WWE Live Event रिजल्ट्स, 13 अक्टूबर 2018, बिंघहैमटन: शील्ड ने जीता रॉलिंस के बिना मैच

Ankit
Enter caption

WWE का लाइव इवेंट बिंघहैमटन में हुआ जिसको फैंस द्वारा पसंद किया गया। रॉ के लगभग सभी सुपरस्टार्स मौजूद थे लेकिन सैथ रॉलिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे बड़े सुपरस्टार कहीं नजर नहीं आए।

रोमन रेंस और डीन एम्ब्रोज ने मिलकर मैच लड़ा, इस मैच को काफी अच्छा सपोर्ट मिला। आपको बता दे कि लाइव इवेंट टीवी पर कहीं नहीं आता है इसलिए हम आपके लिए सभी लाइव इवेंट्स के रिजल्ट्स लेकर आते हैं। लाइव इवेंट में लाइट्स थोड़ी कम होती है लेकिन स्टोरीलाइन मेन रोस्टर जैसी ही होती है।

चलिए नजर डालते हैं बिंघहैमटन में हुए लाइव इवेंट के परिणामों पर-


-द बी टीम (बौ-डैलास और कर्टिस एक्सेल ) ने द रिवाइवल पर जीत दर्ज की।

-अपोलो क्रूज ने मोजो राउली को हराया।

-द ऑर्थर ऑफ पेन ने रायनो और हीथ स्लेटर को मात दी।

-नटालिया ने सिंगल्स मैच में एलिसा फॉक्स को ढेर किया।

-ट्रायल ब्रीज,नो वे होजे और टाइटस ओ नील ने माइक कैनलिस और द एस्सेंशन को 6 मैन टैग टीम में हराया।

-इलायस गाना गा रहे थे कि फिन बैलर वहां पहुंचे और मौका देखकर बैलर पर इलायस ने अटैक कर दिया। इससे बाद बैलर ने इलायस को हराया लेकिन बॉबी लैश्ले ने दस्तक देते हुए फिन बैलर को पिटा।

-फिन बैलर ने डिस्कॉलिफिकेशन के जरिए लैश्ले को हराया।

-एंबर मून, नाया जैक्स और डैना ब्रूक ने रॉयट स्क्वॉड (रुबी रायट, लिव मोर्गन और साराह लोगन) को शानदार मैच में हराया।

-बॉबी रुड और चैड गेबल की जोड़ी को कॉन्स्टेबल बैरन कॉर्बिन और जिंदर महल से हार का सामना करना पड़ा ।

-लाइव इवेंट के मेन इवेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और डीन एंम्ब्रोज ने WWE रॉ टैग टीम चैंपियंस ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर को हराया। इस मैच में शील्ड के दो साथी तो दिखे लेकिन अपने अपने म्यूजिक पर नहीं आए। पूरे मैच में सैथ रॉलिंस की कमी खली जबकि ब्रॉन स्ट्रोमैन भी नहीं दिखे। आपको बता दें कि ड्रू और डॉल्फ शील्ड के बड़े दुश्मन हैं

Quick Links

App download animated image Get the free App now