WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। WWE में रहते हुए कई सारे सुपरस्टार्स को जबरदस्त सफलता पाने का मौका मिला है। खैर, कुछ सालों पहले ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) की शुरुआत देखने को मिली थी। इसके बाद से कई सारे WWE सुपरस्टार्स ने अपनी खराब बुकिंग से तंग आकर WWE को छोड़ा और AEW में कदम रखा। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell में दिग्गजों के बीच हुआ था ऐतिहासिक मैच, WWE में दो फेमस सुपरस्टार्स ने रचा था इतिहासइस दौरान कई सुपरस्टार्स ने जबरदस्त सफलता हासिल की वहीं कुछ बड़ा नाम बनाने में असफल रहे। कंपनी के अंदर मौजूदा समय में कुछ सुपरस्टार्स काफी नाम कमा सकते हैं। इसके बावजूद WWE द्वारा उन्हें खराब बुकिंग का सामना करना पड़ रहा है। अगर ये 4 WWE सुपरस्टार्स AEW का हिस्सा होते तो शायद उन्हें सफलता मिलती।4- WWE सुपरस्टार इलायस View this post on Instagram A post shared by Elias (@iameliaswwe)इलायस को सही तरह से पुश नहीं दिया गया है। इस सुपरस्टार के पास जबरदस्त टैलेंट है। खैर, इलायस को हमेशा ही WWE के द्वारा स्क्रीन टाइम मिला है। इसके बावजूद वो कभी भी बड़ी चैंपियनशिप जीतने में सफल नहीं रहे हैं। इलायस के पास एक अनोखा कैरेक्टर है और फैंस की ओर से इस सुपरस्टार को बेहतर रिएक्शन मिलता आ रहा है।ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell में दो भाइयों के बीच हुआ था खतरनाक चैंपियनशिप मैच, WWE दिग्गज की धोखे से हुई थी चौंकाने वाली हारइसके बावजूद इलायस को WWE की मैनेजमेंट द्वारा पुश नहीं दिया जा रहा है। देखा जाए तो अगर इलायस मौजूदा समय में AEW का हिस्सा होते तो उन्हें शानदार सफलता मिलती। वो इस गिमिक के साथ ऑल एलीट रेसलिंग में सभी का ध्यान खींचने में सफल रहते। इसके अलावा इलायस के पास शानदार रेसलिंग स्किल्स भी मौजूद है। खैर, उम्मीद रहेगी कि WWE में रहते हुए इस सुपरस्टार को भविष्य में जरूर ही सफलता मिलेगी।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!