WWE Payback 2023 में गुरु को शिष्य ने दिया सबसे बड़ा धोखा, स्टील केज मैच में हॉल ऑफ फेमर को फेमस रेसलर ने किया धराशाई

Pankaj
WWE Payback 2023 में हुआ शानदार मुकाबला
WWE Payback 2023 में हुआ शानदार मुकाबला

Becky Lynch: WWE Payback 2023 की शुरूआत स्टील केज मैच से हुई। बैकी लिंच (Becky Lynch) और हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) के बीच यह मुकाबला हुआ। दोनों के बीच प्रीमियम लाइव इवेंट में यह दूसरा मैच था। बैकी ने इस बार जीत हासिल की।

मैच की शुरूआत बहुत धीमे रही। धीरे-धीरे दोनों सुपरस्टार्स ने रफ्तार बढ़ाई। पहले ट्रिश ने अपना दबदबा बनाया। हालांकि बाद में बैकी ने भी अपने तीखे तेवर दिखाए और कुछ तगड़े मूव्स लगाए। स्ट्रेटस मुकाबले में माइंडगेम का इस्तेमाल भी कर रहीं थी लेकिन सफलता नहीं मिली।

मुकाबले में जीतने के लिए दोनों सुपरस्टार्स ने बहुत प्रयास किए। एक-दूसरे को बहुत बार पिन करने की कोशिश भी की लेकिन कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। फैंस भी दोनों को चीयर कर रहे थे। ट्रिश ने बहुत बार केज से बाहर निकलकर जीत हासिल करने की कोशिश भी की।

बैकी लिंच ने टॉप रोप्स से एक शानदार सुपरप्लेक्स लगाया, इस दौरान हॉल ऑफ फेमर केज के ऊपर थीं। बैकी ने ट्रिश को कवर किया लेकिन उन्होंने किकआउट कर लिया। ये देखकर सभी चौंक गए थे।

ट्रिश ने दरवाजे से निकलने की कोशिश की। ज़ोई स्टार्क ने आकर दखलअंदाजी की और उन्हें बाहर खींचा। हालांकि बैकी ने ऐसा नहीं होने दिया। रिंग के अंदर स्टार्क और बैकी के बीच बवाल देखने को मिला। लिंच ने स्टार्क को मैनहैंडल स्लैम दिया। इसके बाद ट्रिश को टॉप रोप्स से मैनहैंडल स्लैम दिया और पिन करते हुए जीत हासिल की।

WWE दिग्गज ट्रिश स्ट्रेटस के ऊपर हुआ हमला

मैच के बाद भी बहुत कुछ देखने को मिला। स्टार्क को देखकर ट्रिश को बहुत गुस्सा आया था। स्ट्रेटस ने उन्हें हल्का पंच भी मार दिया। स्टार्क ने केज का दरवाजा बंद किया और अपना फिनिशिंग मूव स्ट्रेटस को लगा दिया। कुल मिलाकर देखा जाए तो गुरु-शिष्य की राइवलरी अब यहां से शुरू हो गई।

स्ट्रेटस के करियर का ये पहला स्टील केज मैच था। दोनों की राइवलरी अभी तक बहुत लंबी रही है। अब ऐसा लग रहा है कि इस राइवलरी को खत्म कर दिया जाएगा। दोनों के बीच पहला मैच WWE Night of Champions में हुआ था। वहां पर स्टार्क की दखलअंदाजी के कारण बैकी को हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now