WWE दिग्गज The Rock ने सोशल मीडिया पर दिया खास मैसेज, वापसी करने और Roman Reigns के खिलाफ दुश्मनी आगे बढ़ाने के दिए संकेत

..
फैंस को इंतज़ार है इस दशक के सबसे बड़े ड्रीम मैच का
फैंस को इंतज़ार है इस दशक के सबसे बड़े ड्रीम मैच का

Roman Reigns & The Rock: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले हफ्ते के स्पेशल एपिसोड में पॉल हेमन (Paul Heyman) ने द रॉक (The Rock) की वापसी पर बात की थी। ग्रेट वन ने हाल ही में किए सोशल मीडिया पोस्ट से अपने और अपीयरेंस के संकेत दिए हैं।

पिछले हफ्ते की शुरुआत में हुए साल 2024 के पहले Raw के स्पेशल Day 1 एपिसोड में द रॉक ने वापसी की थी। ग्रेट वन ने आने के साथ ही पहले जिंदर महल की बेइज्जती की और फिर उन्हें धराशाई कर दिया था। इसके बाद उन्होंने फैंस के साथ बात करते हुए हेड ऑफ द टेबल शब्द का उपयोग किया। संभवतः वो रोमन रेंस के खिलाफ मैच के संकेत दे रहे थे।

साल 2024 में पहली बार WWE फैंस के सामने वापसी करने वाले द रॉक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से Day 1 एपिसोड की कुछ फोटो शेयर की थी। उन्होंने अपने कैप्शन में दावा किया कि जल्द ही और दिखेगा। पीपल्स चैंपियन प्रोग्रामिंग में अपीयरेंस देने और रोमन रेंस के खिलाफ आगे दुश्मनी शुरू करने के संकेत दे रहे थे। उन्होंने लिखा,

"एनर्जी, वाइब और मूड! इस कनेक्शन के लिए आभारी हूं। आगे और भी आने वाला है।"

फैंस लंबे समय से द रॉक और रोमन रेंस के बीच ड्रीम मैच देखना चाहते हैं। द रॉक के संकेत देने के बाद इस मैच की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ गई है। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि 24 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले Elimination Chamber 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में यह मुकाबला हो सकता है।

WWE SmackDown में The Rock पर Roman Reigns के साथी ने साधा निशाना

WWE Raw Day 1 में The Rock द्वारा हेड ऑफ द टेबल का जिक्र किए जाने के बाद SmackDown में पॉल हेमन ने रोमन की तरफ से रॉक को जवाब दिया। उन्होंने कहा,

द रॉक ने रोमन रेंस का जिक्र किया क्योंकि वो हेड ऑफ द टेबल पर खुद को देखना चाहते हैं। हेड ऑफ टेबल पर बैठने का मौका उस शख्स को मिलता है, जिसे डिनर ऑफ रेलेवेंसी पर आमंत्रित किया जाता है। द रॉक को इसके लिए आमंत्रित नहीं किया गया है और ना ही उन्हें कभी बुलाया जाएगा, क्योंकि वो दूसरे लोगों की तरह ही हैं। अब रॉक सुर्खियों में आने के लिए शॉर्टकर्ट ढूढ़ रहे हैं। इस दुनिया में वायरल होने के लिए केवल दो चीज़ें हैं। पहला यह है कि टेलर स्विफ्ट को डेट करना और दूसरा रोमन रेंस को चैलेंज करना।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now