रैैंडी ऑर्टन का बवाल...मिस्टीरियो के बेटे पर जानलेवा हमला...WWE को हुआ बड़ा नुकसान

इस हफ्ते WWE रॉ का एपिसोड शानदार रहा। खासतौर पर शो खत्म बहुत ही शानदार तरीके से हुआ। व्यूअरशिप में लेकिन ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिला। WWE समरस्लैम को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इससे पहले WWE रॉ की रेटिंग में उतनी बढ़ोत्तरी देखने को नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी। इस हफ्ते WWE रॉ की व्यू्अरशिप 1.722 मिलियन रही है। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार सिर्फ 0.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली। पिछले हफ्ते रॉ की व्यूअरशिप 1.714 मिलियन रही थी।

WWE रॉ की व्यूअरशिप में थोड़ा सा उछाल आया

इस हफ्ते WWE रॉ की पहले घंटे की व्यूअरशिप 1.811 मिलियन रही। दूसरे घंटे में हालांकि ये कम हो गई है और 1.754 मिलियन पहुंच गई। सबसे बड़ा झटका तो तीसरे घंटे में लगा। जब ये 1.601 मिलियन पहुंच गई। हर बार की तरह इस बार भी तीसरे घंटे की व्यूअरशिप काफी कम रही है। पिछले एक साल से व्यूअरशिप को लेकर WWE रॉ काफी परेशान है। विंस मैकमैहन ने इसके लिए काफी चीजों में बदलाव किया लेकिन कुछ फर्क नहीं पड़ा है। तीसरे घंटे में मेन इवेंट होता है इसके बावजूद पिछले कुछ समय से तीसरे घंटे की व्यू्अरशिप हमेशा कम रही है।

WWE Raw में इस हफ्ते काफी कुछ देखने को मिला। रॉ की शुरुआत समरस्लैम में सैथ रॉलिंस और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच होने वाले मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के जरिए हुई थी। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने एक शानदार सिंगल्स मैच भी लड़ा। और ये मैच काफी शानदार हुआ था। इसके अलावा असुका और बेली के बीच जबरदस्त मैच हुआ। असुका ने ये मैच जीत लिया और अब समरस्लैम में उनका मुकाबला साशा बैंक्स के साथ रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए होगा। शो के दौरान द रेट्रीब्यूशन ने बैकस्टेज अपना तहलका जारी रखा और WWE को नुकसान पहुंचाया।पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में भी इन्होंने हंगामा किया था। इसके अलावा शो में WWE को एक नया चैंपियन भी मिला।

सबसे शानदार इस बार मेन इवेंट रहा। मेन इवेंट में केविन ओवेंस और रैंडी ऑर्टन का मैच हुआ। रैंडी ऑर्टन ने ये मैच तो जीत लिया लेकिन उन्होंने अंत में रिक फ्लेयर के ऊपर हमला कर दिया।ये काफी चौंकाने वाला सैगमेंट इस बार रॉ में देखने को मिला। रैंडी ऑर्टन और रिक फ्लेयर काफी सालों से एक साथ काम कर रहे हैं। अब अगले हफ्ते रॉ में पता चलेगा कि रैंडी ऑर्टन ने ऐसा क्यों किया।

यह भी पढ़ें: ''मेरी WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से किसी प्रकार की दुश्मनी नहीं है''

Quick Links

App download animated image Get the free App now