WWE न्यूज़: अगले हफ्ते SmackDown में अंडरटेकर की वापसी ज्यादा धमाकेदार नहीं होगी

अंडरटेकर अपने पुराने समय के दौरान
अंडरटेकर अपने पुराने समय के दौरान

वर्तमान समय में अंडरटेकर का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। बहुत से फैंस का यह मानना है कि उन्हें अब रेसलिंग से संन्यास ले लेना चाहिए लेकिन द डेडमैन जब भी रिंग में एंट्री करते है तो उन्हें फैंस से अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है।

WWE ने कुछ समय पहले बड़ा एलान किया था। अंडरटेकर अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड का हिस्सा होंगे और इस टीवी शो का आयोजन मैडिसन स्क्वॉयर गॉर्डन में होगा। कंपनी मैडिसन स्क्वॉयर गॉर्डन में काफी समय बाद रॉ और स्मैकडाउन शो का आयोजन कर रही और इसलिए वह इन शो के एपिसोड को यादगार बनाने चाहती हैं। इसके लिए कंपनी कई दिग्गज रेसलर को इन एपिसोड का हिस्सा बना रही है। जिनमें से एक स्टोन कोल्ड भी और जो रॉ में दिखाई देंगे। जबकि अंडरटेकर स्मैकडाउन का हिस्सा होंगे।

यह भी पढ़े: क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद रोमन रेंस का मुकाबला पूर्व चैंपियन से होगा?

स्टोन कोल्ड रॉ के एपिसोड में सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होने वाले कॉन्ट्रैक्ट साइन के सैगमेंट में दिखाई देंगे लेकिन अंडरटेकर इस शो में क्या करेंगे इस बारे में अबतक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रेसलिंग ऑब्जर्वर वेबसाइट के डेव मेल्टजर की रिपोर्ट के अनुसार अंडरटेकर की वापसी इस शो में किसी मैच के लिए नहीं है।

youtube-cover

इस साल जून महीने में WWE द्वारा आयोजित सुपर शोडाउन पीपीवी के मेन इवेंट में अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के बीच में मैच हुआ था। यह एक ड्रीम मैच था और इस मैच का फैंस काफी बेसब्री इंतजार कर रहे थे। लेकिन इस मैच में इन सुपरस्टार का प्रदर्शन बहुत ही ख़राब था। इस पीपीवी के के बाद उन्होंने कुछ समय तक कोई मैच नहीं लड़ा। इस पीपीवी के कुछ समय बाद उन्होंने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में रोमन रेंस के साथ टैग टीम बनाकर ड्रू मैकइंटायर और शेन मैकमैहन का सामना किया था और यह मैच पहले वाले मैच की तुलना में अच्छा था।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

App download animated image Get the free App now