WWE में सफलता हासिल करना काफी मुश्किल है। WWE में अबतक ढेरों सुपरस्टार्स काम कर चुके हैं। इसके बावजूद काफी कम सुपरस्टार्स सफलता प्राप्त करने में सक्षम रहे हैं। WWE में आने के लिए रेसलर्स को सालों तक मेहनत करनी पड़ती हैं। इसके बाद उन्हें मेन रोस्टर पर काम करने का मौका दिया जाता है।WWE में कई सारे टाइटल्स मौजूद रहते हैं। इसके बावजूद WWE चैंपियनशिप जीतने का महत्व सबसे ज्यादा है। अबतक कंपनी में कई सुपरस्टार्स ने इस टाइटल पर कब्जा किया है। इसके बावजूद कुछ सुपरस्टार्स को अपने डेब्यू के बाद फेमस होने और चैंपियन बनने में सालों की मेहनत लग गई। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर ने Hell In a Cell मैच में की थी चौंकाने वाली वापसी, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का किया था बहुत ही बुरा हालइस दौरान कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें अपने डेब्यू के कुछ महीनों बाद मेWWE चैंपियन बनने का मौका मिल गया। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 दिग्गज सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें अपने डेब्यू के कुछ महीनों बाद ही चैंपियन बना दिया गया था।4- WWE दिग्गज केन View this post on Instagram A post shared by Kane/Glenn T Jacobs (@kane.wwe.official)केन ने WWE में अक्टूबर 1997 में डेब्यू किया था। इस दौरान उनकी अंडरटेकर के साथ दुश्मनी देखने को मिली थी। बाद में वो अंडरटेकर के साथ आ गए थे। कुछ समय तक दोनों भाई साथ दिखाई दिए लेकिन फिर द मॉन्स्टर ने अंडरटेकर को धोखा दे दिया। केन और अंडरटेकर की एक बार फिर दुश्मनी देखने को मिली।ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच WWE SummerSlam में हुआ था खतरनाक मैच, द बीस्ट ने सीना को घायल करते हुए जीती थी चैंपियनशिपइस स्टोरीलाइन के बाद केन ने कुछ मैच लड़े। इसके बाद उन्होंने अपने भाई अंडरटेकर को सिंगल्स मैच में हराकर WWE टाइटल मैच पाया। King of the Ring पीपीवी में उनका स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ टाइटल मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में केन को मैनकाइंड और द अंडरटेकर की इंटरफेरेंस की वजह से जीत मिली। अपने डेब्यू के कुछ महीने बाद केन अचानक से टॉप स्टार बन गए थे और WWE टाइटल जीत लिया था।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!