WWE ने अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns के लिए बनाया जबरदस्त प्लान, 40 साल के मेगास्टार से होगा ड्रीम मैच?

..
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस
WWE ने Roman Reigns के लिए क्या प्लान बनाया?

Roman Reigns: मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) 13 अक्टूबर को होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) में वापसी करने वाले हैं। यह उम्मीद जताई जा रही है कि शो में उन्हें नया प्रतिद्वंदी मिल सकता है। हाल ही में आई रिपोर्ट में इस बारे में चर्चा की गई है।

Wrestling Observer Newsletter पर डेव मैल्टज़र ने कहा कि WWE 40 साल के मेगास्टार को Roman Reigns की अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए बड़े मैच में जल्द ही बुक कर सकती है। यहां तक कि कई रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया है कि Crown Jewel 2023 में दोनों मेगास्टार्स एक दूसरे से भिड़ सकते हैं। डेव ने कहा,

"एलए नाइट अभी बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं। उन्हें (नाइट) निकट भविष्य में रोमन रेंस की अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कंपनी एक बड़े मैच में बुक कर सकती है।"

इस साल फैंस के बीच 40 साल के एलए नाइट की लोकप्रियता जबरदस्त रही है। आज भी उन्हें फैंस का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। कुछ ही हफ्ते पहले उन्होंने रोमन रेंस सहित कंपनी के सभी चैंपियंस को चेतावनी दी थी। इसके अलावा SmackDown के एक एपिसोड में उनका और ब्लडलाइन के वाइज़मैन पॉल हेमन का बैकस्टेज सैगमेंट भी हुआ था।

WWE Fastlane में LA Knight का मैच बनेगा Roman Reigns के खिलाफ उनकी दुश्मनी का आधार?

इस हफ्ते SmackDown में एलए नाइट ने जॉन सीना को ना सिर्फ ब्लडलाइन के अटैक से बचाया, बल्कि कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए सोलो सिकोआ और जिमी उसो के खिलाफ मैच को ऑफिशियल भी कर दिया। अब साफ हो चुका है कि Fastlane 2023 में जॉन सीना और एलए नाइट की टीम सोलो सिकोआ और जिमी उसो का सामना करने वाले हैं।

एलए नाइट जिस तरह SmackDown में ब्लडलाइन पर भारी पड़ते हुए दिखाई दिए, वैसे ही अगर वो Fastlane 2023 में जिमी या सोलो को पिन करके मात देने में सफल रहते हैं, तब एक बात तो निश्चित है कि वो रोमन की नज़रों में आ जाएंगे। WWE 4 नवंबर को सऊदी अरब में Crown Jewel इवेंट आयोजित करने वाली है और निश्चित तौर पर एलए नाइट की ब्लडलाइन के खिलाफ जीत उन्हें Crown Jewel में Roman Reigns के खिलाफ लड़ने का सुनहरा मौका दे सकती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now