ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक माने जाते हैं। इस सुपरस्टार ने 2002 में अपना डेब्यू किया था और वो कुछ ही महीनों में टॉप स्टार बन गए थे। इस दौरान उन्होंने WWE चैंपियनशिप भी जीत ली थी। लैसनर अपने करियर के शुरुआती समय से ही टॉप पर रहे थे। इसके बावजूद 2004 में उन्होंने WWE छोड़ने का निर्णय लिया था।
इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने 2012 में अपनी वापसी की थी। इस दौरान वो पहले से ज्यादा खतरनाक हो गए थे। वो WrestleMania में द अंडरटेकर की स्ट्रीक तोड़ने में सफल रहे हैं। इसके अलावा वो Royal Rumble, King of the Ring और Money in the Bank जैसे बड़े मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं।
ये भी पढ़ें;- 3 कारण क्यों जॉन सीना को फैंस की वापसी के बाद WWE में नजर आना चाहिए
लैसनर अपने WWE करियर को कई तरीकों से खास बनाने में सफल रहे हैं। इसके बावजूद द बीस्ट WWE में कई चीज़ें हासिल नहीं कर पाए हैं और अब शायद ही वो इन चीज़ों में सफलता हासिल कर पाएंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 चीज़ों के बारे में बात करेंगे जो ब्रॉक लैसनर अपने WWE करियर में अभी हासिल नहीं कर पाएंगे।
4- ब्रॉक लैसनर अपने WWE करियर में टैग टीम टाइटल्स नहीं जीत पाएंगे
ब्रॉक लैसनर ने WWE में ढेरों सिंगल्स टाइटल्स जीते हैं। इसके बावजूद उन्हें कभी भी टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का मौका नहीं मिला है। लैसनर ने अपने WWE करियर में चुनिंदा टैग टीम मैच लड़े हैं। उनके ये सारे ही मुकाबले शुरुआती करियर में आए थे। 2012 में वापसी के बाद से लैसनर ने एक भी टैग टीम मैच नहीं लड़ा है।
ये भी पढ़ें:- 3 फेमस WWE कपल्स जिनकी शादी हो चुकी है और 2 जिनकी अभी सिर्फ सगाई हुई है
वो अपने WWE करियर के अंतिम समय में प्रवेश कर चुके हैं। ऐसे में अब नहीं लगता कि वो किसी भी सुपरस्टार के साथ टैग टीम बनाने का निर्णय लेंगे और फिर टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा करेंगे। ऐसे में मानकर चल सकते हैं कि ब्रॉक लैसनर अब WWE में कभी भी टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीत पाएंगे।
3- लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच
ब्रॉक लैसनर अपने WWE करियर में कभी भी लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच नहीं लड़ पाए हैं। इस दिग्गज को कभी भी इस तरह के मुकाबले में हिस्सा लेने का मौका नहीं दिया गया। लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में अगर कोई सुपरस्टार रेफरी के 10 सेकंड के काउंट तक खड़ा नहीं होता है तो वो सुपरस्टार मैच हार जाता है।
WWE इतिहास में कई जबरदस्त लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच देखने को मिल चुके हैं। इस दौरान लगभग हर एक दिग्गज सुपरस्टार ने इस तरह के मुकाबले में हिस्सा लिया है। खैर, द बीस्ट को कभी भी मौका नहीं मिला। लैसनर ने पिछले कुछ सालों में स्टीप्यूलेशन मैच लड़ना कम कर दिए हैं। ऐसे में शायद अब वो इस तरह के मुकाबलों से दूर रहने का निर्णय ले सकते हैं।
2- इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतना
ब्रॉक लैसनर अपने करियर के शुरुआती समय से ही जबरदस्त काम करते आ रहे थे। इस वजह से उन्हें WWE ने धीरे-धीरे टॉप स्टार बनाने के बजाय सीधा बड़ा पुश दे दिया। इसके चलते WWE ने कभी भी लैसनर को मिड-कार्ड चैंपियन बनाने का विचार नहीं बनाया। खैर, इस दिग्गज ने अपने करियर में दो मौकों पर आईसी टाइटल मैचों में हिस्सा लिया था।
द बीस्ट ने 2002 में रॉब वैन डैम का सामना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए किया था। इसके बावजूद लैसनर को दोनों ही मौकों पर DQ की मदद से जीत मिली। साथ ही आरवीडी ने अपने टाइटल को रिटेन कर लिया। मौजूदा समय में लैसनर का कद और भी बढ़ चुका है। ऐसे में उन्हें शायद ही अब मिड-कार्ड चैंपियन बनाया जाएगा।
1- Elimination Chamber मैच लड़ना
ब्रॉक लैसनर ने अपने WWE करियर में कभी भी Elimination Chamber मैच नहीं लड़ा है। कई सारे फैंस के लिए ये बड़ा शॉक रहेगा। इस सुपरस्टार को स्टील केज और Hell in a Cell मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करने का मौका मिला चुका है। इस दौरान लैसनर ने कई बड़ी जीत भी दर्ज की है।
इसके बावजूद ब्रॉक लैसनर को अबतक Elimination Chamber मैच में हिस्सा लेने का मौका नहीं दिया गया है। लैसनर अब अपने मैचों की संख्या और समय कम कर चुके हैं। Elimination Chamber मैच अमूमन काफी लंबे रहते हैं। इसके चलते WWE शायद ही ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेशन चैंबर मैच लड़ने का मौका देगा।
ये भी पढ़ें;- 4 सुपरस्टार्स जो WWE में टॉप स्टार बन सकते थे लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया गया