WWE SummerSlam 2023: 3 मुकाबले जिनके जरिए Randy Orton एक बार फिर वापसी कर सकते हैं

WWE फैंस रैंडी ऑर्टन vs रोमन रेंस मैच देखना चाहते हैं
WWE फैंस रैंडी ऑर्टन vs रोमन रेंस मैच देखना चाहते हैं

Randy Orton: WWE का अगला इवेंट समरस्लैम (SummerSlam) 2023 काफी नजदीक आ चुका है। SummerSlam में पिछले कुछ सालों में कई यादगार वापसी देखने को मिल चुकी है। वहीं, इस साल SummerSlam के जरिए रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की चौंकाने वाली वापसी होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

बता दें, रैंडी ऑर्टन को WWE टीवी से गायब हुए एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है। अगर रैंडी ऑर्टन की SummerSlam 2023 में वापसी होती है तो वो इस इवेंट में किसी बड़े मैच में दखल देते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE SummerSlam 2023 में होने जा रहे 3 ऐसे मुकाबलों का जिक्र करने वाले हैं जिनके जरिए रैंडी ऑर्टन एक बार फिर वापसी कर सकते हैं।

3- WWE SummerSlam 2023 में Gunther vs Drew Mcintyre मैच के जरिए Randy Orton की वापसी हो सकती है

WWE में इस समय इम्पीरियम लीडर गुंथर की ड्रू मैकइंटायर और मैट रिडल के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। बता दें, गुंथर ने Money in the Bank 2023 में मैट रिडल को हराया था। अब गुंथर को SummerSlam 2023 में आईसी चैंपियनशिप मैच में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना है।

याद दिला दें, रैंडी ऑर्टन ब्रेक पर जाने से पहले मैट रिडल के साथ RK-Bro नाम की टीम का हिस्सा थे। इस वजह से अगर रैंडी ऑर्टन SummerSlam में वापसी करते हैं तो वो गुंथर को सबक सिखाने के लिए उनपर जोरदार हमला कर सकते हैं। इस स्थिति में गुंथर के ड्रू मैकइंटायर के हाथों आईसी टाइटल हारने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। वहीं, इसके बाद RK-Bro vs इम्पीरियम फिउड देखने को मिल सकता है।

2- WWE सुपरस्टार Cody Rhodes vs Brock Lesnar

youtube-cover

कोडी रोड्स को SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर का सामना करना है। इस बात में कोई शक नहीं है कि यह धमाकेदार मैच होने जा रहा है लेकिन इस मुकाबले के नतीजे का साफ-साफ अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है। ऐसा लग रहा है कि इस मैच के जरिए यह फिउड समाप्त हो जाएगा। चूंकि, कोडी रोड्स टॉप बेबीफेस स्टार हैं, इसलिए ब्रॉक लैसनर के साथ दुश्मनी खत्म होने के बाद उन्हें किसी दूसरे टॉप हील सुपरस्टार के साथ फिउड में आने की जरूरत होगी।

यही कारण है कि संभव है कि WWE SummerSlam 2023 में रैंडी ऑर्टन की वापसी के बाद उनके द्वारा कोडी रोड्स पर हमला कराते हुए उन्हें हील टर्न करा सकती है। बता दें, कोडी रोड्स और रैंडी ऑर्टन असल जिंदगी में अच्छे दोस्त हैं। यही कारण है कि अगर रैंडी वापसी के बाद कोडी पर हमला करते हैं तो यह काफी चौंकाने वाला पल होगा और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड धमाकेदार साबित हो सकता है।

1- WWE सुपरस्टार Roman Reigns vs Jey Uso

रोमन रेंस को SummerSlam 2023 में ट्राइबल कॉम्बैट मैच में अपने भाई जे उसो का सामना करना है। याद दिला दें, रैंडी ऑर्टन को रोमन रेंस & द उसोज़ द्वारा किए खतरनाक हमले के बाद ही ब्रेक पर जाना पड़ा था। यही कारण है कि अगर रैंडी ऑर्टन की SummerSlam 2023 में वापसी होती है तो उनके इस मुकाबले में दखल देने की संभावना सबसे ज्यादा होगी।

देखा जाए तो रोमन रेंस & जे उसो दोनों ही रैंडी ऑर्टन के दुश्मन हैं। यही कारण है कि रैंडी ऑर्टन इन दोनों ही सुपरस्टार्स पर जबरदस्त हमला करते हुए उनके साथ दुश्मनी जारी रख सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि अपने ऊपर हुए हमले के बाद रोमन रेंस और जे उसो में से कौन मुकाबला जीत पाता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now