5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा Hell in a Cell मैच जीते हैं

WWE
WWE

WWE का अगला पीपीवी हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) रहने वाला है। इस इवेंट में कई जबरदस्त मैच देखने को मिलते हैं। इस पीपीवी में सिंगल्स और चैंपियनशिप मैचों के अलावा Hell in a Cell मैचों का आयोजन किया जाता है। Hell in a Cell पीपीवी की शुरुआत 2009 से देखने को मिली थी।

इसके बावजूद Hell in a Cell मैचों का आयोजन कई सालों से देखने को मिल रहा था। 1997 में पहली बार इस तरह का मैच बुक किया गया था और इसके बाद से ही WWE में समय-समय पर मैच का आयोजन किया जाता है। Hell in a Cell मैच में ढेरों सुपरस्टार्स हिस्सा ले चुके हैं। इस दौरान काफी कम सुपरस्टार्स जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब रोमन रेंस ने अपने से साइज में बड़े और ताकतवर WWE सुपरस्टार्स को हराया

WWE में कई सुपरस्टार्स ऐसे भी रहे हैं जो इस तरह के कई मैचों में हिस्सा ले चुके हैं। इस दौरान कुछ सुपरस्टार्स ने सबसे ज्यादा Hell in a Cell मैच जीते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात वाले हैं जो सबसे ज्यादा Hell in a Cell मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं।

5- Hell in a Cell मैच में WWE दिग्गज रोमन रेंस (3 जीत)

रोमन रेंस ने Hell in a Cell मैचों में जबरदस्त काम किया है। दरअसल, द ट्राईबल चीफ का इस तरह के मैच में शानदार रिकॉर्ड है। रोमन रेंस ने 4 बार इस तरह के मैच में हिस्सा लिया है। वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियन इसमें से 3 मैचों में जीत दर्ज कर चुके हैं। इसके अलावा उनका एक मैच नो कांटेस्ट में खत्म हुआ है।

ये भी पढ़ें;- 4 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने डेब्यू के कुछ महीनों बाद WWE चैंपियनशिप जीती

रोमन रेंस ने Hell in a Cell के अंदर ब्रे वायट का सामना 2015 में किया था। इसके अलावा 2016 में रुसेव और रोमन रेंस का मुकाबला आयोजित किया गया था। रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के Hell in a Cell मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था जबकि अंतिम बार उनका सामना जे उसो से हुआ था और यहां उनकी जीत हुई थी।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

4- शॉन माइकल्स (3 जीत)

शॉन माइकल्स WWE के सबसे बड़े दिग्गज माने जाएंगे। उन्होंने अपने रेसलिंग स्टाइल और जबरदस्त कैरेक्टर की वजह से काफी नाम कमाया था। इस दिग्गज ने Hell in a Cell मैचों में शानदार काम किया है। दरअसल, शॉन माइकल्स ने 4 बार इस तरह के मुकाबले में हिस्सा लिया था और उन्हें 3 बार जीत मिली।

साथ ही एक बार उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा था। इस दिग्गज ने WWE इतिहास के सबसे पहले Hell in a Cell मैच में द अंडरटेकर को पराजित किया था। उन्हें दो मौकों पर DX के साथ Hell in a Cell टैग टीम मैच में जीत मिली थी। इसके अलावा माइकल्स की ट्रिपल एच के खिलाफ हार हुई थी।

3- रैंडी ऑर्टन (5 जीत)

रैंडी ऑर्टन का रिकॉर्ड Hell in a Cell मैचों में रोचक रहा है। इस दिग्गज ने 8 बार इस तरह के मैचों में हिस्सा लिया है। इस दौरान रैंडी ऑर्टन ने 5 बार Hell in a Cell मैच जीते हैं और 3 मैचों में उनकी हार हुई थी। उन्होंने अपना पहला Hell in a Cell मैच हारा था। इसके बावजूद बाद में उन्होंने रिकॉर्ड में सुधार किया।

रैंडी ऑर्टन ने इस तरह के मुकाबले में जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। इसके अलावा द वाईपर ने शेमस, डेनियल ब्रायन, जैफ हार्डी और ड्रू मैकइंटायर को हराया था। पिछले साल Hell in a Cell में ड्रू मैकइंटायर को हराकर वो नए WWE चैंपियन बने थे। उनका ये मैच शानदार था।

2- ट्रिपल एच

ट्रिपल एच ने Hell in a Cell मैचों में जबरदस्त काम किया है। दरअसल, वो कई बार इस तरह के मैचों में हिस्सा ले चुके हैं। द गेम ने 9 Hell in a Cell मैचों में हिस्सा लिया है और वो 6 बार जीत चुके हैं। उन्होंने 3 मैच हारे भी थे। इसके बावजूद ट्रिपल एच के Hell in a Cell के अंदर कई यादगार मैच भी हो चुके हैं।

इस दिग्गज ने सैल के अंदर कैक्टस जैक, क्रिस जैरिको, केविन नैश और शॉन माइकल्स को सिंगल्स मैच में हराया है। इसके साथ ही ट्रिपल एच ने शॉन माइकल्स के साथ मिलकर दो Hell in a Cell टैग टीम मैचों में द लेगेसी और शेन मैकमैहन-मिस्टर मैकमैहन को भी पराजित किया था। वो इस मैच में अपना नाम बनाने में सफल रहे हैं।

1- द अंडरटेकर

द अंडरटेकर को Hell in a Cell मैच के इतिहास का सबसे शानदार सुपरस्टार कहा जा सकता है। इस दिग्गज ने WWE इतिहास का सबसे पहला Hell in a Cell मैच लड़ा था। दिग्गज ने अबतक 14 बार इस तरह के मैच में हिस्सा लिया है। इस दौरान वो 8 मैच जीत चुके हैं और 6 बार उनकी हार हुई।

ये दिग्गज Hell in a Cell मैच में मैनकाइंड, बिग बॉस मैन, रैंडी ऑर्टन, ऐज, सीएम पंक, ट्रिपल एच और सीएम पंक को हरा चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने स्टीव ऑस्टिन के साथ 1998 में टैग टीम Hell in a Cell मैच में भी जीत दर्ज की थी। देखकर लगता नहीं कि कोई भी सुपरस्टार द डेडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगा।

ये भी पढ़ें:- 4 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में जबरदस्त सफलता मिल सकती है

Quick Links