WWE SmackDown: 4 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिलीं 

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ गलतियां देखने को मिलीं

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते सीजन प्रीमियर एपिसोड देखने को मिला। जैसा कि उम्मीद थी कि स्मैकडाउन (SmackDown) का यह एपिसोड काफी शानदार साबित हुआ। ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते रोमन रेंस (Roman Reigns ) की आखिरकार वापसी देखने को मिली।

इसके अलावा ट्रिपल एच ने शो में एडम पीयर्स को Raw का जबकि निक एल्डिस को SmackDown का जनरल मैनेजर बनाया। ब्लू ब्रांड का यह एपिसोड बेहतरीन जरूर था लेकिन शो में कुछ गलतियां भी हुई थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिलीं।

4- SmackDown से पहले ही अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस को ओपन चैलेंज देने वाले सुपरस्टार्स का खुलासा हो जाना

कोडी रोड्स & जे उसो ने इस हफ्ते SmackDown के लिए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच का ओपन चैलेंज दिया था। उम्मीद थी कि मैच से ठीक पहले कोडी & जे के चैलेंजर्स का खुलासा होगा। ऐसा देखने को नहीं मिला बल्कि ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर ने मैच से घंटों पहले ही ओपन चैलेंज स्वीकार कर लिया था। इस वजह से इस अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया था।

SmackDown में हुए इस मुकाबले में ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर ने मौजूदा चैंपियंस को कड़ी टक्कर दी थी। वहीं, अंत में कोडी रोड्स ने थ्योरी को क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिला दी थी। बता दें, इस मुकाबले के बाद कोडी रोड्स & जे उसो का रैंप पर रोमन रेंस से आमना-सामना भी देखने को मिला था।

3- WWE SmackDown में Charlotte Flair को एक बार फिर टाइटल मैच मिलना

WWE Fastlane में इयो स्काई ने शार्लेट फ्लेयर को पिन करते हुए अपना विमेंस टाइटल रिटेन किया था। इसके बाद ऐसा लगा था कि शार्लेट फ्लेयर टाइटल पिक्चर से बाहर हो चुकी हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है बल्कि SmackDown में नए जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में शार्लेट फ्लेयर को इयो स्काई के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच में शामिल कर दिया।

देखा जाए तो शार्लेट फ्लेयर कंपनी के दिग्गज स्टार्स में शामिल हो चुकी हैं और उनसे ज्यादा रोस्टर में मौजूद दूसरे सुपरस्टार्स को टाइटल मैच में बुक किए जाने की जरूरत है। अगर शार्लेट फ्लेयर अगले हफ्ते SmackDown में इयो स्काई को हराकर नई WWE विमेंस चैंपियन बन जाती हैं तो अधिकतर फैंस को यह चीज़ शायद ही पसंद आएगी।

2- WWE SmackDown में Kevin Owens और Sami Zayn की जोड़ी टूट जाना

WWE SmackDown में इस हफ्ते निक एल्डिस ने केविन ओवेंस का ब्लू ब्रांड के नए सुपरस्टार के रूप में स्वागत किया। केविन ओवेंस को जे उसो की जगह SmackDown का हिस्सा बनाया गया है। बता दें, केविन के साथी सैमी ज़ेन अभी भी Raw का हिस्सा बने हुए हैं।

इसके साथ ही ओवेंस और सैमी की लोकप्रिय जोड़ी टूट चुकी है। देखा जाए तो ये दोनों सुपरस्टार्स टीम के रूप में शानदार काम कर रहे थे इसलिए इन दोनों को अचानक अलग करने का मतलब नहीं बनता था। अब यह देखना रोचक होगा कि टीम टूटने के बाद केविन और सैमी में किसे सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में बेहतर पुश मिलने वाला है।

1- WWE SmackDown में LA Knight को Roman Reigns के सामने कमजोर दिखाना

WWE SmackDown के मेन इवेंट में एलए नाइट ने रोमन रेंस के भाई सोलो सिकोआ को हराया था। इस मुकाबले के बाद रोमन ने नाइट पर हमला करते हुए उन्हें स्पीयर दे दिया था। ट्राइबल चीफ द्वारा दिए इस स्पीयर के बाद मेगास्टार रिंग में धराशाई हो गए थे।

ऐसा लग रहा है कि एलए नाइट को Crown Jewel 2023 में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। यही कारण है कि इस बड़े मुकाबले से पहले उन्हें कमजोर दिखाना सही नहीं है। इसके बजाए मेन इवेंट में हुए इस ब्रॉल के दौरान एलए नाइट को रोमन रेंस को थोड़ी फाइट देने का मौका मिलना चाहिए था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now