"वो वापसी करके Roman Reigns के टाइटल रन का अंत कर सकते हैं" - 43 साल के WWE Superstar को लेकर दिग्गज ने किया बड़ा दावा

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE में इस वक्त रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराना काफी मुश्किल हो चुका है। अब रेसलिंग जर्नलिस्ट डच मैंटेल (Dutch Mantell) ने एक 43 साल के सुपरस्टार को लेकर बात की है जो कि वापसी के बाद ट्राइबल चीफ के टाइटल रन का अंत कर सकता है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) हैं।

रैंडी ऑर्टन मई 2022 में SmackDown के एक एपिसोड में मैट रिडल के साथ टीम बनाकर द उसोज़ का टैग टीम टाइटल्स यूनिफिकेशन मैच में सामना करते हुए दिखाई दिए थे। इस मैच में मिली हार के बाद ऑर्टन चोट की वजह से एक्शन से बाहर हो गए थे। बिल एप्टर ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के UnSKripted पर रैंडी के हाथों रोमन रेंस का टाइटल रन अंत होने को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा-

"वो RKO के जरिए रोमन रेंस को हरा सकते हैं। शायद वो ऐसा कर सकते हैं। हम जैसे लोग उनके बारे में केवल सोच रहे हैं और बात कर रहे हैं लेकिन उनकी सरप्राइज वापसी के बारे में क्या कहना है और वापसी के बाद वो टॉप कंटेडर बन जाएंगे। यह शायद WrestleMania में ना हो लेकिन रैंडी टॉप कंटेडर बनें और वो ही रोमन रेंस को हराने का दम रखते हैं। उनके अलावा मुझे रोस्टर में कोई और दिखाई नहीं दे रहा है, आप लोगन पॉल के बारे में बात कर रहे हैं, उनके सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा लोकप्रिय होने की वजह से, लेकिन मजबूत प्रतिद्वंदी की बात की जाए तो यह रैंडी ऑर्टन ही हैं।"
youtube-cover

WWE Survivor Series WarGames में होगी Roman Reigns के दुश्मन Randy Orton की वापसी?

WWE Survivor Series WarGames के करीब आने के साथ ही रैंडी ऑर्टन के इस इवेंट के जरिए टीवी पर वापसी होने की अफवाहें सामने आने लगी हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में रैंडी की Survivor Series के जरिए वापसी के बारे में बताया गया है। यही कारण है कि इस साल Survivor Series को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। हालांकि, रोमन रेंस इस इवेंट को मिस कर सकते हैं, इसलिए यह देखना मजेदार होगा कि ऑर्टन इस प्रीमियम लाइव इवेंट में संभावित वापसी करने के बाद क्या करते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now