WWE न्यूज: मनी इन द बैंक पीपीवी में रोमन रेंस पर हमला करेगा बड़ा सुपरस्टार?

Enter caption

स्मैकडाउन लाइव सुपरस्टार रोमन रेंस फिलहाल इलायस के साथ फ्यूड में है। मनी इन द बैंक पीपीवी में इन दोनों का मैच भी तय कर दिया गया। सुपरस्टार शेक-अप के दौरान रोमन रेंस ने स्मैकडाउन में आते ही विंस मैकमैहन के साथ रिंग में खड़े इलायस पर अटैक कर दिया। रोमन रेंस यहीं नहीं रूके और इसके बाद उन्होंने विंस मैकमैहन को भी सुपरमैन पंच जड़ दिया। यहीं से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू हो गई।

जिस तरह रोमन रेंस ने स्मैकडाउन में आते ही विंस मैकमैहन से दुश्मनी मोल ली, उससे तो यही लगता है कि आने वाले हफ़्तों में रोमन vs अथॉरिटी स्टोरीलाइन चलने वाली है।

इलायस जो इस स्टोरीलाइन में अथॉरिटी की तरफ से हैं, उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से रोमन रेंस के खिलाफ एक पोस्ट किया। उस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैकमैहन फैमिली ने फैसला ले लिया और मिलकरअब द बिग डॉग को नीचा दिखाएंगे। इस ट्वीट को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि मैकमैहन फैमिली ने मनी इन द बैंक के लिए रोमन रेंस के खिलाफ कुछ प्लान तैयार रखा है।

WWE अभी भले ही रोमन रेंस को टाइटल पिक्चर से दूर रख रही हो। लेकिन ऐसा नहीं है कि वो उन्हें बड़े स्टोरीलाइन में नहीं डालेगी। देखा जाए तो रोमन रेंस और इलायस का फ्यूड मनी इन द बैंक तक ही चलने वाला है। संभव है कि NXT से आए मॉन्स्टर लार्स सुलिवन जो कि स्मैकडाउन का ही हिस्सा है, वो मनी इन द बैंक पीपीवी में रोमन रेंस पर अटैक कर सकते हैं।

ऐसा होने की संभावना काफी ज्यादा है क्योंकि सुलिवन ने मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद दूसरे रैसलर्स पर अटैक करने से ज्यादा कुछ किया नही है। अगर लार्स सुलिवन रोमन रेंस के साथ फ्यूड में आते हैं तो ये उनके करियर को काफी फायदा पंहुचाएगा। ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी रोमन रेंस के साथ फ्यूड में आने के बाद ही लोकप्रियता हासिल हुई थी।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now