"आप मेरे रास्ते में हो'- फेमस WWE Superstar ने SmackDown के बाद तोड़ी चुप्पी, Roman Reigns को दी कड़ी चेतावनी

..
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस
मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं रोमन रेंस

Roman Reigns: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी ने प्रोग्रामिंग को बहुत दिलचस्प बना दिया है। शो में रोमन और एलए नाइट (LA Knight) की दुश्मनी की शुरुआत देखने मिली थी। ब्लू ब्रांड में हुए कंफ्रंटेशन के बाद नाइट ने चुप्पी तोड़ते हुए मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन को चेतावनी दी है।

सैगमेंट के दौरान यह साफ हो गया था कि नाइट अब ब्लडलाइन लीडर के अगले प्रतिद्वंदी हैं। 40 साल के सुपरस्टार एलए नाइट और सोलो सिकोआ का सामना SmackDown के मेन इवेंट में हुआ था। मैच में जीत दर्ज करने के बाद शो खत्म होने से ठीक पहले हेड ऑफ द टेबल ने नाइट पर स्पीयर लगाया था। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दोनों मेगास्टार का सामना अगले महीने सऊदी अरब में होने वाले Crown Jewel 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में होगा।

एलए नाइट ने हाल ही में ट्विटर में आकर एक दिलचस्प फोटो को शेयर किया है। फोटो में एलए नाइट के चश्मे में रोमन रेंस दिख रहे हैं। नाइट ने कैप्शन में ट्राइबल चीफ को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा,

"तुम मेरे रास्ते में हो"

एक तरफ जहां रोमन रेंस पिछले तीन साल से वर्ल्ड चैंपियन बने हुए हैं, वहीं एलए नाइट अभी फैंस के बीच बहुत ही लोकप्रिय हैं। एलए नाइट पहले भी रोमन को हराने का दावा कर चुके हैं। आखिरकार फैंस को पहली बार रेंस और नाइट का आमना-सामना SmackDown में देखने मिला था।

WWE SmackDown में Roman Reigns की वापसी के अलावा फैंस को देखने मिले थे कई बड़े सरप्राइज

WWE SmackDown का हालिया शो बीते कुछ समय का सबसे बेहतरीन एपिसोड साबित हुआ। फैंस को शो के दौरान कई बड़े सरप्राइज़ देखने मिले थे। चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच ने वापसी कर निक एल्डिस के रूप में SmackDown के नए जनरल मैनेजर का ऐलान किया। इसके अलावा बैकस्टेज जेड कार्गिल और शार्लेट फ्लेयर पहली बार आमने-सामने आई थीं।

निक एल्डिस ने भी ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर के पद पर आते ही ऐलान किया कि पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस अब SmackDown रोस्टर का हिस्सा हैं। इसके बाद उन्होंने अगले हफ्ते के SmackDown के लिए शार्लेट फ्लेयर और इयो स्काई का WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच बुक किया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now