"मुझे इसमें दिलचस्पी है"- फेमस WWE पर्सनालिटी ने Roman Reigns के फैक्शन को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE की रिंग अनाउंसर सामंथा इरविन ने कह दी बड़ी बात
WWE की रिंग अनाउंसर समांथा इरविन ने कह दी बड़ी बात

The Bloodline & Roman Reigns: WWE Raw रिंग अनाउंसर समांथा इरविन (Samantha Irvin) ने हाल में रोमन रेंस (Roman Reigns) के ग्रुप ब्लडलाइन (Bloodline) को लेकर अपने मन की बात को साझा किया।

Attitude Era Podcast पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने वाली समांथा इरविन को परिवार और ग्रुप से जुड़ी कहानियां काफी पसंद आती हैं। आपको बताते चलें कि ब्लडलाइन से जुड़ी कहानी शुरुआत से खास रही है। सैमी ज़ेन ने सबसे पहले Royal Rumble में रोमन रेंस पर वार किया था और ब्लडलाइन से अलग हो गए थे। इसके बाद Night of Champions में जिमी उसो ने रोमन रेंस से अलग होने का फैसला किया और जे उसो उनके साथ जुड़ गए।

जे उसो ने SummerSlam में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इस मैच में उन्हें जिमी उसो के हाथों धोखा मिला था, जिसकी वजह से वो मैच नहीं जीत सके थे। इसके बाद वाले SmackDown में जे उसो ने अपने पूरे परिवार और ब्रांड से दूरी बना ली थी। वो अब Raw का हिस्सा हैं। ब्लडलाइन की कहानी के बारे में बात करते हुए समांथा इरविन ने कहा कि

"मैं ब्लडलाइन से जुड़ी कहानी में काफी अच्छी तरह से इन्वॉल्व हूं। मैं परिवार और उससे जुड़ी कहानी में खासी दिलचस्पी रखती हूं। छह बच्चों के परिवार में मैं सबसे छोटी हूं। मैं परिवार से जुड़ी कहानियां देखती हूं और मुझे उनमें काफी अच्छा लगता है। मैं निराश हूं कि ब्लडलाइन की कहानी अब इस स्तर पर है। इससे जिमी & जे को अपने किरदार को और बेहतर करने का मौका मिल रहा है, जो एक अच्छी बात है। जब मैं SmackDown में थीं तो मैं इन्हें हर हफ्ते धमाल करते हुए देखती थीं। अब वो अलग-अलग अपने लिए कुछ अच्छा काम कर रहे हैं।"

youtube-cover

WWE रिंग अनाउंसर Samantha Irvin ने Roman Reigns के The Bloodline से की The Judgement Day की तुलना

WWE Raw अनाउंसर समांथा इरविन ने बताया कि कैसे एक बार उन्होंने मिस्टर Money In The Bank से बात करते हुए उनके ग्रुप की तुलना ब्लडलाइन से कर दी थी। उन्होंने कहा,

"एक बार मैं मिस्टर Money In The Bank डेमियन प्रीस्ट से बात कर रही थीं और मैंने उनके ग्रुप की तुलना The Bloodline से कर दी थी। उन्होंने कहा कि वो The Judgement Day हैं। मैंने कहा, जी हां, आप The Judgement Day हैं। आपके पास इस समय सारे गोल्ड हैं।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now