WWE Night of Champions रिजल्ट्स LIVE: 27 मई 2023 

WWE
WWE Night of Champions 2023 रिजल्ट्स

#) WWE Night of Champions में Roman Reigns और Solo Sikoa vs Kevin Owens और Sami Zayn - टैग टीम चैंपियनशिप मैच

रोमन रेंस ने सबसे पहले सोलो सिकोआ और पॉल हेमन के साथ एंट्री की। इसके बाद केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन बाहर आएं। क्राउड ने ज़ेन को जबरदस्त तरीके से चीयर किया। हेमन ने रेंस और सोलो सिकोआ को इंट्रोड्यूस किया। अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच की शुरुआत हो गई है। रोमन रेंस और केविन ओवेंस अपनी-अपनी टीमों के लिए एक्शन की शुरुआत कर रहे हैं। केविन ने सैमी को टैग दे दिया है। क्राउड रेंस को बू कर रहा है और रेंस काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। रेंस ने सोलो को टैग दे दिया है। सोलो अकेले सैमी पर भारी पड़ रहे हैं और रिंग कॉर्नर पर ले जाकर उनके ऊपर अटैक कर रहे हैं। सैमी ने पलटवार किया और बीच में केविन ओवेंस को भी टैग मिला। ऐसा लगा मौजूदा चैंपियंस ने कंट्रोल हासिल कर लिया है, लेकिन सिकोआ ने अपनी ताकत दिखाई और ज़ेन की उनके आगे एक नहीं चली। सोलो ने रेंस को टैग दिया और मैच की रफ्तार काफी ज्यादा धीमी हो गई। रेंस ने रेफरी को भी मारने की धमकी दे दी। रेंस ने ज़ेन को एक पंच से नीचे गिरा दिया और उन्हें रिंग के बाहर भेजा, जहां सिकोआ उनके ऊपर अटैक कर रहे हैं। केविन ओवेंस ने अपने पार्टनर को बचाया। रेफरी ने आकर उन्हें अलग किया। रेंस ने सोलो को टैग दे दिया है। ब्लडलाइन के मेंबर्स ज़ेन को टैग देने नहीं दे रहे हैं और इस बीच सिकोआ ने ज़ेन पर समोअन ड्रॉप मूव लगा दिया। सोलो ने ज़ेन को रिेंग के बाहर भेजा और वहां रेंस ने उनके ऊपर अटैक करने का प्रयास किया। हालांकि ज़ेन ने पहले रेंस और फिर सिकोआ पर ही अटैक कर दिया। सैमी ने केविन को टैग देने का प्रयास किया, लेकिन सिकोआ ने उन्हें रोका। सोलो ने केओ पर सुपरकिक लगाई और फिर सैमी को टॉप रोप पर सेट किया। ज़ेन ने सोलो पर डीडीटी लगाई और आखिरकार केविन ओवेंस को टैग दे दिया है। रेंस को भी टैग मिल गया है। केविन ओवेंस ने मैच का रुख बदला और वो रेंस के ऊपर भारी पड़ रहे हैं। ओवेंस ने रेंस पर सुपरकिक लगाई और सिकोआ को भी रिंग के बाहर भेजा। रेंस को मौका मिला और उन्होंने क्लोथ्सलाइन लगाई। रोमन सुपरमैन पंच देने गए, लेकिन केविन ने पॉपअप पावरबॉम्ब लगाया और फिर फ्रॉग स्पलैश लगाया। रेंस ने किकआउट करते हुए खुद को बचाया। सिकोआ ने ओवेंस पर अटैक किया और रेंस ने ओवेंस पर सुपरमैन पंच लगाया। रेंस ने स्टनर खाने के बाद केविन ओवेंस पर स्पीयर लगा दिया। दोनों स्टार्स इस समय डाउन हैं। सिकोआ और ज़ेन को टैग मिल गया है। जे़ेन पूरी तरह से कंट्रोल में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने सिकोआ को पिन करने का असफल प्रय़ास भी किया। सैमी हैलुवा किक देने गए, लेकिन सिकोआ ने काउंटर किया। ज़ेन ने सिकोआ को स्पाइक देने देने से रोका और फिर हैलुवा किक लगाई। रेंस ने आकर सिकोआ को बचाया और अब गलती से रेंस ने रेफरी पर स्पीयर लगा दिया। ज़ेन ने रेंस पर सुपरमैन पंच लगा दिया और अब रेंस ने पलटवार करते हुए उनके ऊपर सुपरमैन पंच लगा दिया। ओवेंस ने रेंस पर स्पीयर लगाया और उन्हें मारना शुरू कर दिया। दोनों रिंग के बाहर पहुंच गए हैं और यहां रोमन की हालत खराब हो गई है। उन्हें स्टील स्टेप्स पर दे मारा। उसोज़ ने आकर केविन ओवेंस पर अटैक कर दिया और उनके ऊपर सुपरकिक भी लगाई। उसोज़ ने ओवेंस के ऊपर टेबल को पलट दिया। उसोज़ ने अब ज़ेन पर सुपरकिक लगाई और गलती से उन्होंने सिकोआ पर भी सुपरकिक लगा दी। रेंस हैरान दिखाई दे रहे हैं। रेंस ने जिमी उसो और जे उसो को धक्का दे दिया। जिमी उसो ने रेंस पर सुपरकिक लगा दी। जिमी ने एक बार फिर रेंस पर सुपरकिक लगा दी। अंत में ओवेंस ने सिकोआ पर स्टनर लगाया और ज़ेन ने हैलुवा किक सिकोआ पर लगाई। इसी के साथ ज़ेन ने सिकोआ को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।

विजेता: सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस

#) WWE Night of Champions में Brock Lesnar vs Cody Rhodes

ब्रॉक लैसनर ने सबसे पहले रिंग में एंट्री की और अब टूटे हुए हाथ के साथ कोडी रोड्स भी बाहर आ गए हैं। मैच ऑफिशियल तौर पर शुरू हो गया है। कोडी शुरुआत में बचने की कोशिश कर रहे हैं और वो रिंग के बाहर चले गए हैं। बीस्ट को रोड्स ने गुस्सा दिला दिया है और अब इसका खामियाजा उन्हें चुकाना पड़ रहा है। लैसनर ने कोडी को बेली टू बेली दे दिया है और वो अपने हाथ के बल ही गिरे हैं। ब्रॉक ने बेली टू बेली मूव कोडी रोड्स पर लगाया। कोडी ने अपने टूटे हुए हाथे से ब्रॉक पर अटैक कर दिया है। अमेरिकन नाईटमेयर ने बीस्ट को रिंग के बाहर भेजा और फिर Suicide Dive लगाई। कोडी टॉप रोप पर हैं और जबरदस्त मूव उन्होंने लैसनर पर लगाया। ब्रॉक काफी मुश्किल में दिखाई दे रहे हैं। रोड्स ने लैसनर को पिन करने का प्रयास किया, लेकिन किकआउट देखने को मिला। अब उन्होंने लैसनर पर बैक टू बैक दो क्रॉस रोड्स लगा दिए हैं। वो तीसरा क्रॉस रोड्स देने गए, लेकिन ब्रॉक ने कोडी को किमुरा लॉक में फंसा लिया है और लैसनर ने रोड्स के टूटे हुए हाथ को और चोटिल कर दिया है। कोडी हार मानने को तैयार नहीं हैं और ब्रॉक भी उन्हें नहीं छोड़ रहे हैं। रोड्स ने आखिरकार रोप्स को पकड़ते हुए खुद को मैच में बनाए रखा। लैसनर F5 देने गए, लेकिन कोडी ने क्रॉस रोड्स लगा दिया। लैसनर ने आखिरकार कोडी रोड्स पर F5 लगा दिया है और 2 पिन के बाद कोडी ने किकआउट कर दिया। ब्रॉक ने फिर से कोडी रोड्स को किमुरा लॉक में जकड़ लिया और इस बार कोडी पासआउट हो गए। रेफरी ने बेल रिंग करा दी और लैसनर इस मैच को जीत गए।

विजेता: ब्रॉक लैसनर

#) WWE Night of Champions में रिया रिप्ली vs नटालिया - SmackDown विमेंस चैंपियनशिप

मुकाबले की शुरुआत से पहले डॉमिनिक मिस्टीरियो ने नटालिया का ध्यान भटकाया और इसका फायदा उठाते हुए रिया रिप्ली ने नटालिया पर पीछे से अटैक किया। यह मैच काफी कम देर तक चला और रिप्ली का ही डॉमिनेशन देखने को मिला। अंत में रिप्ली ने नटालिया पर रिपटाइड हिट किया और इस मैच को जीत लिया।

विजेता: रिया रिप्ली

#) WWE Night of Champions में बियांका ब्लेयर vs ओस्का - Raw विमेंस चैंपियनशिप

ओस्का ने सबसे पहले रिंग में एंट्री की और इसके बाद बियांका ब्लेयर बाहर आईं। दोनों सुपरस्टार्स ने शुरुआत से एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। इसी वजह से कोई भी सुपरस्टार ज्यादा समय तक कंट्रोल अपने नाम रखने में कामयाब नहीं हुआ। बियांका ब्लेयर ने मोमेंटम हासिल किया और वो ओस्का को मुश्किल में डाल रही हैं। ओस्का पलटवार कर रही हैं और टॉप रोप पर हैं वो। उन्होंने पिन करने का असफल प्रयास किया। मुकाबला काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। ओस्का मिस्ट देने गईं, लेकिन ब्लेयर ने खुद को बचाया और वो काफी पंपअप दिखाई दे रही हैं। ब्लेयर KOD देने गई, लेकिन ओस्का ने खुद को बचा लिया। ओस्का ने अपने हाथ पर मिस्ट फेंका और फिर उसे ब्लेयर के आंखों पर मार दिया। इसके बाद ब्लेयर को पिन करते हुए ओस्का ने इस मैच को जीत लिया और साथ ही वो नईं विमेंस चैंपियन बन गई हैं।

विजेता: ओस्का

#) WWE Night of Champions 2023 में गुंथर vs मुस्तफा अली - आईसी चैंपियनशिप मैच

मुस्तफा अली और गुंथर ने रिंग में एंट्री कर ली है। रेफरी ने बेल को रिंग कर दिया और आधिकारिक तौर पर मैच की शुरुआत हुई। रिंग जनरल शुरुआत से ही कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे, लेकिन अली ने चुस्ती दिखाई। हालांकि जल्द ही गुंथर ने कंट्रोल हासिल किया। उन्होंने अली पर जबरदस्त चॉप्स लगाए। अब उन्होंनें मुस्तफा को सबमिशन में जकड़ लिया। रिंग के बाहर भी गुंथर अपने प्रतिद्वंदी की हालत खराब कर रहे हैं। अली की हालत काफी ज्यादा खराब हो गई है और वो मुश्किल से रिंग में 10 काउंट से पहले वापस पहुंचे। अली ने वापसी कर ली है और वो टॉप रोप पर हैं। गुंथर ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरा और चॉप लगा दिया। अली ने गुंथर को पावरबॉम्ब दे दिया और फिर से टॉप पर आ गए हैं। अली ने जबरदस्त मूव टॉप रोप से लगाया, लेकिन किकआउट देखने को मिला। गुंथर मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहे थे, लेकिन अली ने सुपरकिक लगाते हुए पलटवार किया। हालांकि अंत में गुंथर ने अली को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।

विजेता: गुंथर

#) WWE Night of Champions 2023 में ट्रिश स्ट्रेटस vs बैकी लिंच

ट्रिश स्ट्रेटस ने सबसे पहले रिंग में एंट्री कर ली है। बैकी लिंच का म्यूजिक बज गया है और वो भी आ गई हैं। बैकी ने मैच शुरू होते ही ट्रिश स्ट्रेटस पर हल्ला बोल दिया। मुकाबला जल्द ही रिंग के बाहर पहुंच गया और इसी के साथ स्ट्रेटस ने कंट्रोल हासिल करते हुए बैकी लिंच पर दबाव बनाया। इस समय WWE Hall of Famer अपनी दुश्मन को कोई मौका नहीं दे रही हैं और उन्होंने पिन करने के असफल प्रयास भी किए। बैकी लिंच ने आखिरकार पलटवार किया और वो ट्रिश को मुश्किल में डाल रही हैं। बैकी ने टॉप रोप से मूव लगाया, लेकिन ट्रिश की तरफ से किकआउट देखने को मिला। फैंस का पूरा समर्थन बैकी को है और वो पूरी तरह से द मैन को चीयर कर रहे हैं। अब बैकी ने ट्रिश को सबमिशन होल्ड में जकड़ लिया है। स्ट्रेटस ने रोप्स के सहारे खुद को बचाया। ट्रिश स्ट्रेटस ने रेफरी का ध्यान भटकाया और दूसरी तरफ रिंग से निकलते हुए ज़ोई स्टार्क ने बैकी लिंच पर अटैक कर दिया। इसका फायदा ट्रिश ने उठाया और बैकी पर स्ट्रेटस फैक्शन लगाने के बाद पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।

विजेता: ट्रिश स्ट्रेटस

#) सैथ रॉलिंस vs एजे स्टाइल्स - WWE Night of Champions में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट फाइनल

एजे स्टाइल्स ने सबसे पहले रिंग में एंट्री की और अब सैथ रॉलिंस भी आ गए हैं। आधिकारिक तौर पर मैच की शुरुआत हो गई है। क्राउड काफी लाउड है और वो रॉलिंस के लिए चीयर कर रहे हैं। स्टाइल्स ने पहले ड्रॉपकिक लगाई और फिर रॉलिंस को रिंग के बाहर भेजा। सैथ एक बार फिर रिंग में आ गए हैं और कंट्रोल हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने एप्रन से एजे पर रनिंग नी मूव लगाया। इस समय मोमेंटम स्टाइल्स के पास है और उन्होंने रॉलिंस को मुश्किल में डाला हुआ है। सैथ रॉलिंस ने आखिरकार वापसी की और वो अपने प्रतिद्वंदी को टर्नबकल पर धक्का दे रहे हैं। यह दोनों स्टार्स एक दूसरे को पंच मार रहे हैं और स्टाइल्स ने इस बीच सैथ को कॉर्नर पर पटक दिया। स्टाइल्स ने दो बार रॉलिंस को पिन करने का असफल प्रयास किया। रॉलिंस ने वापसी की और एजे के ऊपर पावरबॉम्ब लगाया और फिर टॉप रोप से स्पलैश भी लगा दिया। हालांकि एजे ने किकआउट करते हुए खुद को बचाया। दोनों स्टार्स हार मानने को तैयार नहीं हैं और इस मैच में उन्होंने अपनी पूरी जान लगा दी है। सैथ रॉलिंस इस समय टॉप रोप पर हैं और स्टाइल्स ने उनके मूव को काउंटर किया। एजे ने सैथ को रिंग के बाहर बुरी तरह पटका और वो मुश्किल में दिखाई दे रहे हैं। एजे फिनॉमिनल फोरआर्म देने गए लेकिन रॉलिंस ने उन्हें रोका और रिंग के बाहर एजे पर Suicide Dive लगाई। ऐसा लग रहा है कि इस मूव के कारण रॉलिंस के घुटने में चोट लगी है। एजे ने सैथ को काफ क्रशर में जकड़ लिया है। सैथ ने मुश्किल से खुद को बचाया। स्टाइल्स ने एजे के हाथ पर स्टॉम्प लगाया और फिर पेडिग्री देने गए। स्टाइल्स ने खुद को बचाया और सैथ पर ही पेडिग्री लगा दिया। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने किकआउट करते हुए खुद को बचाया। स्टाइल्स फिनॉमिनल फोरआर्म देने गए, लेकिन सैथ ने सुपरकिक लगा दी। सैथ स्टॉम्प देने गए, लेकिन चोटिल घुटने के कारण उन्हें रुकना पड़ा। सैथ ने आखिरकार पेड्रिगी लगाया और स्टॉम्प हिट किया। सैथ ने एजे को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। इसी के साथ सैथ रॉलिंस नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए हैं। ट्रिपल एच ने रॉलिंस को उनकी वर्ल्ड चैंपियनशिप दी।

विजेता: सैथ रॉलिंस

WWE Night of Champions: नमस्कार, नाईट ऑफ चैंपियंस (WWE Night of Champions 2023) की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। सऊदी अरब में होने वाला यह शो काफी ज्यादा खास होने वाला है और WWE ने जबरदस्त मैचों को बुक करते हुए इसे यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है।

इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए WWE द्वारा 7 मैचों का ऐलान किया गया है। इसमें 5 मैच चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं। Raw विमेंस चैंपियनशिप, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप, आईसी चैंपियनशिप, अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए शो में मुकाबला देखने को मिलने वाला है।

WWE Night of Champions 2023 में Roman Reigns रचेंगे इतिहास?

रोमन रेंस के ऊपर सभी की नज़र होने वाली है, क्योंकि वो सोलो सिकोआ के साथ टीम बनाकर केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन को अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। रेंस अभी अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन हैं और वो टैग टीम टाइटल्स को जीतते हुए अपनी कैबिनेट को बड़ा करना चाहते हैं। रेंस चार टाइटल्स अपने नाम करते हुए इतिहास रचना चाहेंगे।

हालांकि उनके लिए यह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि ओवेंस-ज़ेन ने उनके साथ माइंड गेम्स खेले हैं, फैंस उनके खिलाफ हैं और साथ ही शायद उनके भाई (द उसोज़) भी उनके खिलाफ हैं। पिछले कुछ समय से ब्लडलाइन में दरार पड़ती हुई दिखाई दे रही हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि उसोज़ के कारण रेंस को हार का सामना करना पड़ सकता है। इसी वजह से देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले का अंत कैसे होगा।

WWE ने वर्ल्ड हैवीवेट टूर्नामेंट की शुरुआत कुछ हफ्तों पहले की थी। Raw से सैथ रॉलिंस और SmackDown से एजे स्टाइल्स ने इस मैच को जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई। अब दोनों सुपरस्टार्स के बीच फाइनल मुकाबला Night of Champions में होने वाला है। इन दोनों सुपरस्टार्स के लिए यह मुकाबला काफी ज्यादा अहम होने वाला है और देखना होगा कि आखिर कौन सा सुपरस्टार ऐतिहासिक जीत दर्ज करता है।

इसके अलावा आईसी चैंपियनशिप के लिए गुंथर का मुकाबला मुस्तफा अली के खिलाफ होने वाला है। रेसलिंग के हिसाब से यह मैच काफी यादगार हो सकता है और देखना होगा कि क्या अली कंपनी में पहली बार इस चैंपियनशिप को अपने नाम करने में कामयाब होते हैं या नहीं। साथ ही Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए बियांका ब्लेयर को ओस्का और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली को नटालिया चैलेंज करने वाली हैं। इन दोनों ही मैचों में टाइटल चेंज होने की उम्मीद काफी कम है।

ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स की दुश्मनी भी काफी ज्यादा खतरनाक हो गई है। लैसनर ने हाल ही में Raw के एपिसोड में रोड्स का हाथ तोड़ दिया। इसके बावजूद अमेरिकन नाईटमेयर लड़ने के लिए तैयार हैं। इस मैच में खतरनाक एक्शन की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन जीत किसकी होगी यह कहना अभी मुश्किल है। एक अन्य मुकाबले में बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस का आमना-सामना होने वाला है। बैकी जहां ट्रिश से मिले धोखे का बदला लेने के लिए बेताब, दूसरी तरफ Hall of Famer की कोशिश द मैन को सबक सिखाने पर होगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now