WWE दिग्गज रोमन रेंस का बड़ा खुलासा, बताया बॉलीवुड फिल्मों में हीरो या विलन में से कौन सा किरदार निभाना चाहते हैं

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के दुनिया में करोड़ों फैंस मौजूद हैं और भारतीय प्रो रेसलिंग फैंस से भी उन्हें हमेशा खूब प्यार मिलता आया है। रेंस फिलहाल WWE में चाहे विलन का किरदार निभा रहे हों, इसके बावजूद फैंस का उनके प्रति प्यार कम नहीं हुआ है।

WWE को दिए एक हालिया इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें कभी बॉलीवुड फिल्म में काम करने का मौका मिला तो वो हीरो का किरदार निभाना चाहेंगे या विलन का। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने हीरो और विलन दोनों का किरदार निभाने की इच्छा जताई।

रोमन रेंस ने कहा, "मेरी जो अभी स्थिति है, उसे देखते हुए मुझे डार्क कैरेक्टर को निभाने में ज्यादा मजा आएगा। लेकिन चीजें अगर 'हेड ऑफ द टेबल' के अनुसार हुईं, तो मैं जरूर स्क्रिप्ट पर भी नजर डालूंगा। किसी तरह अगर हम ऐसी कहानी बना पाए जिसमें हीरो भी मैं रहूं और विलन भी, तो मुझे उस किरदार को निभाने में ज्यादा आनंद आएगा।"

youtube-cover

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा Hell in a Cell मैच जीते हैं

WWE के भारत दौरे पर रोमन रेंस पहले भी भारत आ चुके हैं

रोमन रेंस पहली बार WWE के 2016 टूर पर भारत आए थे, उस समय वो WWE चैंपियन हुआ करते थे। टूर के दोनों दिन उनके मैच हुए, पहले दिन उन्होंने दिग्गज सुपरस्टार बिग शो के खिलाफ और दूसरे दिन रुसेव को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया था।

उससे अगले साल यानी 2017 के दिसंबर महीने में रोमन रेंस एक बार फिर भारत आए, उस समय वो WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हुआ करते थे। इस बार उन्होंने डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर सिजेरो, शेमस और समोआ जो की टीम का सामना किया, जिसमें उन्हें जीत मिली थी।

ये भी पढ़ें: सैथ रॉलिंस से जुड़ी 5 बातें जो आपने कभी नहीं सुनी होंगी

इस बात में कोई संदेह नहीं कि बॉलीवुड फिल्म में फैंस उन्हें अपने हीरो के रूप में ज्यादा पसंद करेंगे। खैर फिलहाल वो अपनी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करने पर ध्यान दे रहे हैं और इस बीच जिमी उसो ने भी उनकी मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें बुरी तरह हराने पर रोमन रेंस को फैंस से काफी नफरत मिलेगी

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

App download animated image Get the free App now