें हर बार से ज्यादा पैसे मिल रहे हैं, इसलिए हम उन्हें पहले से ज्यादा टीवी पर देख रहे हैं। देखना रोचक होगा कि लैसनर कब तक WWE के साथ बने रहते हैं।

WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now