WWE SmackDown रिजल्ट्स: Roman Reigns ने मेन इवेंट में मचाया जबरदस्त बवाल, Triple H ने ब्लॉकबस्टर ऐलान करते हुए मचाया तहलका 

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिलीं

SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते सीजन प्रीमियर देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और एलए नाइट (LA Knight) की दुश्मनी को जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ाया गया। इसके अलावा ब्लू ब्रांड में ट्रिपल एच (Triple H) ने ब्लॉकबस्टर ऐलान किया। साथ ही, कुछ बेहतरीन मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE SmackDown की शुरुआत John Cena ने की

- जॉन सीना ने शो की शुरुआत करते हुए SmackDown के सीजन प्रीमियर में फैंस का स्वागत किया। जल्द ही, रोमन रेंस वहां पॉल हेमन और सोलो सिकोआ के साथ आ गए। रोमन ने रिंग में आने के बाद फैंस को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने सीना पर तंज कसते हुए उन्हें डरपोक कहा। जल्द ही, ट्राइबल चीफ ने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को वहां से जाने को कहा। इसके जवाब में जॉन सीना ने कहा कि वो उन्हें एक्नॉलेज करने आए हैं। उन्होंने रोमन रेंस के काफी लंबे समय तक चैंपियन बने रहने के लिए उनकी तारीफ की और कहा कि वो एक ऐसे शख्स को जानते हैं जो हेड ऑफ द टेबल को चैलेंज करने वाला है। इसके बाद एलए नाइट ने एंट्री की और उन्होंने रोमन रेंस से पूछा कि क्या उन्हें डर लग रहा है। नाइट ने कहा कि रोमन डिफेंडिंग चैंपियन नहीं हैं बल्कि उनके रास्ते में खड़े एक शख्स हैं और जब रेंस ब्रेक पर थे तो चीज़ें बदल चुकी हैं। ब्लडलाइन लीडर ने मेगास्टार से पूछा कि वो उनकी रिंग में क्यों खड़े हैं और इसके जवाब में उन्होंने खुद को SmackDown के इतिहास का सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला सुपरस्टार बताया। जल्द ही, जिमी उसो ने आकर एलए नाइट पर हमला कर दिया लेकिन नाइट ने उन्हें रिंग के बाहर कर दिया। इसके बाद रोमन रेंस रिंग के बाहर चले गए। उन्होंने सोलो सिकोआ को एलए को हैंडल करने के लिए कहा और सोलो ने नाइट को मैच के लिए चैलेंज कर दिया।

WWE SmackDown में प्रिटी डेडली vs ब्रॉलिंग ब्रूट्स

- प्रिटी डेडली का टैग टीम मैच में ब्रॉलिंग ब्रूट्स से सामना हुआ। इस मैच में दोनों टीम्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली और दोनों ही टीमें मैच जीतने की भरपूर कोशिश करती हुई दिखाई दीं। अंत में, ऐसा लगा कि प्रिटी डेडली के एल्टन प्रिंस को चोट लग गई है लेकिन यह उनकी चाल थी। इसके बाद उनके साथी किट विल्सन ने एप्रन पर से रिज हॉलैंड को किक जड़ दिया और प्रिंस ने हॉलैंड को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।

नतीजा: प्रिटी डेडली ने ब्रॉलिंग ब्रूट्स को हराया।

- बैकस्टेज बॉबी लैश्ले ने कार्लिटो का मजाक उड़ाने की कोशिश की। इसके बाद कार्लिटो ने बॉबी को मैच लड़ने की चुनौती दे दी लेकिन वो मैच लड़ने के लिए तैयार नहीं हुए। जल्द ही, स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने आकर कार्लिटो पर हमला कर दिया और एडम पीयर्स ने इस हमले को रोका।

- LWO और ड्रैगन ली बैकस्टेज दूसरे ऑफिशियल्स के साथ कार्लिटो को चेक कर रहे थे। इसके बाद बेली ने आकर उनकी बेइज्जती की। इस वजह से उनकी ज़ेलिना वेगा के साथ बहस हो गई। जल्द ही, एडम पीयर्स ने इन दोनों के बीच मैच बुक कर दिया।

- बैकस्टेज जिमी उसो ने रोमन रेंस से कहा कि वो उनकी तरह बनते जा रहे हैं। ट्राइबल चीफ जे उसो & कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बनने से खुश नहीं थे और उन्होंने जिमी से इस परेशानी को दूर करने को कहा।

WWE SmackDown में बेली vs ज़ेलिना वेगा

- डैमेज कंट्रोल मेंबर बेली का सिंगल्स मैच में ज़ेलिना वेगा से सामना हुआ। वेगा ने इस मैच में बेली को अच्छी फाइट दी लेकिन बाकी डैमेज कंट्रोल मेंबर्स मैच में दखल देकर बेबीफेस सुपरस्टार का ध्यान भटकाने की कोशिश करने लगे। अंत में, ज़ेलिना वेगा ने एप्रन पर मौजूद इयो स्काई पर अटैक कर दिया। इससे बेली के लिए काम आसान हो गया और उन्होंने वेगा को रोज़ प्लांट मूव देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मैच के बाद भी बेली ने ज़ेलिना पर अटैक करना बंद नहीं किया और जल्द ही, शार्लेट फ्लेयर ने आकर उन्हें बचाया।

नतीजा: बेली ने इयो स्काई को हराया।

WWE SmackDown में दिग्गज ट्रिपल एच का सैगमेंट

- ट्रिपल एच ने प्रोमो देते हुए अगले दो प्रीमियम लाइव इवेंट्स Crown Jewel और Survivor Series के बारे में बात की। इसके बाद उन्होंने एडम पीयर्स के काम की जमकर तारीफ की और उन्हें Raw का जनरल मैनेजर बनाने का ऐलान किया। जल्द ही, डॉमिनिक मिस्टीरियो वहां आ गए और वो इस बात से खुश नहीं थे कि जजमेंट डे को अगले हफ्ते Raw में मिलने जा रहे अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप रीमैच से पहले कोडी रोड्स & जे उसो इस हफ्ते SmackDown में अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। ट्रिपल एच ने ऐलान किया कि SmackDown के नए जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने यह मैच बुक किया है। इसके बाद निक रिंग में आ गए और उन्होंने एडम पीयर्स से हाथ मिलाया। निक एल्डिस ने खुद को रे मिस्टीरियो का बड़ा फैन बताया और खुलासा किया कि Raw से SmackDown में एक सुपरस्टार आने वाला है। इसके बाद डॉमिनिक मिस्टीरियो ने ब्लू ब्रांड के नए जनरल मैनेजर के साथ बहस की और जल्द ही, केविन ओवेंस ने वहां आकर डॉमिनिक को स्टनर दे दिया।

- रोमन रेंस बैकस्टेज जिमी उसो के साथ मौजूद थे। वो SmackDown में केविन ओवेंस की वापसी के अलावा जे उसो & कोडी रोड्स के नज़र आने से भी खुश नहीं थे।

- बैकस्टेज चेल्सी ग्रीन & पाइपर निवेन विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लेकर निक एल्डिस से बात करती हुई दिखाई दीं। शार्लेट फ्लेयर के वहां आने के बाद निक ने उन दोनों को वहां से जाने को कहा। उन्होंने खुलासा किया कि अगले हफ्ते शार्लेट फ्लेयर vs इयो स्काई विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। शार्लेट के वहां से जाते वक्त उनकी जेड कार्गिल से मुलाकात हुई और ट्रिपल एच भी उनके साथ थे।

WWE SmackDown में कोडी रोड्स & जे उसो vs ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर (अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

- कोडी रोड्स & जे उसो ने ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर के खिलाफ मैच में अपनी अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। यह बेहतरीन मुकाबला साबित हुआ और इस मैच में थ्योरी & वॉलर ने टीम के रूप में शानदार काम करके मौजूदा चैंपियंस के लिए कड़ी चुनौती पेश की। अंत में, जे उसो & कोडी रोड्स ने ऑस्टिन थ्योरी पर 1D और कोडी कटर का कॉम्बिनेशन लगाया। जल्द ही, जे ने रिंग के बाहर ग्रेसन वॉलर पर डाइव लगा दी। वहीं, कोडी ने थ्योरी को क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। जब कोडी रोड्स & जे उसो बैकस्टेज जा रहे थे तो उनका रैंप पर जिमी उसो, सोलो सिकोआ, रोमन रेंस से सामना हुआ और निक एल्डिस ने आकर उन्हें अलग करने की कोशिश की।

नतीजा: कोडी रोड्स & जे उसो ने ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर को हराया।

WWE SmackDown के मेन इवेंट में सोलो सिकोआ vs एलए नाइट

- एलए नाइट ने सिंगल्स मैच में सोलो सिकोआ का सामना किया। मैच शुरू होने के बाद इन दोनों ने एक-दूसरे को पंच जड़ दिया। जल्द ही, सोलो ने अपने एल्बो से नाइट पर अटैक किया। थोड़ी देर बाद मेगास्टार ने सिकोआ को नेकब्रेकर दे दिया। इसके बाद भी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट काफी समय तक जारी रही और इस दौरान नाइट को फैंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला। अंत में, जिमी उसो रिंग में सोलो सिकोआ की मदद करने आ गए। इससे पहले जिमी मेगास्टार पर हमला कर पाते, जॉन सीना ने उन्हें एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव देकर धराशाई कर दिया। जल्द ही, सोलो सिकोआ ने सीना को समोअन स्पाइक दे दिया। इसका फायदा उठाकर एलए नाइट ने सिकोआ को BFT मूव देकर बड़ी जीत हासिल की। जब नाइट अपनी जीत सेलिब्रेट कर रहे थे तो रोमन रेंस ने आकर उन्हें स्पीयर देते हुए बवाल मचा दिया। इसके बाद रोमन ने टाइटल ऊपर उठाकर पोज दिया। फैंस को ट्राइबल चीफ द्वारा नाइट पर हमला करना पसंद नहीं आया और वो उन्हें जबरदस्त तरीके से बू करने लगें।

नतीजा: एलए नाइट ने सोलो सिकोआ को हराया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now