WWE Night of Champions में Brock Lesnar की जीत के बावजूद उनके दुश्मन की हुई जमकर तारीफ, ट्विटर पर फैंस की आई ढ़ेरों प्रतिक्रियाएं

brock lesnar cody rhodes
ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच को ट्विटर पर कैसी प्रतिक्रियाएं मिली

WWE: WWE Night of Champions 2023 को यादगार बनाने में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) vs कोडी रोड्स (Cody Rhodes) मैच का भी अहम योगदान रहा। रोड्स का चोटिल हाथ इस मैच में बड़े आकर्षण का केंद्र बना क्योंकि उन्होंने अपने हाथ पर बंधी पट्टी को हथियार बना लिया था।

लैसनर ने उम्मीद अनुसार द अमेरिकन नाईटमेयर के हाथ को निशाना बनाने का प्रयास किया और अंत में किमुरा लॉक लगा दिया, जिसका दबाव बढ़ने से रोड्स बेहोश हो गए थे। इसलिए लैसनर को सबमिशन से विजेता घोषित किया गया। खैर इस आर्टिकल में आइए जानते हैं कि इस मैच को ट्विटर पर फैंस से कैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Night of Champions में Brock Lesnar vs Cody Rhodes मैच को WWE फैंस ने कैसा रिस्पॉन्स दिया:

"कोडी रोड्स के रूप में चोटिल सुपरस्टार को हराना, मैं इसे बड़ी जीत नहीं मानता। वहीं एक हाथ के चोटिल होते हुए भी रोड्स ने लगभग लैसनर को हरा ही दिया था। वो दर्द के कारण इसलिए बेहोश हो गए क्योंकि लैसनर ने पूरे मैच में उनके चोटिल हाथ को निशाना बनाए रखा।"

"ब्रॉक लैसनर vs कोडी रोड्स मैच, मेरे टॉप-5 मुकाबलों में से एक रहा। मैं लैसनर का ज्यादा बड़ा फैन नहीं हूं, लेकिन ये मैच शानदार रहा।"

"कोडी रोड्स ने टैप आउट नहीं किया, वो पिन नहीं हुए। उन्होंने दिखाया कि उनके अंदर अन्य रेसलर्स की तुलना में रेसलिंग के प्रति कितनी प्रतिबद्धता है।"

"फैंस कोडी रोड्स को बहुत पसंद करते हैं। उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत लंबा सफर तय किया है।"

"ब्रॉक लैसनर ने उस चोटिल हाथ पर कड़ा प्रहार किया, कोडी रोड्स बेहोश हो गए लेकिन हार नहीं मानी।"

"कोडी रोड्स बेहतरीन रेसलर हैं और किसी बात की परवाह नहीं करते। वो चोटिल होने के बाद भी शानदार मैच लड़ते हैं।"

"उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। कोडी रोड्स ने ब्रॉक को केवल एक हाथ के दम पर करीब-करीब हरा ही दिया था, लेकिन अंत में कोडी को हार मिली।"

"उनकी इन-रिंग केमिस्ट्री अच्छी नहीं है। इसलिए मैं WWE से आग्रह करता हूं कि कोडी रोड्स vs ब्रॉक लैसनर मैच को दोबारा ना बुक किया जाए।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now