WWE Elimination Chamber 2013 हाइलाइट्स: The Shield ने John Cena की टीम को किया था धराशाई, The Rock ने मेन इवेंट में मचाया था जबरदस्त बवाल

Ujjaval
WWE Elimination Chamber 2013 इवेंट तगड़ा रहा था
WWE Elimination Chamber 2013 इवेंट तगड़ा रहा था

Elimination Chamber 2013: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2013) इवेंट शानदार साबित हुआ था। इसके मेन इवेंट में द रॉक (The Rock) ने चैंपियनशिप मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। साथ ही द शील्ड (The Shield) ने जॉन सीना (John Cena) की टीम को हरा दिया था। खैर, इस आर्टिकल में हम Elimination Chamber 2013 की हाइलाइट्स पर नज़र डालेंगे।

WWE Elimination Chamber 2013 हाइलाइट्स

प्री-शो

कोडी रोड्स और डेमियन सैंडो ने ब्रोडस क्ले और टेंसाई का टैग टीम मैच में सामना किया था। इस मुकाबले में डबल स्प्लैश लगाकर क्ले और टेंसाई ने बड़ी जीत हासिल की थी।

मुख्य कार्ड

- एल्बर्टो डेल रियो और बिग शो के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। दोनों ही दिग्गजों का यह मैच 13 मिनट्स तक चला और अंत में रिकार्डो रॉड्रिगेज़ की इंटरफेरेंस का फायदा एल्बर्टो को मिला। बाद में उन्होंने दिग्गज को अपने क्रॉस आर्म ब्रेकर मूव में फंसाया और इसपर बिग शो ने टैपआउट किया।

- सिजेरो और द मिज़ के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में DQ के जरिए सिजेरो ने जीत हासिल की और मैच के बाद मिज़ ने अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने चैंपियन पर लो-ब्लो लगा दिया।

youtube-cover

- रैंडी ऑर्टन, क्रिस जैरिको, जैक्स स्वैगर, मार्क हेनरी, केन और डेनियल ब्रायन के बीच Elimination Chamber मैच देखने को मिला। इस मैच के विजेता को WrestleMania 39 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिलता। इस मुकाबले की शुरुआत डेनियल ब्रायन और क्रिस जैरिको ने की। बाद में एक-एक करके जैक स्वैगर, केन, रैंडी ऑर्टन और मार्क हेनरी ने एंट्री की और बीच-बीच में एलिमिनेशन भी देखने को मिले। रैंडी ऑर्टन ने अंत में RKO लगाकर जैरिको को एलिमिनेट किया। जैक और ऑर्टन बचे थे। स्वैगर ने तुरंत रैंडी को रोलअप द्वारा पिन करके जीत हासिल की।

youtube-cover

- द शील्ड का 6 मैन टैग टीम मैच में जॉन सीना, रायबैक और शेमस से सामना हुआ। मैच के अंतिम समय में रोमन ने रिंगसाइड पर शेमस को स्पीयर दिया। रिंग में रायबैक ने सैथ को अपना फिनिशर लगाने के लिए उठा लिया था। रेंस आए और रायबैक को स्पीयर लगाकर पिन किया और जीत दर्ज की।

- डॉल्फ ज़िगलर और कोफी किंग्सटन के बीच सिंगल्स मैच हुआ। यह मैच ज्यादा लंबा नहीं रहा और अंत में डॉल्फ ने ज़िग-ज़ैग मूव द्वारा कोफी को धराशाई किया। साथ ही पिन करके जीत हासिल की और मैच के बाद बिग ई ने किंग्सटन पर बिग एंडिंग मूव लगाया।

- टमीना ने कैटलिन को डीवाज़ टाइटल के लिए चैलेंज किया था। यह मुकाबला 3 मिनट 15 सेकंड्स में खत्म हो गया। टमीना अपने स्प्लैश को सही तरह लगा नहीं पाईं और फिर चैंपियन ने स्पीयर लगाकर पिनफॉल द्वारा जीत दर्ज की।

- द रॉक और सीएम पंक के बीच WWE चैंपियनशिप मैच हुआ। इस मैच में शर्त थी कि अगर द रॉक काउंटआउट या डिसक्वालीफाई हुए, तो वो टाइटल हार जाएंगे। इस मैच में पॉल हेमन ने इंटरफेयर किया और रेफरी भी बाद में चोटिल हुए। एक मौका आया, जब पंक, रॉक पर टाइटल से हमला करने गए। हालांकि, दिग्गज हट गए और गलती से उन्होंने हेमन पर अटैक कर दिया। द रॉक ने इस इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर रॉक बॉटम लगाया और पिन करके टाइटल रिटेन किया। रॉक ने बवाल मचा दिया था। द रॉक और Royal Rumble 2013 के विजेता जॉन सीना के बीच इसी के साथ WrestleMania 29 के लिए WWE चैंपियनशिप मैच तय हो गया था।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now